The Rock: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) के कजिन द रॉक (The Rock) की वापसी की अटकलें काफी तेज हो चुकी हैं। रिपोर्ट्स की माने तो द रॉक रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 के जरिए WWE में अपनी वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि द रॉक रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में रोमन रेंस का सामना कर सकते हैं।यह कहना गलत नहीं होगा कि द रॉक की वापसी से WWE के शोज का रोमांच बढ़ने वाला है और इस वजह से कंपनी को अपने शोज की व्यूअरशिप बढ़ाने में भी मदद मिल सकती है। ऐसा लग रहा है कि द पीपुल्स चैंपियन की वापसी के बाद कुछ यादगार चीज़ें भी देखने को मिल सकती हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE में द रॉक की वापसी के बाद देखने को मिल सकती हैं।4- WWE में द रॉक की वापसी के बाद द ब्लडलाइन उनपर हमला करने की कोशिश कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postयह बात तो पक्की है कि द रॉक वापसी के बाद रोमन रेंस के साथ दुश्मनी की शुरूआत करने वाले हैं। बता दें, द रॉक इंटरव्यूज के दौरान रोमन रेंस की जगह खुद को असली हेड ऑफ द टेबल बता चुके हैं। यही कारण है कि रोमन रेंस को WWE में द रॉक का वापसी करना शायद ही पसंद आएगा।इस वजह से संभव है कि ट्राइबल चीफ बाकी द ब्लडलाइन मेंबर्स के साथ मिलकर द रॉक पर हमला करने की कोशिश कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो इस बात की संभावना ज्यादा है कि द रॉक को ड्रू मैकइंटायर, शेमस जैसे सुपरस्टार्स की मदद मिल सकती है और द रॉक खुद को द ब्लडलाइन के हमले से बचाने के बाद इस फैक्शन का बुरा हाल कर सकते हैं।3- रोमन रेंस WWE में द रॉक द्वारा उन्हें एकनॉलेज करने के लिए कह सकते हैंBLOODLINE ☝🏽 MAFIA NOT REAL ROMAN REIGNS@MafiaReigns1Acknowledge me🏼51Acknowledge me☝🏼 https://t.co/DDvTU4GK9nरोमन रेंस को यह बात काफी पसंद है कि लोग उन्हें एकनॉलेज करें। रोमन रेंस अक्सर WWE फैंस को उन्हें एकनॉलेज करने के लिए कहते रहते हैं। इसके अलावा बाकी द ब्लडलाइन मेंबर्स भी रोमन को एकनॉलेज कर चुके हैं। सोलो सिकोआ को भी मेन रोस्टर डेब्यू के बाद रोमन रेंस द्वारा ऑर्डर देने की वजह से उन्हें एकनॉलेज करना पड़ा था।देखा जाए तो द रॉक भी रोमन रेंस के परिवार का ही हिस्सा हैं। यही कारण है कि संभावना है कि द रॉक की वापसी के बाद रोमन रेंस WWE में रॉक द्वारा उन्हें एकनॉलेज करने के लिए कह सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि द रॉक WWE में रोमन रेंस को एकनॉलेज करने से इंकार कर सकते हैं।2- द रॉक WWE में रोमन रेंस के दोनों वर्ल्ड टाइटल्स को अलग करने में अहम भूमिका निभा सकते हैंWrestle Tracker@wrestletracker1So The Rock will Dethrone Roman Reigns #WWE #RomanReigns18434So The Rock will Dethrone Roman Reigns 😳#WWE #RomanReigns https://t.co/1wQgIBC4FZहालिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी Raw में कोई वर्ल्ड टाइटल नहीं होने से चिंतित है और रोमन रेंस से एक वर्ल्ड टाइटल वापस लेने पर विचार किया जा रहा है। संभव है कि WWE रोमन रेंस से एक वर्ल्ड टाइटल वापस लेने के लिए द रॉक का इस्तेमाल कर सकती है। द रॉक मौजूदा समय में ऐसे पोजिशन पर पहुंच चुके हैं जहां उनकी बातों को काफी वैल्यू दिया जाता है।संभव है कि द रॉक WWE में वापसी के बाद Raw में कोई वर्ल्ड टाइटल नहीं होने का जिक्र कर सकते हैं और कंपनी से इस समस्या को दूर करने के लिए कह सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो इस बात की संभावना है कि WWE रोमन रेंस से एक वर्ल्ड टाइटल वापस लेने का फैसला कर सकती है। हालांकि, रोमन रेंस को उनसे एक वर्ल्ड टाइटल वापस लिया जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा और इसके बाद द रॉक के साथ उनके हिंसक फिउड की शुरूआत हो सकती है।1- WWE में द रॉक की वापसी के बाद सोलो सिकोआ उन्हें जॉइन कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ WWE में द ब्लडलाइन के सबसे गंभीर मेंबर हैं और वो इस फैक्शन का हिस्सा बनने वाले सबसे नए सदस्य भी हैं। बता दें, सोलो सिकोआ अक्सर द ब्लडलाइन के सेलिब्रेशन में हिस्सा नहीं लेते हैं और इससे यह सवाल खड़ा होता है कि क्या वो द ब्लडलाइन का हिस्सा रहकर खुश हैं। देखा जाए तो द रॉक को WWE में वापसी के बाद द ब्लडलाइन का सामना करने के लिए बैकअप की जरूरत होगी।यही कारण है कि संभव है कि द रॉक WWE में वापसी के बाद सोलो सिकोआ को द ब्लडलाइन छोड़कर उन्हें जॉइन करने के लिए मना सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह बहुत बड़ा ट्विस्ट होगा और यह देखना रोचक होगा कि इस चीज़ को लेकर रोमन रेंस क्या प्रतिक्रिया देते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।