4 सुपरस्टार्स जिनकी साल 2025 में WWE रिंग में धमाकेदार वापसी हो सकती है

WWE
WWE रिंग में कब नज़र आएंगे द रॉक? (Photo: WWE.com)

Superstars Who Can Return Year 2025: 30 नवंबर, 2024 को WWE Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन होगा। इसके बाद 14 दिसंबर, 2024 को Saturday Night's Main Event होगा। 2025 की शुरूआत में 6 जनवरी, 2025 को नेटफ्लिक्स पर Raw का प्रीमियर होगा। इसमें बड़े रेसलर्स के शामिल होने की उम्मीदें लगाई जा रही हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो अगला साल WWE के लिए काफी रोमांचक रहने वाला है। कुछ स्टार्स की वापसी भी देखने को मिल सकती है। इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिनकी 2025 में वापसी देखने को मिल सकती है।

Ad

#4 जनवरी, 2025 में WWE रिंग में द रॉक की हो सकती है एंट्री

Ad

अक्टूबर, 2024 में हुए Bad Blood इवेंट में द रॉक ने वापसी कर सभी को चौंका दिया। उन्होंने रोमन रेंस, कोडी रोड्स और जिमी उसो को घूरकर देखा और चले गए। हैरान करने वाली बात ये है कि इसके बाद से वो अभी तक WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। ये क्लियर नहीं है कि रॉक अब कब वापसी करेंगे लेकिन उम्मीद है कि वो नेटफ्लिक्स पर होने वाले Raw प्रीमियर में दिखाई देंगे। कंपनी ने जरूर उनके लिए बड़ा प्लान बनाया होगा।

#3 WWE दिग्गज जॉन सीना नेटफ्लिक्स पर Raw प्रीमियर से अपने रिटायरमेंट टूर की शुरूआत करेंगे

Ad

साल 2025 की शुरूआत से जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर शुरू होगा। नेटफ्लिक्स पर होने वाले Raw प्रीमियर में वो एंट्री करेंगे। इसके बाद वो कुछ बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा भी बनेंगे। सीना को रिंग में देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं। रोस्टर में कुछ यंग स्टार्स के साथ उनका मुकाबला हो सकता है। उनकी वजह से कई लोगों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा। वैसे भी सीना के साथ रिंग शेयर करना हर किसी का सपना होता है।

#2 WWE रिंग में लंबे समय से बैकी लिंच नज़र नहीं आई हैं

youtube-cover
Ad

बैकी लिंच 1 जून, 2024 को WWE से चली गई थीं, जब उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया। लंबे समय से बैकी की वापसी नहीं हुई है। हाल ही में खबरें सामने आई थी कि WWE और उनके बीच नई डील के लिए बातचीत चल रही है। ऐसा लगता है कि वो 6 जनवरी, 2025 को नेटफ्लिक्स पर Raw प्रीमियर के दौरान वापसी करेंगी। अगर बैकी ने एंट्री की तो ये फैंस के लिए बहुत अच्छी खबर होगी। उन्हें देखकर सभी खुश हो जाएंगे।

#1 क्या WWE WrestleMania 41 से पहले जेड कार्गिल की वापसी हो पाएगी?

रिपोर्ट के मुताबिक वैध चोट लगने के कारण जेड कार्गिल काफी समय के लिए एक्शन से बाहर रहेंगी। पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में बैकस्टेज हमले के कारण उन्हें स्टोरीलाइन से बाहर कर दिया गया है। वो करीब तीन महीने से अधिक समय तक बाहर रह सकती हैं। उम्मीद है कि WrestleMania 41 से पहले वो वापसी कर लेंगी। ऐसा हुआ तो फिर विमेंस डिवीजन के लिए बहुत अच्छी बात होगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications