4 सुपरस्टार्स जो Roman Reigns को एलिमिनेट करके WWE Royal Rumble मैच जीत चुके हैं

WWE
WWE में इन स्टार्स ने रोमन रेंस को दिया बड़ा झटका (Photo: WWE.com)

Stars Who Won Royal Rumble Match Eliminating Roman Reigns: WWE Royal Rumble 2025 का आयोजन 1 फरवरी को होगा। कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया गया है। इसके अलावा मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच पर भी सभी की नज़रें टिकी होंगी। कहा जा रहा है कि रोमन रेंस (Roman Reigns) भी इस साल रंबल मैच का हिस्सा बन सकते हैं। रोमन का इस प्रीमियम लाइव इवेंट में इतिहास काफी तगड़ा रहा है। हालांकि, कई मौकों पर उन्हें करारी हार का सामना भी करना पड़ा है। इस आर्टिकल में हम उन चार सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिन्होंने अंत में रेंस को एलिमिनेट कर के मेंस Royal Rumble मैच जीता।

Ad

#4 साल 2014 में WWE दिग्गज बतिस्ता ने दिया था रोमन रेंस को झटका

youtube-cover
Ad

WWE Royal Rumble 2014 में रोमन रेंस सिंगल्स और टैग टीम मैच में शामिल नहीं थे। उन्होंने मेंस रॉयल रंबल मैच में एंट्री की थी। रेंस 15वें नंबर पर आए और अपने एक्शन से उन्होंने खूब वाहवाही लूटी। रेंस ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर मुकाबले में 12 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। सभी को लगा था कि वो विजेता बनेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। WWE दिग्गज बतिस्ता ने अंत में उन्हें एलिमिनेट कर रॉयल रंबल मैच जीत लिया था। करारी हार के बाद रोमन काफी निराश नज़र आए थे।

#3 साल 2017 के WWE Royal Rumble मैच के विजेता रैंडी ऑर्टन बने थे

youtube-cover
Ad

WWE Royal Rumble 2017 रोमन रेंस के लिए कुछ खास नहीं रहा था। रोमन को केविन ओवेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी। इसके बाद उन्होंने रॉयल रंबल मैच में 30वें नंबर पर एंट्री कर सभी को चौंका दिया था। रोमन ने रिंग में अपने दमदार प्रदर्शन से तीन सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया। हालांकि, अंत में रैंडी ऑर्टन ने उन्हें एलिमिनेट कर मुकाबला जीत लिया था। ऑर्टन ने मैच में 23वें नबंर पर एंट्री की थी।

#2 WWE Royal Rumble 2018 में भी कमाल नहीं कर पाए रोमन रेंस

youtube-cover
Ad

2018 में हुआ रॉयल रंबल मैच भी रोमन रेंस के लिए अच्छा नहीं रहा। रोमन ने 28वें नंबर पर एंट्री कर चार सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। लगा था कि अंत में वो ही विजेता बनेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। शिंस्के नाकामुरा ने उन्हें एलिमिनेट कर रंबल मैच में जीत हासिल की। एक बार फिर रेंस का सपना टूट गया था। नाकामुरा ने 14वें नंबर पर एंट्री कर मुकाबले में करीब 44 मिनट का समय व्यतीत किया था।

#1 WWE Royal Rumble 2020 में रोमन रेंस को नहीं मिली सफलता

youtube-cover

साल 2020 में हुए मेंस रॉयल रंबल मैच में ब्रॉक लैसनर ने तबाही मचाई थी। उन्होंने 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। मैच में रोमन रेंस भी 26वें नंबर पर आए। उन्होंने 2 स्टार्स को रिंग से बाहर का रास्ता दिखाया था। अंत में रेंस को ड्रू मैकइंटायर ने एलिमिनेट कर मुकाबला अपने नाम किया था। ड्रू मैच में करीब 34 और रोमन 16 मिनट तक रहे थे। हमेशा की तरह एक बार फिर रोमन के हाथ निराशा लगी थी।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications