WWE Royal Rumble साल में होने वाले सबसे दिलचस्प प्रो रेसलिंग इवेंट्स में से एक होता है। इसका महत्व इसलिए भी दोगुना हो जाता है क्योंकि इसके बाद रेसलमेनिया (WrestleMania) का बिल्ड-अप शुरू होता है। रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2022 में सभी Superstars ने अपना सर्वश्रेष्ठ देकर इस इवेंट को यादगार बनाने का प्रयास किया।मेंस और विमेंस रंबल मैचों के अलावा चैंपियनशिप और नॉन-टाइटल मैचों में भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। यहां से WrestleMania 38 का बिल्ड-अप शुरू होगा, इसलिए आने वाले महीनों में कुछ स्टोरीलाइंस को नया रूप और कुछ नई फ्यूड्स की शुरुआत भी हो सकती है।WrestleMania 38 को ध्यान में रखते हुए कई सुपरस्टार्स को Royal Rumble 2022 में मजबूत दिखाया गया, वहीं कुछ ऐसे भी रहे जिन्हें इस इवेंट से ज्यादा फायदा नहीं हुआ है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में, जिन्हें Royal Rumble 2022 में बहुत खराब तरीके से बुक किया गया।#)WWE सुपरस्टार बिग ईAmanda@MandaLHuberBig E deserves so much better. That’s it. That’s the tweet.10:32 AM · Jan 30, 2022198861789Big E deserves so much better. That’s it. That’s the tweet.आपको याद दिला दें कि साल 2022 में WWE के पहले प्रीमियम लाइव इवेंट में बिग ई, फैटल-5-वे मैच में WWE चैंपियनशिप को ब्रॉक लैसनर के हाथों हार गए थे। उस हार के बाद भी उनका मोमेंटम कमजोर नहीं पड़ा था, इसी शानदार लय के कारण उन्हें 2022 के मेंस Royal Rumble मैच में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था।खैर मेंस रंबल मैच का समय आया, जिसमें बिग ई ने नंबर-26 पर एंट्री ली। उन्होंने आते ही रिंग में बवाल मचा दिया, लेकिन कुछ समय बाद ही वो कमजोर पड़ने लगे थे। उन्हें रैंडी ऑर्टन और रिडल के हाथों एलिमिनेट होना पड़ा और सबसे खराब बात यह रही कि रिंग में वो 7 मिनट भी नहीं टिक पाए।Andrew@bigtimeESTBianca and Big E were robbed. #RoyalRumble10:28 AM · Jan 30, 202233257Bianca and Big E were robbed. #RoyalRumble https://t.co/3uTj3ShoIlबिग ई इस बीच एक भी एलिमिनेशन नहीं कर पाए, जो दर्शाता है कि कंपनी ने उन्हें इस मैच के लिए बहुत खराब तरीके से बुक किया। इस समय बिग ई और कोफी किंग्सटन, द न्यू डे की लीगेसी को आगे बढ़ा रहे हैं, मगर Royal Rumble 2022 के खराब प्रदर्शन के बाद ये कहना भी गलत नहीं होगा कि बिग ई के कैरेक्टर को एक नए सिरे से आगे बढ़ाने की जरूरत है।