Elimination Chamber 2023: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) में रोमन रेंस (Roman Reigns) अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के खिलाफ डिफेंड करते हुए नज़र आएंगे। इस मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं, क्योंकि ये मैच सैमी ज़ेन के होमटाउन में होना है। ऐसे में रोमन रेंस को बहुत ज्यादा बू का भी सामना करना पड़ सकता है।इस हफ्ते Raw के दौरान कोडी रोड्स और सैमी ज़ेन के बीच प्रोमो सैगमेंट भी हुआ था। इस प्रोमो सैगमेंट के बाद फैंस रोमन रेंस और सैमी ज़ेन के मैच पर नज़र लगाए हुए हैं। WWE इस मैच को और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए कुछ और भी कर सकता है। इस आर्टिकल में हम 4 चीज़ों के बारे में बात करेंगे, जो WWE रोमन रेंस और सैमी ज़ेन के Elimination Chamber 2023 में होने वाले मैच को रोचक बनाने के लिए कर सकता है।4- Roman Reigns और Sami Zayn के मैच में WWE एक शर्त जोड़ सकता हैWrestle Ops@WrestleOpsAs if you didn’t need to get anymore hyped for Sami Zayn v Roman Reigns in Canada next Saturday.Sami Zayn x Monster, video package.#WWEChamberLink creds: m.youtube.com/watch?v=ITkRcC…75521249As if you didn’t need to get anymore hyped for Sami Zayn v Roman Reigns in Canada next Saturday.Sami Zayn x Monster, video package.#WWEChamberLink creds: m.youtube.com/watch?v=ITkRcC… https://t.co/3lnZHX8Qqfअनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस कंपनी के सबसे खतरनाक स्टार्स में से एक हैं। वो अपने प्रतिद्वंदी को दर्द देने से पीछे नहीं हटते हैं। सैमी ज़ेन और उनके बीच ये स्टोरीलाइन काफी ज्यादा पर्सनल हो गई है। ऐसे में रोमन रेंस इस मैच में काफी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं। WWE इस मैच को फॉल्स काउंट एनीवेयर बना सकता है।इस शर्त के जुड़ने के बाद ये मैच और ज्यादा दिलचस्प बन सकता है, क्योंकि इसके बाद दोनों ही स्टार्स पूरे एरीना में फाइट कर सकते हैं। इसके अलावा इस मैच में ये शर्त जोड़ने के बाद सैमी ज़ेन एक अलग कैरेक्टर में नज़र आ सकते हैं, जहां वो रोमन रेंस को पनिशमेंट देने के लिए और ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं।3- कोडी रोड्स इस मैच को रिंगसाइड से देख सकते हैंWrestle Ops@WrestleOpsCody Rhodes says for his #WrestleMania 39 main event against Roman Reigns, he’s working on a weight belt that will showcase logo’s of every independent promotion he’s worked at. (Hot 97)10160590Cody Rhodes says for his #WrestleMania 39 main event against Roman Reigns, he’s working on a weight belt that will showcase logo’s of every independent promotion he’s worked at. (Hot 97) https://t.co/EqJlSVQmSuरोमन रेंस और सैमी ज़ेन के बीच स्टोरीलाइन में फैंस अभी तक कोडी रोड्स के रोल को लेकर बहुत ज्यादा निश्चित नहीं हैं। कोडी रोड्स ने Royal Rumble 2023 में जीत हासिल की है और वो WrestleMania के मेन इवेंट में नज़र आएंगे। ऐसे में वो रोमन रेंस और सैमी ज़ेन के Elimination Chamber 2023 में मैच के दौरान रिंगसाइड पर नज़र आ सकते हैं।इस तरीके से वो रोमन रेंस के खिलाफ माइंडगेम्स भी खेल सकते हैं। इसके अलावा वो मैच के रिजल्ट पर भी असर डाल सकते हैं। वो इस मैच में सैमी ज़ेन के खिलाफ हो सकते हैं और उनकी वजह से ही ज़ेन को हार का भी सामना करना पड़ सकता है। इसके बाद उनके और रोमन रेंस के बीच स्टोरीलाइन और ज्यादा दिलचस्प हो जाएगी।2- जे उसो स्पेशल गेस्ट रेफरी बन सकते हैंpau@316REIGNSJEY USO IS HIM.1394127JEY USO IS HIM. https://t.co/xlBWHXM3ymरोमन रेंस और सैमी ज़ेन के बीच स्टोरीलाइन की वजह से जे उसो की वफादारी पर सवाल उठ रहे हैं। सैमी ज़ेन पर हुए अटैक के बाद से ही जे उसो, द ब्लडलाइन के साथ नज़र नहीं आ रहे हैं। वो अपने भाई जिमी को भी कह चुके हैं, कि उन्हें नहीं पता है कि अब वो द ब्लडलाइन के साथ हैं या नहीं।रोमन रेंस इस हफ्ते शो में नज़र नहीं आए थे और वो अपने घर पर थे, जहां से उन्होंने शो को देखा होगा। ऐसे में अब रोमन रेंस, जे उसो को उनकी वफादारी साबित करने के लिए कह सकते हैं, जिसके बाद वो इस मैच के स्पेशल गेस्ट रेफरी बन सकते हैं। इससे मैच और ज्यादा दिलचस्प बन जाएगा।1- केविन ओवेंस इस मैच में नज़र आ सकते हैंHappy Birthday Kevin & Karen@Kev_n_Kaz#HappyBirthday to Kevin Owens, 1984. @FightOwensFight#Kevin #Karen #WWE3#HappyBirthday to Kevin Owens, 1984. @FightOwensFight#Kevin #Karen #WWE https://t.co/TP7gynRKNOरोमन रेंस और सैमी ज़ेन के बीच स्टोरीलाइन केविन ओवेंस के साथ हुए मैच से ही शुरू हुई थी। Royal Rumble मैच के बाद रोमन रेंस ने सैमी ज़ेन को केविन ओवेंस पर चेयर से अटैक करने के लिए कहा था। सैमी ज़ेन ने इसके बाद रोमन रेंस पर ही अटैक कर दिया था। ऐसे में केविन ओवेंस भी टाइटल मैच में नज़र आ सकते हैं।केविन ओवेंस इस मैच में सैमी ज़ेन को बचाने के लिए आ सकते हैं। मुकाबले के बाद द ब्लडलाइन सैमी ज़ेन को सबक सिखाने के लिए उनपर हमला कर सकता है, जिसके बाद उनकी मदद के लिए केविन ओवेंस आ सकते हैं। ये मैच कनाडा हो रहा है। ऐसे में होमटाउन सुपरस्टार्स को साथ देखकर फैंस भी काफी ज्यादा उत्साहित हो सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।