WWE Survivor Series WarGames: WWE का अगला इवेंट सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) है। इस साल Survivor Series के फॉर्मेट में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला है। बता दें, दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) के WWE की जिम्मेदारी संभालने की वजह से यह चीज़ संभव हो पाई है।फैंस इस साल Survivor Series WarGames के लिए काफी उत्साहित लग रहे हैं और उनकी निगाहें इस इवेंट में होने जा रहे मेंस & विमेंस WarGames मैच पर टिकी हुई है। हालांकि, इस इवेंट के काफी शानदार होने की उम्मीद है लेकिन कुछ ऐसी चीज़ें हैं जिनकी फैंस को इस इवेंट में कमी खलने वाली है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जिनकी WWE Survivor Series WarGames में कमी खलेगी।4- WWE Survivor Series में WarGames मैच के दौरान विलियम रीगल के एनाउंसमेंट कीइस साल पहली बार WWE मेन रोस्टर में WarGames मैचों का आयोजन होना है और इससे पहले ये मैच केवल NXT में देखने को मिला करते थे। बता दें, इन मैचों की एनाउंसमेंट विलियम रीगल किया करते थे। हालांकि, मौजूदा समय में विलियम रीगल WWE का हिस्सा नहीं हैं और वो काफी समय से AEW के लिए काम कर रहे हैं।अगर विलियम रीगल WWE का हिस्सा होते तो संभव है कि उनके एनाउंसमेंट के जरिए WarGames मैचों की शुरूआत कराई जा सकती थी। चूंकि, विलियम रीगल कंपनी का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए उनकी इस इवेंट में जरूर कमी खलने वाली है। बता दें, विलियम रीगल को 5 जनवरी 2022 को WWE द्वारा रिलीज कर दिया गया था।3- चैंपियन vs चैंपियन मैच देखने को नहीं मिल पाएंगेTHEBLUEPRINT22 #WeWantMercedes Varnado AndNaomi@Emmakidd201WWE SURVIVOR SERIES WARGAMES 2022 IN 12 DAYS TO GO31WWE SURVIVOR SERIES WARGAMES 2022 IN 12 DAYS TO GO https://t.co/Xwk6AqDVLvWWE Survivor Series में हर साल कई चैंपियन vs चैंपियन मैच देखने को मिलते थे। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि इस साल एक भी चैंपियन vs चैंपियन मैच देखने को नहीं मिलेगा। बता दें, SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी इस साल Survivor Series WarGames मैच में अपना टाइटल डिफेंड करती हुई दिखाई देंगी और उनका Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर के खिलाफ चैंपियन vs चैंपियन मैच देखने को नहीं मिल पाएगा।वहीं, रोमन रेंस के पास WWE के दोनों वर्ल्ड टाइटल्स मौजूद हैं, इसलिए उनका चैंपियन vs चैंपियन नहीं हो सकता है। WWE के पास जरूर यूएस चैंपियन सैथ रॉलिंस और आईसी चैंपियन गुंथर के बीच चैंपियन vs चैंपियन मैच कराने का मौका है। हालांकि, सैथ के पहले ही कई दुश्मन होने की वजह से गुंथर के खिलाफ उनका मैच होने की संभावना ना के बराबर है।2- ब्रांड सुप्रीमैसी की लड़ाई देखने को नहीं मिल पाएगीEddie | fan@_Rollins_Utd6 years ago today, Team RAW at #SurvivorSeries with @FightOwensFight, @WWERollins, @WWERomanReigns, @IAmJericho and @Adamscherr99 stood tall over Team SmackDown Live as #WWERaw went off the air.66206 years ago today, Team RAW at #SurvivorSeries with @FightOwensFight, @WWERollins, @WWERomanReigns, @IAmJericho and @Adamscherr99 stood tall over Team SmackDown Live as #WWERaw went off the air.🔥👀 https://t.co/eEV3t4xfXnइस साल से पहले Survivor Series का मुख्य थीम ब्रांड सुप्रीमैसी हुआ करता था। इस इवेंट में Raw और SmackDown के बीच ब्रांड सुप्रीमैसी की लड़ाई देखने को मिलती थी और ये दोनों ब्रांड्स Survivor Series में ज्यादा-से-ज्यादा मैच जीतकर खुद को बेहतर ब्रांड साबित करना चाहते थे। बता दें, एक साल NXT ने भी Survivor Series में हिस्सा लिया था।हालांकि, इस साल WarGames थीम होने की वजह से Survivor Series में ब्रांड सुप्रीमैसी की लड़ाई नहीं देखने को मिलेगी। देखा जाए तो Survivor Series में इस चीज़ की काफी कमी खलने वाली है। बता दें, ब्रांड सुप्रीमैसी की लड़ाई होने की वजह से पहले Survivor Series इवेंट के बिल्ड-अप भी काफी शानदार हुआ करते थे। अतीत में, इस इवेंट के बिल्ड-अप के दौरान Raw और SmackDown ब्रांड्स के सुपरस्टार्स कई बार एक-दूसरे के शो को हाइजैक कर चुके हैं।1- WWE Survivor Series WarGames में ट्रेडिशनल 5-ऑन-5 टैग टीम एलिमिनेशन मैच देखने को नहीं मिलेगाWWE Survivor Series में इस साल से पहले तक मेंस & विमेंस ट्रेडिशनल 5-ऑन-5 टैग टीम एलिमिनेशन मैच देखने को मिलते थे। इस मैच में Raw और SmackDown के 5-5 सुपरस्टार्स हिस्सा लिया करते थे और इस मैच के इतिहास में अब तक कई यादगार पल देखने को मिल चुके हैं। हालांकि, इस साल Survivor Series WarGames में यह मैच देखने को नहीं मिलेगा।इस साल WarGames मैच ने इस इवेंट में 5-ऑन-5 टैग टीम एलिमिनेशन मैच की जगह ले ली है। इस बात में कोई शक नहीं है कि इस इवेंट में होने जा रहे दोनों WarGames मैच काफी शानदार होने वाले हैं। हालांकि, इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि Survivor Series में इस साल ट्रेडिशनल 5-ऑन-5 टैग टीम एलिमिनेशन मैच की कमी खलने वाली है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।