WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2021 का आयोजन कुछ ही दिन दूर रह गया है, जिसके मैच कार्ड में अभी तक कुल 6 मुकाबलों को जगह मिली है। इस साल चैंपियन vs चैंपियन मैचों में रोमन रेंस (Roman Reigns), बैकी लिंच (Becky Lynch) और बिग ई (Big e) जैसे नामी सुपरस्टार्स फाइट करते हुए नजर आएंगे।मेंस और विमेंस टीम Raw vs टीम SmackDown मुकाबलों के अलावा मैच कार्ड में आईसी vs यूएस चैंपियन, Raw vs SmackDown विमेंस चैंपियन, यूनिवर्सल vs WWE चैंपियन और दोनों ब्रांड्स के टैग टीम चैंपियंस के मैच को भी शामिल किया गया है। मगर लोगों ने इस बार 5-ऑन-5 Survivor Series मैचों के प्रति काफी नाराजगी जाहिर की है।ये नाराजगी का एक बड़ा कारण यह है कि WWE ने खराब बुकिंग करते हुए कई सुपरस्टार्स को टीमों से बाहर निकाल कर दूसरे सुपरस्टार्स से उन्हें रिप्लेस किया है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में, जिन्हें Survivor Series 2021 से आखिरी समय पर बाहर कर दिया गया है।WWE दिग्गज रे मिस्टीरियोWWE@WWEIn the blink of an eye, @reymysterio is OFF of #TeamRaw at #SurvivorSeries, and replacing him ... is @austintheory1?!#WWERaw @ScrapDaddyAP9:33 AM · Nov 16, 2021617137In the blink of an eye, @reymysterio is OFF of #TeamRaw at #SurvivorSeries, and replacing him ... is @austintheory1?!#WWERaw @ScrapDaddyAP https://t.co/0WG8sj20eVइस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम रे मिस्टीरियो का है, जिन्हें Survivor Series 2021 के लिए टीम Raw में जगह दी गई थी। मगर इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट के बाद उनके लिए बहुत कुछ बदल चुका है। मेन इवेंट में उनका बॉबी लैश्ले से मैच हुआ, जिसमें शुरू से लेकर अंत रक बहुत तगड़ा एक्शन देखने को मिला लेकिन जीत लैश्ले के हाथ लगी।मैच के बाद एडम पीयर्स ने ऐलान किया कि रे मिस्टीरियो अब Survivor Series के लिए टीम Raw का हिस्सा नहीं होंगे। तभी ऑस्टिन थ्योरी ने बाहर आकर वहां मौजूद डॉमिनिक पर अटैक कर दिया। अगले ही पल पीयर्स ने घोषणा की कि थ्योरी रेड ब्रांड की टीम में रे मिस्टीरियो को रिप्लेस करेंगे।WWE@WWEOfficial indeed... 😔@ScrapDaddyAP removed @reymysterio from #TeamRAW this Sunday at #SurvivorSeries and welcomed @austintheory1 to the red brand's 5️⃣!#WWERaw9:32 AM · Nov 16, 2021854146Official indeed... 😔@ScrapDaddyAP removed @reymysterio from #TeamRAW this Sunday at #SurvivorSeries and welcomed @austintheory1 to the red brand's 5️⃣!#WWERaw https://t.co/c5DwIVGpHFWWE के इस फैसले के प्रति फैंस ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए यह भी कहा कि बेहतर होगा कि WWE इस साल Survivor Series का आयोजन ना करवाए तो ही बेहतर होगा क्योंकि इस पीपीवी की बुकिंग एकदम बकवास रही है।