WWE के अगले पीपीवी Hell in a Cell के लिए स्टेज तैयार हो चुका है। अब से कुछ ही घंटों बाद शुरू होने जा रहे हैं Hell in a Cell पीपीवी में फैंस एक से बढ़कर एक कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलेंगे।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?WWE ने इस पीपीवी के तैयारियां जोरों से शुरू कर दी हैं। फैंस के एरीना में न होने के बावजूद भी कंपनी इस शो को हिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। Hell in a Cell को WWE से सबसे खतरनाक पीपीवी में गिना जाता है। इस बार Hell in a Cell का 12वां संस्करण होगा। 2009 से इसे पे-पर-व्यू के रूप में आयोजित किया जा रहा है। WWE हमेशा से ही पीपीवी में चौंकाने वाली चीजें करती आई है जिससे शो का मज़ा दोगुना हो जाता है। ये चौंकाने वाली चीजें शो को हिट कराने में मदद करती है। ऐसे में फैंस को हैल इन ए सैल पीपीवी में भी कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिल सकती हैं।इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 4 चौंकाने वाली चीजों जो हैल इन ए सैल पीपीवी में देखने को मिल सकती हैं।4. WWE Hell in a Cell 2020 में एजे स्टाइल्स के बॉडीगार्ड सैल के दरवाजे तोड़ कर ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर पर हमला करेंगेTold you tonight was gonna be BIG... Welcome back to the #phenomenal era of Monday Night #WWERaw!! pic.twitter.com/uBsf7a1Zip— AJ Styles (@AJStylesOrg) October 20, 2020WWE के सबसे शानदार परफॉर्मर एजे स्टाइल्स हाल ही में हुए रॉ के एपिसोड में अपने बॉडीगार्ड जॉर्डन ओमाबेहिन के साथ नज़र आए थे। जॉर्डन ओमाबेहिन की कद काठी उन्हें बाकी सुपरस्टार से अलग बनाती है।हैल इन ए सैल में रैंडी ऑर्टन बनाम ड्रू मैकइंटायर के मुकाबले में कंपनी जॉर्डन ओमाबेहिन का दखल करवा सकती है और उन्हें सैल का दरवाजा तोड़ कर ऑर्टन और मैकइंटायर के ऊपर हमला करने के लिए बुक कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो जॉर्डन ओमाबेहिन की यह WWE में धमाकेदार शुरूआत होगी।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स के वजन (70 से 174 किलो तक): रोमन रेंस, बिग शो, ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने किलो के हैं ?