Stars Should Win Championship WrestleMania 41: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में कई रेसलर्स टाइटल के लिए चैलेंज करने वाले हैं। एक तरफ जहां शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन से उनका टाइटल जीतने का प्रयास करने वाली हैं, तो वहीं कई और रेसलर्स भी चैंपियन बनने का प्रयास करेंगे। इसको ध्यान में रखते हुए आइए जानते हैं कि कौन से हैं वह चार सुपरस्टार्स सुपरस्टार्स जिन्हें हर हाल में WWE WrestleMania 41 में चैंपियनशिप जीतना चाहिए।
#4 डॉमिनिक मिस्टीरियो को WWE WrestleMania 41 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनना चाहिए
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर के लिए WrestleMania 41 में एक बड़ी चुनौती है। वह पेंटा, फिन बैलर और डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। वैसे तो ब्रॉन इतने शक्तिशाली हैं, कि वह अकेले ही सबको धराशाई कर दें, लेकिन जब उनका सामना एक साथ तीन सुपरस्टार्स से होगा, तो स्थिति थोड़ी बदल जाएगी। ऐसे में डॉमिनिक का जीतना सही रहेगा क्योंकि पेंटा अभी बेहद नए हैं, जबकि फिन के जीतने से किसी को फायदा नहीं होगा।
#3 जॉन सीना को WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतनी चाहिए
जॉन सीना WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। इस साल Elimination Chamber मैच जीतने के बाद हील बने जॉन के लिए यह मुकाबला बेहद खास है। यह उनका आखिरी मौका है, जब वह साल के सबसे बड़े शो में नजर आएंगे। ऐसे में वह इस दौरान 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रचना चाहते होंगे। वैसे भी अगर उन्होंने 21 साल बाद अपनी आत्मा बेची है तो उन्हें इससे कुछ तो फायदा होना ही चाहिए।
#2 जेकब फाटू को WrestleMania 41 में नया यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनना चाहिए
जेकब फाटू ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर एलए नाइट के खिलाफ WrestleMania 41 में एक यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल मैच पाया है। यह पहला मौका है जब जून 2024 में WWE का हिस्सा बने जेकब किसी सिंगल्स टाइटल मैच का हिस्सा होंगे। वह पल चूंकि साल के सबसे बड़े शो में होने वाला है, तो इस दौरान तो जेकब को हर हाल में जीत मिलनी चाहिए। आखिरकार द समोअन वेयरवुल्फ के पास वह ताकत है कि वह सिंगल्स रेसलर के तौर पर काम कर सकें।
#1 जे उसो को WrestleMania 41 में नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनते देखना WWE फैंस को पसंद आएगा
जे उसो के लिए वह पल खास था, जब उन्होंने इस साल का Royal Rumble मैच जीता था। उन्होंने उसके बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को चैलेंज किया था। वहीं गुंथर ने कुछ सप्ताह पहले जे के भाई को लहूलुहान करके स्टोरी को और मजेदार बना दिया था। अब ऐसे में पूर्व टैग टीम चैंपियन के पास ना सिर्फ फैंस का सपोर्ट है, बल्कि उनके पास एक खास मकसद भी है। इसके चलते अगर वह WrestleMania 41 में गुंथर को हराकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन जाते हैं तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।