4 चीज़ें जो WWE में सिर्फ सीएम पंक ही हासिल कर पाए

सीएम पंक और विंस मैकमैहन
सीएम पंक और विंस मैकमैहन

सीएम पंक को रेसलिंग जगत के दिग्गज सुपरस्टार्स में से एक माना जाता था। वह डब्लू डब्लू ई (WWE) के टॉप स्टार्स की सूची में हमेशा से ही शामिल रहे हैं। सीएम पंक ने 2005 में रिंग ऑफ ऑनर को छोड़ने के बाद WWE के साथ साइन किया था।

Ad

इसके बाद उन्होंने WWE के लगभग हर टाइटल पर कब्जा किया है। वह 2 बार WWE चैंपियनशिप और 3 बार वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीत चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल और टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती है। वह शुरुआत में ECW का हिस्सा थे, जहां वह ECW चैंपियन बनने में सफल रहे थे।

2014 में सीएम पंक ने कुछ निजी कारणों के चलते WWE छोड़ दी थी। अपने WWE में 9 सालों के करियर में उन्होंने बहुत सारी बड़ी चीज़ें हासिल की हैं, जो कोई और सुपरस्टार कभी भी नहीं कर पाया। इसलिए हम बात करने वाले हैं 4 चीज़ों के बारे में, जो सिर्फ सीएम पंक ने ही WWE में की है।


#4 रेसलर होने के साथ-साथ निरंतर रूप से कमेंट्री की

सीएम पंक ने कॉमेंट्री की
सीएम पंक ने कॉमेंट्री की

नवंबर 2010 में बताया गया था कि पंक चोटिल हैं और वह थोड़े समय तक रिंग में नहीं उतर सकते हैं। इसके बाद WWE ने उन्हें एक कमेंटेटर के रूप में उपयोग किया क्योंकि वह पंक को टीवी से दूर नहीं करना चाहते थे।

Ad

ये भी पढ़ें:- भारतीय रेसलर जिंदर महल के बारे में 5 बातें जो आप नहीं जानते

22 नवंबर, 2010 से उन्होंने कमेंट्री करना शुरू की। इसके बाद चोट से उबरने तक वह कमेंट्री ही कर रहे थे। इसके अलावा अक्टूबर 2011 में एक रॉ के एपिसोड में भी उन्होंने कमेंट्री की थी। पंक ही एक ऐसे सुपरस्टार हैं, जिन्होंने इंजरी के बाद भी टीवी पर आना बंद नहीं किया।


#3 पूरी शील्ड को हराने वाले अकेले सुपरस्टार

पंक ने शील्ड को हराया
पंक ने शील्ड को हराया

द शील्ड को 2013 में हराना काफी ज्यादा कठीन था। उन्हें आज तक सिर्फ 5 ही टीम हरा सकी हैं, जिसमें सीएम पंक का नाम भी शामिल है। TLC 2013 में WWE ने द शील्ड vs सीएम पंक का एक हैंडीकैप मैच बुक किया था।

Ad

इस मैच में उन्हें द शील्ड पर बड़ी जीत मिली थी। वह एकलौते ऐसे सुपरस्टार हैं, जिन्होंने अकेले दम पर द शील्ड जैसी दिग्गज टीम को हराया है। यह काम आज तक WWE में कोई भी नहीं कर सका है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 पंक ने सीना को मर्चेंडाइज सेल में पछाड़ दिया था

मर्चेंडाइज में सीना को हराया था
मर्चेंडाइज में सीना को हराया था

जॉन सीना को WWE का दिग्गज सुपरस्टार माना जाता है। आज वह WWE में लगातार काम नहीं कर रहे हैं लेकिन फिर भी उनकी मर्चेंडाइज (टी-शर्ट, कैप, शॉर्ट्स आदि) बहुत ज्यादा मात्रा में बिक रही हैं।

Ad

उस समय सीना फुल-टाइम सुपरस्टार हुआ करते थे और उन्हें मर्चेंडाइज के मामले में किसी भी सुपरस्टार के द्वारा हराना बहुत मुश्किल काम था। यह नामुमकिन काम उस समय सिर्फ सीएम पंक ही कर पाए थे। सर्वाइवर सीरीज के बाद से वह बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो गए थे और इस वजह से उनकी मर्चेंडाइज बहुत ज्यादा बिकने लगी थी। और मर्चेंडाइज़ की बिक्री में नंबर 1 बन गए।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें SummerSlam में बड़ा पुश मिलना चाहिए

#1 पंक अभी तक सबसे ज्यादा दिनों तक WWE चैंपियन रहने वाले सुपरस्टार हैं

सबसे ज्यादा दिनों तक WWE चैंपियन रहे है
सबसे ज्यादा दिनों तक WWE चैंपियन रहे है

कहा जाता है कि ब्रॉक लैसनर ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के साथ सीएम पंक के सबसे ज्यादा दिनों तक चैंपियन रहने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह चीज़ मानी जा सकती है लेकिन अगर सिर्फ WWE चैंपियनशिप की बात की जाए तो वह अभी भी टॉप पर हैं।

Ad

पंक ने WWE टाइटल को 434 दिनों तक अपने पास रखा था। 2018 में एजे स्टाइल्स सबसे ज्यादा दिनों तक WWE चैंपियन रहने वाले रिकॉर्ड के करीब आ गए थे, जब उन्होंने 371 दिनों तक टाइटल को अपने पास रखा था।

ये भी पढ़ें:- Raw और SmackDown की तरह AEW के साप्ताहिक शो की घोषणा हु

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications