WWE पिछले 3 दशकों से भी ज्यादा समय से Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट के जरिए फैंस का मनोरंजन करती आ रही है। रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैचों ने इस इवेंट को हमेशा से बहुत बड़े आकर्षण का केंद्र बनाया हुआ, जिसका फैंस पूरे साल बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होते हैं।आपको याद दिला दें कि 2018 में कंपनी ने विमेंस रेसलर्स को भी अलग से रंबल मैच दिया था, इसलिए उसके बाद साल में 2 Royal Rumble मैच होते आ रहे हैं। 2022 की बात करें तो मेंस और विमेंस रंबल मैचों के लिए रे मिस्टीरियो और रैंडी ऑर्टन समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स की एंट्री की पुष्टि की जा चुकी है।चूंकि इन मैचों की समयसीमा काफी लंबी होती है, इसलिए एक छोटी सी गलती फैंस के लिए रंबल मैचों को ऊबाऊ बना सकती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 चीज़ों के बारे में आपको बताएंगे, जो 2022 के Royal Rumble मैचों में बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।#)WWE Royal Rumble मैच में नेओमी का शामिल ना होनाWWE@WWEVindication for @NaomiWWE!#SmackDown @SonyaDevilleWWE7:35 AM · Jan 29, 20222784606Vindication for @NaomiWWE!#SmackDown @SonyaDevilleWWE https://t.co/pQy1Y8IHizWWE में नेओमी पिछले कई महीनों से सोन्या डेविल के साथ फ्यूड का हिस्सा बनी हुई हैं। डेविल, जो अभी कंपनी में एक ऑफिशियल की भूमिका निभा रही हैं और उन्होंने अभी तक नेओमी के खिलाफ अपनी पावर का गलत तरीके से इस्तेमाल किया है। इस हफ्ते SmackDown में नेओमी और डेविल का मैच हुआ, जिसमें जीत पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन को जीत मिली।WWE@WWE.@SonyaDevilleWWE has put herself in tomorrow night's 30-Woman #RoyalRumble Match! #SmackDown7:38 AM · Jan 29, 20221860344.@SonyaDevilleWWE has put herself in tomorrow night's 30-Woman #RoyalRumble Match! #SmackDown https://t.co/p4qwlC47Xaमगर मैच के बाद डेविल ने अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करते हुए नेओमी को रंबल मैच से बाहर कर दिया है। नेओमी को फैंस से जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है और उन्हें विमेंस रंबल मैच में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। उन्हें लंबे इंतज़ार के बाद बड़ा पुश मिलना शुरू हुआ है, लेकिन आखिरी समय पर उन्हें मैच से बाहर कर देना, अच्छा फैसला नहीं है।