WWE का अगला पीपीवी समरस्लैम (SummerSlam) 2021 है और खबर है कि WWE इस पीपीवी को काफी बड़ा बनाना चाहती है। SummerSlam 2021 का आयोजन 21 अगस्त (भारत में 22 अगस्त) को होना है। आपको बता दें, SummerSlam 2021 में रोमन रेंस (Roman Reigns) vs जॉन सीना (John Cena), ऐज (Edge) vs सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) vs गोल्डबर्ग (Goldberg) जैसे कई ब्लॉकबस्टर मैच देखने को मिलने वाले हैं। देखा जाए तो अभी SummerSlam 2021 के बिल्ड अप की बस शुरूआत हुई है।आने वाले समय में इस पीपीवी के मैच कार्ड में और भी कई बेहतरीन मैच शामिल किये जा सकते हैं। जैसा कि हमने आपको बताया कि WWE इस साल SummerSlam को काफी बड़ा बनाना चाहती है और यह तभी हो पाएगा अगर इस पीपीवी का बिल्ड-अप ठीक तरीके से किया जाए। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि SummerSlam 2021 के बिल्ड अप के दौरान WWE में जरूर होनी चाहिए।4- SummerSlam 2021 के बिल्ड अप के दौरान WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन की वापसी होनी चाहिएरिडल और रैंडी ऑर्टनरैंडी ऑर्टन Money in the Bank 2021 पीपीवी का हिस्सा नहीं थे और वह पिछले कुछ वक्त से WWE में दिखाई नहीं दिए हैं। रैंडी ऑर्टन की अनुपस्थिति की वजह से Raw में आर-के-ब्रो स्टोरीलाइन पर ब्रेक लग गया है। WWE को जल्द-से-जल्द रैंडी ऑर्टन की वापसी करानी चाहिए ताकि वह रिडल के साथ आर-के-ब्रो स्टोरीलाइन जारी रख सकें।आपको बता दें, वर्तमान Raw टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स & ओमोस अगले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान वाइकिंग रेडर्स के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। ऐसा लग रहा है कि स्टाइल्स & ओमोस इस मैच में वाइकिंग रेडर्स को हराकर उनके साथ अपना फ्यूड समाप्त कर लेंगे। अगर रैंडी ऑर्टन की जल्द ही वापसी होती है तो वह रिडल के साथ मिलकर एजे स्टाइल्स & ओमोस को चैलेंज कर पाएंगे। अगर ऐसा होता है तो SummerSlam 2021 में इन दोनों टीम्स के बीच बेहतरीन मैच देखने को मिल सकता है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!