Survivor Series WarGames: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) का मेन इवेंट मैच बहुत ही तगड़ा साबित हुआ। द ब्लडलाइन (The Bloodline) ने ब्रॉलिंग ब्रूट्स (Brawling Brutes), ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) को WarGames मैच में हरा दिया।इस मैच में सैमी ज़ेन ने ब्लडलाइन को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया। अब हर कोई यह जानने के लिए उत्साहित है कि आने वाले समय में रोमन रेंस का यह फैक्शन क्या चीज़ें कर सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 चीज़ों को लेकर बात करेंगे जो Survivor Series WarGames में जीत के बाद द ब्लडलाइन कर सकता है।4- WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन को ब्लडलाइन का पूरी तरह से सदस्य बनानाAlastair McKenzie🏴󠁧󠁢󠁳󠁣󠁴󠁿@mckenzieas93V2That was one of the best endings to a match in a long timeSami Zayn finally gets Jey Uso's acknowledgment #SurvivorSeries1280143That was one of the best endings to a match in a long timeSami Zayn finally gets Jey Uso's acknowledgment #SurvivorSeries https://t.co/3osq9k3AVaसैमी ज़ेन काफी महीनों से ब्लडलाइन में आने की कोशिश कर रहे थे। बाद में रोमन ने उन्हें Honorary Uce बनाया और वो बहुत खुश थे। वो ब्लडलाइन का हिस्सा तो जरूर थे लेकिन उन्हें पूरी तरह से फैक्शन का हिस्सा नहीं माना जा सकता था क्योंकि वो Honorary सदस्य थे। अब यह चीज़ बदल सकती है।आने वाले कुछ एपिसोड्स में सैमी ज़ेन का ब्लडलाइन के अन्य सदस्य सम्मान कर सकते हैं। साथ ही रेंस उन्हें Honorary Uce के पद से हटाकर पूरी तरह से ब्लडलाइन में जोड़ सकते हैं। फैंस को यह चीज़ बहुत पसंद आएगी। ज़ेन ने Survivor Series WarGames के बाद जरूर ही ब्लडलाइन का दिल जीत लिया है।3- सैमी ज़ेन की जिमी उसो की तरह जे से भी अच्छी दोस्ती होनाWrestle Ops@WrestleOpsOne of the best & most beautiful moments of the entire year of 2022 in pro-wrestling…Sami Zayn & Jey Uso finally embrace Cinema. Storytelling. Emotion. 106621674One of the best & most beautiful moments of the entire year of 2022 in pro-wrestling…Sami Zayn & Jey Uso finally embrace ❤️Cinema. Storytelling. Emotion. https://t.co/hVm4LTeuDEजे उसो को शुरुआत से ही सैमी ज़ेन पर भरोसा नहीं था। दोनों के बीच लगातार अनबन भी देखने को मिलती रही थी। उसो को लगता था कि ज़ेन आगे जाकर धोखा दे सकते हैं। हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। मैच में जे उसो और सैमी ज़ेन की अनबन हुई थी और जे ने पूर्व NXT चैंपियन पर सुपरकिक भी लगा दी थी।मैच में जब सैमी ज़ेन ने केविन को धोखा देकर ब्लडलाइन को जीत दिलाई, तो जे उसो और रोमन रेंस ने उन्हें गले लगा लिया। अब जरूर ही जे उसो को सैमी पर भरोसा हो गया होगा। सैमी की जिमी उसो से अच्छी दोस्ती है। अब उनकी दोस्ती जे से भी हो सकती है और वो जिमी के मुकाबले 'मेन इवेंट जे' के ज्यादा करीब आ सकते हैं।2- सोलो सिकोआ को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनाने की कोशिश में लग जानाSports and Music@wrestling_1000Solo Sikoa the next IC champion #WWENXTSolo Sikoa the next IC champion #WWENXTब्लडलाइन फैक्शन में रोमन रेंस के पास दो वर्ल्ड टाइटल्स हैं। साथ ही जे उसो और जिमी उसो के पास Raw और SmackDown की टैग टीम चैंपियनशिप है। सोलो सिकोआ भी ब्लडलाइन में आने के बाद एक समय पर नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियन थे। सोलो को अभी काफी ताकतवर दिखाया जा रहा है।अब रोमन रेंस एक बड़ा निर्णय ले सकते हैं और एक और चैंपियनशिप को फैक्शन में जोड़ने की कोशिश कर सकते हैं। वो सोलो सिकोआ को इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल भी परिवार में लाने के लिए कह सकते हैं। इसमें द उसोज़ और सैमी आगे जाकर उनका साथ दे सकते हैं। गुंथर को हराने के लिए सोलो अच्छा विकल्प रहेंगे।1- सैमी ज़ेन को केविन ओवेंस से बचाकर रखनाRyan Satin@ryansatinSami Zayn’s sacrifice of Kevin Owens helped him dance his way into the The Bloodline’s center position over Roman.#SurvivorSeries #WarGames62453Sami Zayn’s sacrifice of Kevin Owens helped him dance his way into the The Bloodline’s center position over Roman.👀👀👀#SurvivorSeries #WarGames https://t.co/6Vd7fIGj9Qसैमी ज़ेन और केविन ओवेंस बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं और दोनों को फैंस साथ में देखना पसंद करते हैं। सैमी पहले केविन पर हमला करने में झिझक रहे थे और इसी वजह से ब्लडलाइन के सदस्यों को उनपर शक था। हालांकि, Survivor Series WarGames में सैमी ने केविन पर लो-ब्लो और हैलुवा किक लगाई।इसी कारण ओवेंस और अन्य बेबीफेस स्टार्स की हार हुई। ऐसे में केविन गुस्से में आकर आने वाले समय में सैमी को निशाना बनाने की कोशिश कर सकते हैं। ब्लडलाइन फैक्शन का लक्ष्य यहां पर पूरी तरह से ज़ेन को ओवेंस के गुस्से से बचाना होगा। वो अपने साथी को ओवेंस से दूर रखने के प्रयास में लग सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।