WWE के लिए ये हफ्ता काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। अब बस एक हफ्ते के अंदर फैंस दोबारा से वापस आनेवाले हैं और ऐसे में उनकी वापसी के समय एक्साइटमेंट को बनाए रखना बेहद जरूरी है। इस स्थिति में उसे कुछ ऐसा करना होगा जो अब तक नहीं हुआ है या जिसके बारे में फैंस ने अब तक नहीं सोचा है।ये भी पढ़ें: 123 किलो के दिग्गज WWE सुपरस्टार ने भारतीय नामों का दिया मजेदार जवाब, पढ़िए कैसे किया चैलेंज पूरा?सैथ रॉलिंस हों या रोमन रेंस, बॉबी लैश्ले हों या टीम आरकेब्रो, सबको अपने काम को इतना अच्छा करना होगा कि फैंस अगले हफ्ते की 16 जुलाई के समय रिंग के किनारे आने को उत्साहित हो जाएं। इसको ध्यान में रखते हुए आइए एक नजर ड़ालते हैं उन चीजों पर जो इस हफ्ते होनी चाहिए।#4 सैथ रॉलिंस का WWE मेंस Money In The Bank लैडर मैच में क्वालीफाई करनाट्राइबल चीफ और सैथ रॉलिंस पुराने दोस्त हैं लेकिन हाल में रॉलिंस ने उनसे लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। ऐसे में उन्हें भी उस मैच में अपनी जगह बनानी चाहिए जिसमें एक ब्रीफकेस को जीतकर वो यूनिवर्सल चैंपियन को चैलेंज कर सकते हैं। एक तरफ जहाँ Money In The Bank में रोमन रेंस और ऐज आमने सामने हैं तो वहीं अफवाहों के आधार पर SummerSlam में रॉलिंस और ऐज लड़ सकते हैं।ऐसे में अगर उनके पास ब्रीफकेस होगा तो वो ऐज के खिलाफ काफी ताकतवर लगेंगे। चूँकि ऐज अपने कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक हर साल लड़े जाने वाले जरूरी मैचों का कोटा पूरा कर चुके होंगे तो उससे उनको भी आराम रहेगा। वहीं रॉलिंस SummerSlam के बाद अपने किरदार को ब्रीफकेस के साथ आगे बढ़ा सकते हैं।#3 रोमन रेंस का अपने भाई के ऊपर हुए अटैक का बदला लेना"You want me?! I'm right here!!!"#SmackDown @EdgeRatedR @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/Q22WkRZcX5— WWE (@WWE) June 26, 2021रोमन रेंस ने जे उसो को अपनी बातों के जाल में फँसा रखा है लेकिन जिमी उसो उनकी बातों में नहीं आए थे। अब जब वो भी रोमन रेंस के साथ आ गए हैं तो उन्हें उसके कारण अटैक का सामना करना पड़ा है। एक ट्राइबल चीफ के तौर पर ये उनका फर्ज है कि वो अपने ट्राइब के लोगों की रक्षा करें।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगेयदि वो उस समय रक्षा नहीं कर सके हैं तो बाद में उनकी ट्राइब के इंसान पर हुए अटैक का बदला लेकर वो खुद को ताकतवर साबित कर सकते हैं। ऐसे में अगर रोमन रेंस ऐज पर अटैक कर देते हैं तो उससे जिमी का उनपर विश्वास बढ़ जाएगा लेकिन उसो को ये नहीं मालूम होगा कि चीफ अपने बड़े प्लान के लिए ऐसा कर रहे हैं।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE सुपरस्टार दिलशेर शैंकी के बारे में नहीं जानते होंगेWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।