WWE में हाल ही में एक बार फिर अपने बजट में कटौती की है और इस बार बजट कट में 13 NXT सुपरस्टार्स को रिलीज किया गया है। इन रिलीज किये गए सुपरस्टार्स में ब्रोंसन रीड, बॉबी फिश जैसे प्रमुख NXT सुपरस्टार्स शामिल थे और इस लिस्ट में एक भारतीय सुपरस्टार जायंट जंजीर का भी नाम था। खबर है कि आने वाले समय में भी कई सुपरस्टार्स को रिलीज करने का फैसला किया जा सकता है और यह सुपरस्टार्स के लिए काफी बुरी खबर है।In all, WWE released-Bobby Fish-Bronson Reed-Jake Atlas-Ari Sterling-Kona Reeves -Leon Ruff-Stephon Smith-Tyler Rust-Zechariah Smith-Asher Hale-Giant Zanjeer-Mercedes Martinez.— Sean Ross Sapp of Fightful.com (@SeanRossSapp) August 7, 2021इसके अलावा NXT से इतनी बड़ी संख्या में सुपरस्टार्स के रिलीज होने की वजह से ब्लैक & गोल्ड ब्रांड में कुछ सुपरस्टार्स की जगह खाली जरूर हुई है। आपको बता दें, इस वक्त मेन रोस्टर में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनका ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है और उनका NXT में वापसी करना उन सुपरस्टार्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 टैलेंटेड WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें NXT में वापस भेजे जाने से उन्हें काफी फायदा हो सकता है।4- WWE सुपरस्टार सैमी जेनसैमी जेन एक टैलेंटेड इन-रिंग परफॉर्मर हैंसैमी जेन इस वक्त WWE SmackDown का हिस्सा हैं और फिन बैलर ने हाल ही में ब्लू ब्रांड में वापसी के बाद पहला मैच सैमी जेन के खिलाफ लड़ा था। एक रोमांचक मैच के बाद बैलर इस मैच में जेन को हराने में कामयाब रहे थे। आपको बता दें, सैमी जेन इस वक्त एक ऐसे कैरेक्टर मे हैं जिसमें वह WWE पर उनके खिलाफ षडयंत्र करने का आरोप लगाते हुए आए हैं।John Cena was a big fan of Sami Zayn’s match with Finn Balor at last night’s Supershow, according to Zayn. #JohnCena #SamiZayn #FinnBalor #WWE https://t.co/9ciX1Y7ojn pic.twitter.com/ydindfdPoy— 411 Wrestling (@411wrestling) August 8, 2021देखा जाए तो सैमी जेन लंबे समय से इस कैरेक्टर में हैं और इस दौरान उन्होंने फैंस का काफी मनोरंजन किया है। हालांकि, अब सैमी जेन को कुछ नया करने की जरूरत है और उन्हें WWE NXT में वापस भेजना शानदार फैसला साबित हो सकता है।सैमी जेन बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं और उनके NXT में वापसी से इस ब्रांड को काफी मजबूती मिलेगी। सैमी जेन ब्लैक & गोल्ड ब्रांड में अपने करियर के दौरान NXT चैंपियन रह चुके हैं और ब्लैक & गोल्ड ब्रांड में वापसी करने के बाद उनके पास एक बार फिर इस टाइटल को हासिल करने का मौका होगा।