Superstars Who Can Destroy Jacob Fatu And Bronson Reed: पिछले कुछ महीनों में WWE में एक खतरनाक मॉन्स्टर के तौर पर ब्रॉन्सन रीड उभर कर आए हैं। उनकी ताकत से पार पाना हर किसी के लिए काफी मुश्किल हो रहा है। बड़ी बात ये है कि वो सोलो सिकोआ की नई ब्लडलाइन में शामिल हो गए हैं। वहां पर पहले से जेकब फाटू (Jacob Fatu) मौजूद हैं। उनका जलवा आप सभी देख चुके हैं। रोस्टर में नज़र डाली जाए तो ये दोनों सुपरस्टार्स इस समय छाए हुए हैं। सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि कौन से ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो इनसे निपट सकते हैं। यहां हम उन चार स्टार्स की बात करेंगे जो ब्रॉन्सन रीड और जेकब फाटू को अपने दम पर अकेले धराशाई कर सकते हैं।#4 ओमोस WWE में वापसी कर जेकब फाटू और ब्रॉन्सन रीड से टक्कर ले सकते हैंओमोस कई महीनों से WWE टीवी से दूर हैं। 5 अप्रैल, 2024 के बाद से वो नज़र नहींं आए हैं। ओमोस में काबिलियत है कि वो ब्रॉन्सन रीड और जेकब फाटू को सबक सिखा सकते हैं। वो 7 फुट 3 इंच के जायंट हैं। उनका शरीर विशालकाय है। वो फाटू और रीड को देखकर बिल्कुल भी भयभीत नहीं होंगे। अगर पूर्व चैंपियन वापसी कर इनसे टक्कर लेते हैं तो फिर मजा आ जाएगा। रीड और फाटू के चेहरे के हाव-भाव बदल सकते हैं।#3 WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन के पास है खूब ताकतWWE SummerSlam 2024 के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉन्सन रीड की शानदार राइवलरी रही थी, जिसका समापन लास्ट मॉन्स्टर स्टैंडिंग मैच से हुआ था। सैथ रॉलिंस की दखलअंदाजी से स्ट्रोमैन ने जीत हासिल की थी। स्ट्रोमैन बहुत जल्दी एक्शन में लौटने के लिए तैयार हैं। वो रीड के साथ दोबारा फ्यूड शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा वो जेकब फाटू से भी टक्कर ले सकते हैं। स्ट्रोमैन अपने अनुभव और मजबूत शरीर से दोनों का हाल बेहाल कर सकते हैं।#2 WWE रिंग में कब होगी ब्रॉक लैसनर की वापसी? View this post on Instagram Instagram PostSummerSlam 2023 में कोडी रोड्स के खिलाफ हार के बाद से अभी तक WWE टीवी पर ब्रॉक लैसनर की वापसी नहीं हुई है। लैसनर रिंग में क्या कर सकते हैं वो आप सभी जानते हैं। जब भी ताकतवर रेसलर्स की लिस्ट सामने आती है तो उसमें द बीस्ट का नाम जरूर होता है। इस साल जून में नई ब्लडलाइन ने पॉल हेमन के ऊपर अटैक किया था। पॉल के अनुरोध पर अब लैसनर वापसी कर जेकब फाटू और ब्रॉन्सन रीड को धूल चटा सकते हैं।#1 WWE मेन रोस्टर में जल्द आ सकते हैं ओबा फेमीओबा फेमी NXT में अपने काम से खूब वाहवाही लूट चुके हैं। 272 दिन तक वो नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन रह चुके हैं। बहुत जल्द उन्हें मेन रोस्टर से बुलावा आ सकता है। डेमियन प्रीस्ट ने हाल ही में भविष्यवाणी की थी कि फेमी मेन रोस्टर के मेगास्टार बनेंगे। 26 साल का ये रेसलर मेन रोस्टर में ब्रॉन्सन रीड और जेकब फाटू को टक्कर देकर तगड़ा इम्पैक्ट डाल सकता है। फेमी के पास वो ताकत है जिससे वो फाटू और रीड को धराशाई कर सकते हैं।