4 चीज़ें जो WWE को Royal Rumble 2023 में Roman Reigns vs Kevin Owens मैच का रोमांच बढ़ाने के लिए करना चाहिए 

WWE दिग्गज द रॉक की Royal Rumble 2023 में वापसी हो सकती है
WWE दिग्गज द रॉक की Royal Rumble 2023 में वापसी हो सकती है

Roman Reigns: WWE ने अगले इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) vs केविन ओवेंस (Kevin Owens) मैच का ऐलान कर दिया है। देखा जाए तो WWE में पहले भी कई बार रोमन रेंस vs केविन ओवेंस मैच देखने को मिल चुके हैं। यही कारण है कई फैंस इस मैच के लिए उत्साहित नहीं दिखाई दे रहे हैं।

Ad

इस वजह से WWE को इस मैच के कुछ बेहतरीन स्पॉट्स बुक करने चाहिए जिससे फैंस को यह मैच देखते वक्त बोरियत महसूस नहीं हो। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE को Royal Rumble 2023 में रोमन रेंस vs केविन ओवेंस मैच का रोमांच बढ़ाने के लिए करना चाहिए।

4- WWE Royal Rumble 2023 में रोमन रेंस vs केविन ओवेंस मैच में स्टिपुलेशन जोड़ना

Ad

किसी भी मैच में स्टिपुलेशन जोड़े जाने से उस मैच को देखने का मजा दोगुना हो जाता है। बता दें, किसी आम मैच के मुकाबले स्टिपुलेशन मैच को देखने का अनुभव काफी अलग होता है। यही कारण है कि Royal Rumble 2023 में भी रोमन रेंस vs केविन ओवेंस मैच में स्टिपुलेशन जोड़ा जाना चाहिए।

WWE को इस मैच में कोई ऐसा स्टिपुलेशन जोड़ना चाहिए जिससे रोमन रेंस अपने साथियों की मदद नहीं ले सके। देखा जाए तो ट्राइबल चीफ अधिकतर मैच अपने साथियों की मदद से जीतते हैं। यही कारण है कि अगर मैच के दौरान रोमन रेंस के साथियों को रिंगसाइड से बैन कर दिया जाता है तो फैंस यह देखना चाहेंगे कि रोमन अपने दम पर किस तरह मैच जीत पाते हैं।

3- रोमन रेंस vs केविन ओवेंस मैच में गेस्ट रेफरी शामिल करना

Ad

WWE में अक्सर मैचों के दौरान गेस्ट रेफरी दिखाई नहीं देते हैं। कंपनी ऐसे ही मैचों में गेस्ट रेफरी शामिल करती है जिनमें वो चाहती है कि सुपरस्टार्स मैच के दौरान नियमों का उल्लंघन नहीं करें। याद दिला दें, रोमन रेंस ने Royal Rumble 2021 में खुद को काउंटआउट के जरिए हार से बचाने के लिए रेफरी पर हमला कर दिया था। इसके अलावा Clash at the Castle में सोलो सिकोआ ने रेफरी पर हमला करके रोमन रेंस को पिन होने से बचाया था।

यही कारण है कि WWE को इस मैच में किसी बड़े स्टार को गेस्ट रेफरी बना देना चाहिए ताकि रोमन रेंस इस बार कुछ ऐसा नहीं कर सके। अगर इस मैच में किसी गेस्ट रेफरी को शामिल किया जाता है तो मैच के दौरान उनके साथ रोमन रेंस की नोंक-झोंक होते हुए देखना काफी मजेदार पल होगा और इस वजह से मैच का रोमांच बढ़ाने में मदद मिलेगी।

2- सैमी ज़ेन का मैच के दौरान केविन ओवेंस के साथ आना

Ad

WWE में एक बार फिर सैमी ज़ेन के द ब्लडलाइन से बाहर किए जाने के संकेत दिए जाने लगे हैं। अगर सैमी ज़ेन इस हफ्ते SmackDown में केविन ओवेंस को हराने में नाकाम रहते हैं तो संभव है कि उन्हें द ब्लडलाइन से बाहर किया जा सकता है। हालांकि, अगर WWE सैमी ज़ेन को द ब्लडलाइन से बाहर करना चाहती है तो उन्हें यह चीज़ Royal Rumble 2023 के लिए बचाकर रखनी चाहिए।

अगर सैमी ज़ेन Royal Rumble में रोमन रेंस vs केविन ओवेंस मैच के दौरान द ब्लडलाइन को धोखा देते हुए केविन के साथ आ जाते हैं तो यह काफी चौंकाने वाला पल होगा। यह देखना रोचक होगा कि सैमी ज़ेन द्वारा द ब्लडलाइन को धोखा देने की स्थिति में केविन ओवेंस इस चीज़ का फायदा उठाकर रोमन रेंस को हरा पाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।

1- रोमन रेंस vs केविन ओवेंस मैच के दौरान द रॉक का दखल देना

Ad

WWE Royal Rumble 2023 में द रॉक के वापसी करने की अफवाहें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स की माने तो द रॉक वापसी के बाद रोमन रेंस के साथ फिउड की शुरूआत कर सकते हैं। अगर Royal Rumble में द रॉक की वापसी होती है तो उन्हें इस मैच में दखल देने के लिए बुक करना शानदार साबित हो सकता है।

देखा जाए तो अगर द रॉक इस मैच के दौरान दखल देते हैं तो रोमन रेंस का रिएक्शन देखने लायक होगा। यही नहीं, यह देखना रोचक होगा कि द रॉक के दखल का मैच के नतीजे पर क्या असर पड़ता है और मैच के बाद रॉक की रोमन रेंस के साथ झड़प देखने को मिलती है या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications