WWE दिग्गज The Rock के बारे में 4 बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए 

WWE
WWE दिग्गज The Rock के बारे में फैंस को यह बातें जरूर जाननी चाहिए

The Rock important facts: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) का आज जन्मदिन है। एक समय पर मुश्किलों से दो चार हुए द रॉक का करियर और जीवन आज बेहद खुशियों से भरा हुआ है। ये वो रेसलर हैं जिन्होंने एटीट्यूड एरा को बेहतर बनाने में अपना योगदान दिया और वो आज हॉलीवुड की फिल्मों में अपना योगदान दे रहे हैं।

Ad

द रॉक ने अपने जीवन में कई बदलाव देखे जिनमें रेसलिंग में आने के बाद उम्मीद के हिसाब की सफलता का ना मिलना शामिल है। इसके बाद इनके एक बदले हुए प्रोमो ने इन्हें रातों रात बेहद प्रसिद्ध कर दिया। आइए आपको द रॉक के जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताते हैं जो आपको जाननी चाहिए।

#4 WWE हॉल ऑफ फेमर द रॉक सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले रेसलर हैं

Ad

द रॉक वो रेसलर हैं जो आज भी फैंस के खासे प्रिय हैं। यही वजह है कि रेसलिंग जगत में ट्विटर पर इनके सबसे ज्यादा फॉलअर्स हैं और इंस्टाग्राम पर भी ये 397 मिलियन फॉलोवर्स के साथ एक बड़ा सोशल मीडिया फैन बेस रखते हैं। इन्होंने अपने काम से ये उपलब्धि पाई है और ये अपने काम को और बेहतर ही कर रहे हैं।

द रॉक हर पल खुद को फिट रखते हैं और अपने काम एवं व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी चीजों को इंस्टाग्राम एवं अन्य प्लैटफॉर्म्स पर साझा करते रहते हैं। इनके बात करने का तरीका हो या फैंस के साथ बात करने एवं मदद करने का तरीका, सबने इन्हें फैंस का प्रिय बनाया है और ये इसीलिए इतने प्रसिद्ध हैं।

#3 पूर्व WWE चैंपियन द रॉक का गरीबी में गुजरा बचपन

youtube-cover
Ad

हमने आपको आर्टिकल की शुरुआत में बताया था कि द रॉक ने बहुत बुरे दिन देखे हैं और ये बात उन्होंने खुद बताई है। वो एक समय पर एक फुटबाल लीग सीएफएल के लिए खेलना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उसके बाद द रॉक ने वो पल भी देखा जब उनके परिवार को घर से बेघर कर दिया गया था।

द रॉक ने बताया कि 23 से 24 साल की उम्र के बीच उनकी जेब में मात्र 5 डॉलर, और 1 डॉलर के दो नोट एवं कुछ सिक्के पड़े हुए थे। आज के हॉलीवुड स्टार ने बताया कि कैसे वो उस समय बेहद निराश हो गए थे लेकिन फिर उन्होंने मेहनत की और वो अब एक बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं। द रॉक से सीखने लायक काफी कुछ है।

#2 WWE दिग्गज द रॉक दो बार शादी कर चुके हैं और उनके तीन बच्चे हैं

Ad

द रॉक ने पहले डैनी गार्सिया के साथ 1997 में शादी की और उससे उन्हें एक बेटी हुई। 2007 में दोनों ने तलाक की घोषणा कर दी जिसका फैसला 2008 में आया। इसके बाद द रॉक ने अपनी फिल्म द गेम प्लान के दौरान लॉरेन हाशियन से मुलाकात की और दोनों एक साथ समय बिताने लगे।

2019 में इन दोनों ने शादी कर ली। द रॉक को अपनी दूसरी पत्नी से दो बेटियाँ हैं जिनके नाम जैस्मिन और टीना हैं। एक तरफ जहाँ उनकी पहली पत्नी से हुई बेटी एवा रैन इस समय WWE NXT की जनरल मैनेजर हैं, तो वहीं बाकी दोनों बेटियाँ अभी काफी छोटी हैं। द रॉक अपने परिवार के साथ ली गई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं।

#1 WWE स्टार द रॉक फिल्मों में बने एक स्टार

youtube-cover
Ad

द रॉक ने जब रेसलिंग से दूरी बनाई तो वो फिल्मों में कोशिश करने लगे। इस दौरान किसी को उनकी सफलता की उम्मीद नहीं थी क्योंकि उनसे पहले जिस भी रेसलर ने ऐसा करना चाहा उसे काफी बुरा अनुभव ही हुआ था। द रॉक ने इस छवि को तोड़ा और अपने लिए एक नया रास्ता बनाया।

द रॉक अबतक 40 फिल्मों में काम कर चुके हैं। वो कई टीवी शो, म्यूजिक वीडियो एवं अन्य प्रकार के काम कर चुके हैं जो फिल्म या एंटरटेनमेंट जगत से जुड़े हुए हैं। द रॉक फास्ट एंड फ्यूरियस, जुमानजी, ममी रिटर्न्स जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। फाइनल बॉस इस समय भी फिल्मों के कारण ही WWE से दूर हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications