WWE Crown Jewel 2022: WWE अगले प्रीमियम लाइव इवेंट क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2022) के लिए पूरी तैयारी कर चुका है। दुनियाभर के WWE फैंस की निगाह इस शो पर टिक गई है। उन्हें उम्मीद है कि एक बार फिर से उन्हें दमदार शो देखने को मिलेगा और सुपरस्टार्स यादगार प्रदर्शन करेंगे। WWE ने इस शो के लिए करीब 8 मैच बुक किए हैं। इसके अलावा फैंस पहली बार लोगन पॉल और रोमन रेंस को आमने-सामने देखेंगे। इस मैच में लोगन पॉल अपने भाई जेक के साथ नज़र आएंगे, जिस वजह से इस मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम 4 जबरदस्त चीज़ों को लेकर बात करेंगे, जो Crown Jewel 2022 में होनी चाहिए।4- OC को WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली को रोकने के लिए किसी की तलाश करनी होगीTara |Fan Account|@rheaschokerrhea ripley is just too precious🥹123578rhea ripley is just too precious🥹 https://t.co/N0xY53h2jTCrown Jewel शो में OC का सामना द जजमेंट मैच से होगा। इस मैच में कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज और एजे स्टाइल्स का सामना फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो से होगा। यह बात साफ है कि रिया रिप्ली अपने ग्रुप की मदद करने के लिए जरूर आएंगी। ऐसे में अगर OC को इस मैच में जीत हासिल करनी हैं तो उन्हें किसी फीमेल स्टार की तलाश करनी होगी, जो रिया को रोक सके।इस मैच में राकेल रॉड्रिगेज़ शामिल हो सकती हैं। वो इस मैच में रिया पर अटैक कर सकती हैं और OC इस मैच में जीत हासिल कर सकता है। इस स्टोरीलाइन से जुड़ने से राकेल रॉड्रिगेज़ को भी काफी ज्यादा फायदा होगा। साथ ही OC और द जजमेंट डे के बीच फ्यूचर में और मैच देखने को मिल सकते हैं।3- ब्रॉन स्ट्रोमैन और ओमोस के बीच मैच बिना किसी रिजल्ट के खत्म हो सकता हैWWE India@WWEIndiaIt’s Giant vs. Giant at #WWECrownJewel! WHO YA GOT: #BraunStrowman OR #Omos? @The305MVP15623It’s Giant vs. Giant at #WWECrownJewel! WHO YA GOT: #BraunStrowman OR #Omos? ⬇️ @The305MVP https://t.co/la5QSvgfhDWWE में वापसी के बाद से ही ब्रॉन स्ट्रोमैन को बड़ा पुश नहीं मिला है। वो लगातार छोटे-छोटे सैगमेंट का हिस्सा बन रहे हैं। हालांकि, Crown Jewel में अब उनका सामना ओमोस से होना है। WrestleMania 38 के बाद से ही ओमोस को भी खास पुश नहीं मिला है।ऐसे में WWE इस मैच को अलग तरह से बुक कर सकता है, जहां दोनों ही स्टार्स को इस मैच में हार का सामना ना करना पड़े। इस मैच में हार से दोनों ही स्टार्स के कैरेक्टर पर इसका असर पड़ सकता है। इस मैच में दोनों स्टार्स कई बड़े मूव्स उपयोग कर सकते हैं और रिंग को तोड़ सकते हैं। इसके अलावा वो लड़ते हुए एरीना से भी बाहर जा सकते हैं। ऐसे में दोनों ही स्टार्स को हार का सामना नहीं करना पड़ेगा और मैच बिना किसी रिजल्ट के खत्म हो जाएगा।2- ब्रॉक लैसनर इस बार बॉबी लैश्ले को हराना चाहेंगेSean Slate@slate_s42Brock Lesnar running the ropes full speed gotta be one of the scariest things9642762Brock Lesnar running the ropes full speed gotta be one of the scariest things https://t.co/uVTdgUj8j8Crown Jewel शो में ब्रॉक लैसनर का सामना बॉबी लैश्ले से होना है। इससे पहले ये दोनों ही स्टार्स Royal Rumble में एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं। उस मैच में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर पर अटैक कर दिया था। इसके अलावा पॉल हेमन ने उन्हें धोखा दे दिया था, जिसका फायदा उठाते हुए बॉबी लैश्ले ने जीत हासिल कर ली थी।ऐसे में अब ब्रॉक लैसनर के पास उस मैच में हार का बदला लेने का मौका होगा। इस मैच में वो बॉबी लैश्ले को हरा सकते हैं। हालांकि WWE इस मैच को भी बुक करने में कोई भी गलती नहीं करना चाहेगा क्योंकि एक गलत फैसले से दोनों ही स्टार्स के कैरेक्टर पर इसका असर पड़ेगा।1- कैरियन क्रॉस और ड्रू मैकइंटायर के मैच में ब्रे वायट आ सकते हैं Ringside News@ringsidenews_#BrayWyatt is the type of guy you don't want to cut off in traffic#WWE #SmackDown33443#BrayWyatt is the type of guy you don't want to cut off in traffic#WWE #SmackDown https://t.co/l0ZGdOIfMCWWE में रिटर्न के बाद से ब्रे वायट अभी तक किसी भी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बने हैं। फैंस भी उनके नए कैरेक्टर को देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। ऐसे में WWE उन्हें कैरियन क्रॉस और ड्रू मैकइंटायर के मैच के दौरान बुक कर सकता है।इस मैच में ब्रे वायट आकर दोनों ही स्टार्स पर हमला कर सकते हैं। उनके इस अटैक से कैरियन क्रॉस और ड्रू मैकइंटायर दोनों ही ब्रे वायट के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा बन सकते हैं। इस स्टोरीलाइन में फैंस को कई नए मैच भी देखने को मिल सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।