WWE रॉ (Raw) का एपिसोड इस हफ्ते बेहद धमाकेदार साबित हुआ है, जिसकी सोशल मीडिया पर फैंस काफी तारीफ भी कर रहे हैं। शो की शुरुआत सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) के सैगमेंट से हुई, जिसमें दोनों के बीच तगड़ी झड़प भी देखने को मिली।शो में लिव मॉर्गन को Raw विमेंस चैंपियनशिप की नंबर-1 कंटेंडर बनते देखा गया, बॉबी लैश्ले और MVP की वापसी हुई, कुछ नए चैंपियंस देखने को मिले तो किसी को Survivor Series के मैच कार्ड से बाहर होना पड़ा है। Raw में इसके अलावा भी कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले।रेड ब्रांड के इस हफ्ते के एपिसोड में कई दिलचस्प चीज़ें हुईं, जिनकी वजह से शो को फैंस ने काफी पसंद किया है और उन्हीं की वजह से Raw का ये एपिसोड बहुत यादगार बना। इसलिए आइए जानते हैं उन 4 दिलचस्प चीज़ों के बारे जिन्होंने इस हफ्ते Raw के एपिसोड को बहुत यादगार बनाया है।WWE Raw में कई हफ्तों बाद बॉबी लैश्ले की वापसी हुईWWE@WWETHE ALL MIGHTY IS BACK!@DomMysterio35 is still on #TeamRAW at #SurvivorSeries ... as long as he can defeat the former #WWEChampion @fightbobby!#WWERaw7:22 AM · Nov 9, 20211233230THE ALL MIGHTY IS BACK!@DomMysterio35 is still on #TeamRAW at #SurvivorSeries ... as long as he can defeat the former #WWEChampion @fightbobby!#WWERaw https://t.co/3qK31W9JA8WWE Crown Jewel 2021 में बॉबी लैश्ले को गोल्डबर्ग के हाथों हार झेलनी पड़ी थी, मगर उसके बाद लैश्ले का टीवी पर नजर आना बंद हो गया था। दूसरी ओर MVP भी पिछले कुछ महीनों से ब्रेक पर चल रहे थे, लेकिन Raw में इस हफ्ते दोनों ने धमाकेदार वापसी की है।लैश्ले को इस बीच डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ मैच मिला और इस मैच में शर्त रखी गई थी कि अगर डॉमिनिक, लैश्ले को हरा पाए तो उनकी Survivor Series के लिए टीम Raw में जगह सुरक्षित रहेगी। मगर मैच में लैश्ले को जीत मिली और अब उन्होंने टीम Raw में डॉमिनिक को रिप्लेस किया है।WWE@WWE😲😲😲@fightbobby#WWERaw7:32 AM · Nov 9, 2021708158😲😲😲@fightbobby#WWERaw https://t.co/ZiJ2PqdZgzइस मैच के लिए एंट्री लेने के दौरान MVP भी लैश्ले के साथ मौजूद रहे। दोनों सुपरस्टार्स के साथ आने से ऐसा प्रतीत होने लगा है कि लैश्ले एक बार फिर Raw मेंस डिवीजन को डोमिनेट करने के लिए तैयार हैं। खैर आगे चाहे कुछ भी हो, लेकिन फैंस Raw में लैश्ले और MVP की वापसी को देख कर काफी खुश नजर आ रहे हैं।