WWE Royal Rumble 2022 अब कुछ ही समय दूर रह गया है, जिसके मैच कार्ड में कई दिग्गज Superstars को जगह दी गई है। कंपनी के कई बड़े टाइटल्स दांव पर लगे होंगे, दिग्गज सुपरस्टार्स के बीच मिक्स्ड टैग टीम मैच होगा और हर बार की तरह रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच बड़े आकर्षण का केंद्र बने होंगे।इवेंट में रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, बैकी लिंच और ऐज जैसे नामी सुपरस्टार्स फैंस का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें कि Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट का इतिहास कई दशकों पुराना रहा है और इसमें कई ऐतिहासिक घटनाएं घटित हो चुकी हैं।मगर कई ऐसी चीज़ें भी हैं, जो आज तक Royal Rumble इवेंट में नहीं हुई हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 चीज़ों के बारे में आपको बताएंगे, जो इस साल Royal Rumble में पहली बार होने वाली हैं।#)WWE में पहली बार होगा ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैचWWE@WWEThe careers of WWE Champion @BrockLesnar and The #AllMighty @fightbobby have led up to a massive collision this Saturday at #RoyalRumble @HeymanHustle @peacockTV | @WWENetwork3:07 AM · Jan 28, 2022812163The careers of WWE Champion @BrockLesnar and The #AllMighty @fightbobby have led up to a massive collision this Saturday at #RoyalRumble @HeymanHustle @peacockTV | @WWENetwork https://t.co/JCJb4P61dMब्रॉक लैसनर ने साल 2002 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था और आते ही उन्हें बड़ा पुश मिलने लगा था। मगर लैसनर दूसरे खेलों में भी हाथ आजमाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने 2004 में कंपनी छोड़ने का फैसला लिया और आगे चलकर मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में काफी सफलता हासिल की।UFC वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने से उन्हें दुनिया भर में फेम मिला और 2012 में WWE में वापसी के बाद लगातार प्रो रेसलिंग मैचों का हिस्सा बनते आ रहे हैं। दूसरी ओर बॉबी लैश्ले भी MMA में सफल एथलीट रहे हैं, इसलिए 2018 में जब उनकी विंस मैकमैहन के प्रोमोशन में वापसी हुई तो उनके लैसनर के साथ मैच होने की मांग तेज होने लगी थी।Wrestle Hub@mywrestlehubCan't Wait To See This @fightbobby Vs @BrockLesnar At #RoyalRumble @HeymanHustle10:12 AM · Jan 28, 202222Can't Wait To See This 🔥 @fightbobby Vs @BrockLesnar At #RoyalRumble @HeymanHustle https://t.co/k6fIo97FVtये मैच आज तक इसलिए नहीं हो पाया क्योंकि लैसनर और लैश्ले ने बहुत कम समय WWE में एकसाथ काम किया है। मगर अब Royal Rumble 2022 इस ऐतिहासिक ड्रीम मैच का गवाह बनने जा रहा है और सभी देखने को उत्सुक होंगे कि दोनों ताकतवर सुपरस्टार्स किस तरह एक-दूसरे की पीट-पीटकर बुरी हालत करते हैं।