4 मौके जब Brock Lesnar ने WWE में दूसरे Superstars की हड्डियां तोड़ी

brock lesnar break superstars bones
ब्रॉक लैसनर WWE में कई सुपरस्टार्स की हड्डियां तोड़ चुके हैं

Brock Lesnar: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन रेसलर्स में से एक माना जाता है। आक्रामक और खतरनाक रेसलिंग स्टाइल के लिए उन्हें इस जनरेशन के अल्फा मेल होने की संज्ञा दी जाती है। काफी ऐसे रेसलर्स हैं जो उनके खिलाफ रिंग में उतरने से पहले 10 बार सोचते होंगे।

Ad

लैसनर के पास जर्मन सुपलेक्स और एफ-5 जैसे प्रभावशाली रेसलिंग मूव्स हैं, जिनकी मदद से वो अपने प्रतिद्वंदियों की पीट-पीटकर बुरी हालत करते आए हैं। ऐसे भी कई मौके रहे जब कंपनी ने लैसनर के कैरेक्टर को अधिक खतरनाक बनाने के लिए उन्हें दूसरे रेसलर्स की हड्डी तोड़ने के लिए बुक किया था। इसलिए आइए जानते हैं उन 4 मौकों के बारे में जब ब्रॉक लैसनर ने दूसरे सुपरस्टार्स की हड्डी थोड़ी थी।

#)WWE दिग्गज ट्रिपल एच का हाथ तोड़ा

youtube-cover
Ad

साल 2012 और 2013 के समय ब्रॉक लैसनर और ट्रिपल एच की दुश्मनी चरम पर थी, जहां उनके बीच WrestleMania 29 समेत कई एक्शन से भरपूर मैच लड़े गए। उस समय WWE ने लैसनर के किमूरा लॉक सबमिशन मूव को शानदार तरीके से हाइप करने की कोशिश की थी, जिसे असल में MMA फाइट्स में लगाया जाता है।

उसी स्टोरीलाइन के दौरान Raw के एक सैगमेंट में द बीस्ट ने अपने विरोधी का हाथ फ्रैक्चर कर दिया था। वहीं जब ठीक होकर उन्होंने SummerSlam 2012 में लैसनर के खिलाफ मैच के लिए वापसी की, तब उस फाइट के दौरान भी द बीस्ट ने ट्रिपल एच के हाथ को किमूरा लॉक लगाकर क्षति पहुंचाई थी।

#)द अंडरटेकर

Ad

ब्रॉक लैसनर ने साल 2002 में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया और आते ही उन्हें बहुत बड़ा पुश मिलना शुरू हो गया था। उसी साल अक्टूबर महीने के एक SmackDown एपिसोड में अंडरटेकर का मैट हार्डी से फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच हुआ, इस वजह से मैच DQ के जरिए समाप्त नहीं हो सकता था।

चूंकि उस समय लैसनर को अंडरटेकर के अगले बड़े विरोधी के रूप में तैयार किया जा रहा था। इसलिए इस मैच के दौरान द बीस्ट ने बैकस्टेज तक जा पहुंची अंडरटेकर vs हार्डी फाइट में एक सिलेंडर से द डेड मैन के हाथ पर अटैक कर दिया था, जिससे दिग्गज सुपरस्टार के हाथ की उंगली में फ्रैक्चर हो गया था।

#)केन

youtube-cover
Ad

साल 2014 में सैथ रॉलिंस ने द शील्ड को धोखा देकर द अथॉरिटी को जॉइन किया था। उसके एक साल बाद तक वो कंपनी के टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे। साल 2015 की शुरुआत में उनकी दुश्मनी ब्रॉक लैसनर से शुरू हुई। आपको याद दिला दें कि Battleground 2015 में रॉलिंस को द बीस्ट के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करना था।

उस मैच के लिए Raw में एक कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट हुआ, जिसमें लैसनर ने अटैक करने का प्रयास किया लेकिन रॉलिंस वहां से भाग निकले, मगर द अथॉरिटी मेंबर केन वहीं मौजूद रहे। इस दौरान लैसनर ने केन के पैर पर बहुत जोर से स्टील स्टेप्स को देकर मारा, जिससे उनके पैर की हड्डी टूट गई थी।

#)शॉन माइकल्स

youtube-cover
Ad

जैसा कि हमने आपको बताया कि 2012-2013 के समय में ट्रिपल एच और ब्रॉक लैसनर एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन हुआ करते थे। SummerSlam 2012 के लिए उनके मैच को जबरदस्त तरीके से हाइप किया गया था, जिसमें शॉन माइकल्स भी नजर आए।

उस साल SummerSlam से पूर्व आखिरी Raw एपिसोड में माइकल्स और पॉल हेमन की गाड़ी टकरा गई थी, जिससे WWE हॉल ऑफ फेमर ने हेमन पर काफी गुस्सा निकाला। इससे लैसनर अपना आपा खो बैठे और माइकल्स को गाड़ी में से निकाला और कंधों पर उठाकर रिंग में ले आए। रिंग में द बीस्ट ने उन्हें बुरी तरह पीटा और किमूरा लॉक लगाकर उनका हाथ भी तोड़ा, लेकिन ट्रिपल एच के पास खड़े रहकर इस सबको देखने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications