WWE का मनी इन द बैंक (Money In The Bank) से पहले वाला अंतिम रॉ (Raw) एपिसोड अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। शो के दौरान जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी, वैसा प्रदर्शन तो देखने को नहीं मिला और उसकी वजह से फैंस को काफी निराशा का भी सामना करना पड़ा।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगेइस शो की शुरुआत को अंत के सेगमेंट से पूर्ण करने का प्रयास किया गया लेकिन उसके बाद जिस तरह के एक्शन की उम्मीद थी वैसा एक्शन देखने को नहीं मिला। वैसे ऐसे कई पल थे जिन्हें नहीं होना चाहिए था और जिन्हें होना चाहिए था पर कंपनी ने उन्हें एपिसोड के दौरान नहीं किया। आइए आपको उन पलों के बारे में बताते हैं जिनको ना करके कंपनी ने शो को नुकसान पहुंचाया।#4 WWE सुपरस्टार नटालिया वाले मैच में कोई दखल ना देना👹👹👹#WWERaw @RheaRipley_WWE pic.twitter.com/f1MJwj9fwf— WWE (@WWE) July 13, 2021नटालिया इस समय विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किए हुई हैं और इसमें उनके साथ टमीना भी हैं। मैच के दौरान ये Raw विमेंस चैंपियन से एक मैच लड़ रही थीं। इस मैच के दौरान रिया रिप्ली ने नटालिया पर बढ़त बनाए रखी और आखिरकार इन्हें मैच में हार का सामना करना पड़ा।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कॉनर मेक्ग्रेगर की तरह ही टखने की चोट का सामना किया हैनटालिया पिछले हफ्ते हुए SmackDown में एक नयी टीम के एक मेंबर के हाथों हार प्राप्त कर चुकी हैं। ऐसे में उन्हें इस बार भी हार देकर कंपनी उन्हें कमजोर दिखा रही है जो एक चैंपियन के स्तर से सही नहीं है। शार्लेट फ्लेयर मैच के बीच में दखल दे सकती थीं और उससे कई लोगों का फायदा हो जाता।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिए.@NatbyNature. Period. 👊#WWERaw @RheaRipley_WWE pic.twitter.com/Oz25LFxYmi— WWE (@WWE) July 13, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!