Sami Zayn: WWE Elimination Chamber 2023 में बहुत धमाकेदार एक्शन देखने को मिला और इस बीच मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) vs सैमी ज़ेन (Sami Zayn) मैच ने फैंस का खूब मनोरंजन किया। ज़ेन को बहुत जबरदस्त लय हासिल थी, इसलिए काफी लोग उम्मीद कर रहे थे कि वो ट्राइबल चीफ को हराकर नए चैंपियन बन सकते हैं।मगर अंत में जे उसो को स्पीयर लगाने के कारण ज़ेन का ध्यान भटक गया, इसी बात का फायदा उठाकर रोमन रेंस ने जीत दर्ज की। अब सवाल है कि इस हार के बाद ज़ेन किस भूमिका को निभाते हुए नज़र आएंगे। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 चीज़ों के बारे में जो Sami Zayn, Elimination Chamber की हार के बाद कर सकते हैं।#)Roman Reigns की WWE WrestleMania 39 में चैंपियनशिप हार का कारण बन सकते हैं Sami ZaynSlimmjow the 2nd@BankaiSwift@WWE Sami Zayn costs Roman Reigns the undisputed wwe universal title against Cody@WWE Sami Zayn costs Roman Reigns the undisputed wwe universal title against CodyElimination Chamber 2023 में रोमन रेंस vs Sami Zayn मैच के दौरान ज़ेन की पत्नी भी क्राउड में मौजूद रहीं। इस मैच के दौरान ज़ेन की पत्नी को ट्राइबल चीफ से ये कहते देखा गया कि उनके पति ने हमेशा रोमन से प्यार किया। ये दर्शाता है कि पूर्व आईसी चैंपियन हमेशा द ब्लडलाइन के प्रति वफादार रहे, लेकिन रोमन ने उनका इस्तेमाल किया।मैच के बाद ज़ेन द्वारा ट्राइबल चीफ पर हैलुवा किक लगाना इस बात का संकेत है कि उनका गुस्सा अभी खत्म नहीं हुआ है। यही गुस्सा इस बात का प्रतीक है कि ज़ेन, WrestleMania 39 में रोमन रेंस की कोडी रोड्स के खिलाफ हार का कारण बन सकते हैं।#)केविन ओवेंस को जॉइन कर WrestleMania में टैग टीम टाइटल्स के लिए द उसोज़ को चैलेंजWrestlebuddy@Wrestle_buddyBreaking: Kevin Owens & Sami Zayn vs. The Usos is planned for WrestleMania 39 in April. - WrestlingNewsCo.1612114Breaking: Kevin Owens & Sami Zayn vs. The Usos is planned for WrestleMania 39 in April. - WrestlingNewsCo. https://t.co/G6LGKoDMMQElimination Chamber 2023 के मेन इवेंट में रोमन रेंस और जिमी उसो ने मिलकर Sami Zayn को बुरी तरह पीटने की कोशिश की, लेकिन तभी केविन ओवेंस ने एंट्री लेकर सबको चौंका दिया। उन्होंने अपने रियल लाइफ फ्रेंड ज़ेन के बचाव में रोमन और जिमी पर जोरदार स्टनर भी लगाया था।इससे उन रिपोर्ट्स को तूल मिला है, जिनमें कहा जा रहा था कि सैमी और ओवेंस टीम बनाकर WrestleMania 39 में द उसोज़ को अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज कर सकते हैं।#)WrestleMania मेन इवेंट में शामिल किया जा सकता हैInstagram: AWrestlingHistorian@LetsGoBackToWCWCody Rhodes Vs. Roman Reigns Vs. Sami Zayn at Wrestlemania XXXIX. You already know.#WWE #WWEChamber #TripleThreat #Wrestlemania39 #Wrestlemania #WWEWrestlemania32Cody Rhodes Vs. Roman Reigns Vs. Sami Zayn at Wrestlemania XXXIX. You already know.#WWE #WWEChamber #TripleThreat #Wrestlemania39 #Wrestlemania #WWEWrestlemaniaElimination Chamber 2023 में रोमन रेंस और Sami Zayn का मैच बहुत धमाकेदार रहा, लेकिन अंत में ट्राइबल चीफ ने जीत दर्ज कर अपने टाइटल्स को डिफेंड करने में सफलता पाई। मगर आपको याद दिला दें कि पिछले कुछ हफ्तों में WrestleMania 39 में ट्रिपल थ्रेट अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप मैच की खबरों ने तूल पकड़ा है।हालांकि हालिया प्रीमियम लाइव इवेंट में सैमी को हार मिली, लेकिन इस बात में कोई संदेह नहीं कि उन्हें फैंस से जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है और लोग उन्हें किसी भी हालत में चैंपियन बनते देखना चाहते हैं। इसलिए उनका WrestleMania मेन इवेंट को ट्रिपल थ्रेट का एंगल देना भी कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।#)द ब्लडलाइन को पूरी तरह खत्म करने की कोशिश कर सकते हैंUubbie Allen 🎙🎙(Home Studio) ☯️✝️@UUBBIEGODZKING@SamiZaynWe still love you Sami now you and KO finish what you two started finish the bloodline at wrestlemania I'm rooting for you guys@SamiZaynWe still love you Sami now you and KO finish what you two started finish the bloodline at wrestlemania I'm rooting for you guys https://t.co/Femo47V0p4जैसा कि हमने आपको बताया कि Sami Zayn की पत्नी ने रोमन रेंस को भावुक संदेश देते हुए कहा था कि ज़ेन ने हमेशा उनसे प्यार किया। इस सबके बावजूद ट्राइबल चीफ ने पूर्व आईसी चैंपियन पर अटैक करना जारी रखा और उनके परिवार पर भी तंज़ कसे।ज़ेन को द ब्लडलाइन के प्रति वफ़ादारी दिखाने के बाद भी ये परिणाम भुगतना पड़ा, इसलिए ऐसा संभव है कि वो जब तक इस हील ग्रुप का पूरी तरह से अंत नहीं कर देते, उनके दिल को तसल्ली नहीं मिलेगी। खैर ये तो समय ही बताएगा कि उन्हें आगे किस तरीके से बुक किया जाता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।