4 मौके जब Roman Reigns ने WWE WrestleMania में चीटिंग करके जीत हासिल की

Ujjaval
रोमन रेंस ने WrestleMania में चीटिंग की है (Photo: WWE.com)
रोमन रेंस ने WrestleMania में चीटिंग की है (Photo: WWE.com)

Times Roman Reigns Cheated Win WrestleMania: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) में रोमन रेंस (Roman Reigns) का प्रदर्शन एकदम जबरदस्त रहा है। वो शो में अब तक 12 मैच लड़े हैं और 9 मौकों पर उनकी जीत देखने को मिली है। रोमन को साल के सबसे बड़े शो में हराना आसान नहीं है। रोमन ने काफी मैच खुद की मेहनत पर जीते हैं लेकिन कुछ में उन्होंने चीटिंग भी की है। उन्होंने गलत तरीकों का उपयोग किया या किसी के दखल का फायदा उठाया। इस आर्टिकल में हम 4 मौकों के बारे में बात करने वाले हैं, जब रोमन रेंस ने WWE WrestleMania में चीटिंग करके जीत हासिल की।

Ad

4- WWE WrestleMania 37 में रोमन रेंस को मिला जे उसो का साथ

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस को अपने शुरुआती हील रन के दौरान जे उसो ने काफी मदद की। WrestleMania 37 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। रेंस ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को नाईट 2 के मेन इवेंट में ऐज और डेनियल ब्रायन के खिलाफ दांव पर लगाया। यह मैच काफी अच्छा रहा। जे उसो ने शुरुआत में ही दखल दिया लेकिन उस समय ऐज ने उनकी हालत खराब कर दी। मैच के अंतिम मोमेंट में फिर से उसो ने दखल दिया। रोमन रेंस को इसी चीटिंग का फायदा मिला और उन्होंने अंत में ब्रायन-ऐज दोनों की हालत खराब होने के बाद उन्हें साथ में पिन करके जीत प्राप्त की। वो चैंपियनशिप रिटेन रखने में सफल हो गए।

3- WWE WrestleMania 38 में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ चीटिंग की

youtube-cover
Ad

WrestleMania 38 की नाईट 2 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच हुआ। यह यूनिवर्सल और WWE चैंपियनशिप के लिए विनर टेक्स ऑल मैच था। दोनों के बीच यह मैच अच्छा रहा लेकिन पॉल हेमन का कुछ मौकों पर दखल हुआ। इसी का फायदा रोमन को मिला। ट्राइबल चीफ ने बीस्ट पर एक मौके पर लो ब्लो भी लगाया। रोमन ने चैंपियनशिप से ब्रॉक पर हमला कर दिया। इन सभी तरीके से चीटिंग करने का फायदा रेंस को मिला और उन्होंने ब्रॉक के F5 से खुद को बचाया और स्पीयर देकर पिन किया। इसी के साथ रोमन इतिहास रचते हुए डबल चैंपियन बन गए और दोनों टाइटल को यूनिफाइड कर दिया।

2- WWE WrestleMania 39 में सोलो सिकोआ की मदद से रोमन रेंस ने जीता था मैच

youtube-cover
Ad

WrestleMania 39 की नाईट 2 में रोमन रेंस का सामना कोडी रोड्स से हुआ था। दोनों के बीच एक जबरदस्त अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच हुआ था। मुकाबले में द रॉक ने दखल दिया लेकिन सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने आकर उन्हें संभाल लिया। इसी के चलते लगा कि रोड्स अपनी स्टोरी खत्म करेंगे और चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लेंगे। हालांकि, सोलो सिकोआ का दखल हुआ और उन्होंने कोडी पर समोअन स्पाइक लगा दिया। इसी चीटिंग का फायदा रोमन ने उठाया और रोड्स पर स्पीयर लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की। रोमन यहां से अपनी बादशाहत कायम रखने में सफल हुए।

1- WWE WrestleMania XL में रोमन रेंस और द रॉक ने चीटिंग से जीता था मैच

youtube-cover

रोमन रेंस और द रॉक ने WrestleMania XL की नाईट 1 में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच लड़ा। इस टैग टीम मैच में शर्त थी कि अगर रोमन-रॉक जीते, तो नाईट 2 के मेन इवेंट में ब्लडलाइन रूल्स शर्त जुड़ जाएगी। दूसरी ओर अगर कोडी-सैथ जीते, तो ब्लडलाइन अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल मैच से बैन हो जाएगा। इसी के चलते मैच का काफी महत्व था। द रॉक TKO के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का हिस्सा हैं। उन्होंने अपनी पावर का उपयोग मैच में किया और भरपूर तरीके से रोमन के साथ मिलकर चीटिंग की। रेफरी चाहकर भी कुछ नहीं कर पाए। अंत में रॉक ने बेल्ट से रोड्स पर हमला किया और फिर पीपल्स एल्बो मूव लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications