WWE का अगला पीपीवी समरस्लैम (SummerSlam) 2021 काफी नजदीक आ चुका है और इसी के साथ SummerSlam का मैच कार्ड भी सामने आता जा रहा है। आपको बता दें, हाल ही में इस पीपीवी के लिए द उसोज और रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक के बीच SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच की घोषणा की जा चुकी है।इस वक्त यूएस में बढ़ते कोरोना केस के चलते SummerSlam 2021 के आयोजन पर खतरा मंडराने लगा है। हालांकि, इस बात की संभावना ज्यादा है कि SummerSlam 2021 का पहले से तय प्लान के मुताबिक ही आयोजन किया जाएगा। यह बात किसी से छुपी नहीं है कि WWE SummerSlam को इस साल का सबसे बड़ा पीपीवी बनाना चाहती है। यही कारण है कि WWE इस पीपीवी के लिए कई रोमांचक चीजें बुक करने का फैसला कर सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि SummerSlam 2021 पीपीवी का रोमांच बढ़ा सकती है।4- बिग ई का WWE SummerSlam में Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करनाबिग ई 2021 मिस्टर Money in the Bank विजेता हैंबिग ई इस साल के MITB विजेता हैं, हालांकि, उन्होंने अभी तक किसी भी चैंपियन के खिलाफ अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की कोशिश नहीं की है। बिग ई के पास WWE SummerSlam 2021 में अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने का शानदार मौका होगा और ऐसा लग रहा है कि बिग ई, WWE चैंपियन बॉबी के खिलाफ अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने का फैसला कर सकते हैं।वैसे भी, WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने Money in the Bank पीपीवी में बिग ई के दोस्त कोफी किंग्सटन का काफी बुरा हाल कर दिया था। बिग ई खुद माइक जोन्स को दिए इंटरव्यू में खुलासा कर चुके हैं कि वह WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले पर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करना चाहते हैं।यही कारण है कि अगर SummerSlam में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच के ठीक बाद बिग ई अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए बॉबी लैश्ले को पिन करके नए चैंपियन बनते हैं तो इससे SummerSlam पीपीवी का रोमांच काफी ज्यादा बढ़ जाएगा।