WWE के लिए साल 2020 बिल्कुल भी अच्छा नहीं गुजरा था। COVID-19 के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से कंपनी को अपने बजट में भारी कटौती करनी पड़ी और कई बड़े सुपरस्टार्स को रिलीज़ भी करना पड़ा। वहीं क्लोज़्ड़ डोर इवेंट में काफी रेसलर्स के लिए अच्छा परफॉर्म कर पाना मुश्किल हो रहा था।इसके बावजूद कुछ रेसलर्स उभर कर सामने आए, जिन्होंने एरीना में लाइव क्राउड की गैरमौजूदगी में भी शानदार प्रदर्शन कर लोगों को प्रभावित किया। समय बीता और उनमें से कुछ सुपरस्टार्स का पुश 2021 में भी जारी रहा और कुछ तो इस साल चैंपियन भी बने। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में, जिन्हें WWE ने 2021 में सबसे ज्यादा पुश दिया है।WWE सुपरस्टार रिडलDavid Glynn@TheReddWolfRiddle has had a great 2021 so far-Won the US Championship at Elimination Chamber -Beat McIntyre to Qualify for the Money in the Bank match -Beat Orton & AJ Styles clean -RK-Bro -Won the Raw tag team championships at SummerSlam #WWE #WWERaw11:22 AM · Aug 29, 2021Riddle has had a great 2021 so far-Won the US Championship at Elimination Chamber -Beat McIntyre to Qualify for the Money in the Bank match -Beat Orton & AJ Styles clean -RK-Bro -Won the Raw tag team championships at SummerSlam #WWE #WWERaw https://t.co/0KmyvPPejkरिडल ने साल 2020 में जून के महीने में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया। उन्हें मेन रोस्टर में आते ही आईसी टाइटल शॉट मिला, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाए। उस समय चाहे टाइटल उनके हाथ ना लगा हो, मगर WWE ने उन्हें बहुत बड़ा पुश देने के संकेत जरूर दिए थे।2020 के अंत तक उन्हें जॉन मॉरिसन, जैफ हार्डी और शेमस जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स पर जीत मिल चुकी थी। वहीं साल के अंतिम समय में उनकी उस समय के WWE यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले के साथ दुश्मनी शुरू हुई, जिन्हें Elimination Chamber 2021 पीपीवी में हराकर रिडल अपने करियर में पहली बार यूएस चैंपियन बने।कुछ मौकों पर अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड करने के बाद WrestleMania 37 में शेमस के हाथों अपना टाइटल हार बैठे। WrestleMania के बाद उन्होंने रैंडी ऑर्टन के साथ टीम (RK-Bro) बनाई, जो SummerSlam 2021 में एजे स्टाइल्स और ओमोस की टीम को हराकर Raw टैग टीम चैंपियन बनी।WWE@WWE#RKBro were in sync on #WWERaw @RandyOrton @SuperKingofBros5:30 AM · Dec 3, 20211208136#RKBro were in sync on #WWERaw @RandyOrton @SuperKingofBros https://t.co/MaS2FvnCszऑर्टन का साथ मिलने से रिडल को ज्यादा फेम मिलना शुरू हुआ है। चूंकि ऑर्टन और रिडल सिंगल्स सुपरस्टार रहे हैं, इसलिए भविष्य में इनकी टीम का टूटना भी निश्चित है। खैर ने इस साल 2 टाइटल्स जीते हैं, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रिडल को कितने बड़ा पुश मिल रहा है।