WWE: भारत में क्रिकेट, एंटरटेनमेंट और WWE की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। WWE भी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं और इसी वजह से वो भारतीय मार्केट को लुभाने के लिए अलग-अलग प्रकार की चीज़ें करती रहती हैं। हाल ही में WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली (Rhea Ripley) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) भी भारत दौरे पर आए हुए हैं। इससे पहले कुछ महीनों पहले स्कॉटिश वॉरियर ड्रू मैकइंटायर भी कुछ दिनों के लिए भारत आए थे। उन्होंंने सोशल मीडिया पर फैंस के मजेदार सवालों के जवाब भी दिए थे। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली को मौजूूदा समय में अपना पसंदीदा क्रिकेटर भी बताया था। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय में मैकइंटायर सोशल मीडिया के जरिए सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की जबरदस्त पारियों की जमकर तारीफ भी की है। इस आर्टिकल में हम उन 4 मौको की बात करने वाले हैं जब ड्रू मैकइंटायर ने विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की पारियों की तारीफ की है। #) WWE सुपरस्टार Drew Mcintyre के मुताबिक Virat Kohli लगाएंगे वनडे में 50 शतक?Drew McIntyre@DMcIntyreWWEEven by his own standard today’s knock was insane. Virat Kohli is a different breed Surely he’ll go past Tendulkar and reach 50 ODI tons?!445632971Even by his own standard today’s knock was insane. Virat Kohli is a different breed 🐐 Surely he’ll go past Tendulkar and reach 50 ODI tons?! https://t.co/Cd8sQHfCQdभारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 15 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सीरीज के तीसरे वनडे मैच में तूफानी शतक लगाते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। कोहली ने 110 गेंदों में 13 चौके और 8 छक्कों की मदद से 166* रनों की पारी खेली थी। कोहली की इस जबरदस्त पारी के बाद मैकइंटायर भी खुदको कोहली की तारीफ करने से रोक नहीं पाए। ड्रू मैकइंटायर ने ट्ववीट करते हुए विराट कोहली को लेकर लिखा, "विराट कोहली की यह पारी काफी ज्यादा अद्भुत थी। वो एकदम अलग लेवल पर हैं और निश्चित ही वो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए वनडे में 50 शतक जरूर लगाएंगे।"#) सूर्यकुमार यादव के तीसरे टी20I शतक को लेकर WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने क्या कहा?Drew McIntyre@DMcIntyreWWEA third T20i ton in six months 🤯 SKY is a machine! @surya_14kumar448752114A third T20i ton in six months 🤯 SKY is a machine! @surya_14kumar https://t.co/bEGOrlEoblसूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में 7 जनवरी को खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 मुुकाबले में अपने करियर का तीसरा टी20I शतक लगाया था। सूर्य ने 51 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्कों की मदद से 112* रनों की धुआंधार पारी खेली थी। सूर्यकुमार यादव की जबरदस्त पारी के बाद मैकइंटायर ने स्काई को मशीन बताया। स्कॉटिश वॉरियर ड्रू मैकइंटायर ने सूर्या की पारी को लेकर कहा, "सूर्यकुमार यादव का 6 महीनों के अंदर तीसरा टी20I शतक। स्काई एक मशीन हैं।"#) WWE दिग्गज ड्रू मैकइंटायर ने बताया सूर्यकुमार यादव को विश्व का सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजDrew McIntyre@DMcIntyreWWEMy man Sky Yadav coming through again Best T20 player in the world right now! twitter.com/btsportcricket…Cricket on BT Sport@btsportcricketSuryakumar Yadav is making international cricket look like a video game 🤯111* off 51 He's a cheat code!420893335Suryakumar Yadav is making international cricket look like a video game 🤯111* off 51 💥He's a cheat code! https://t.co/aM1V2clUdwMy man Sky Yadav coming through again 👀 Best T20 player in the world right now! twitter.com/btsportcricket…सूर्यकुमार यादव ने 20 नवंबर को माउंट मंगनई में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में अपने करियर का दूसरा शतक लगाया। स्काई ने 51 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्कों की मदद से 111* की शतकीय पारी खेली थी। स्काई की इस जबरदस्त शतकीय पारी के बाद ड्रू मैकइंटायर ने उन्हें विश्व का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया था। स्कॉटिश वॉरियर ने ट्वीट किया, "सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर करके दिखा दिया है। वो इस समय विश्व के सबसे अच्छे टी20 खिलाड़ी हैं।"#) पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने मुंबई पहुंचते ही की थी सूर्यकुमार यादव की पारी की तारीफDrew McIntyre@DMcIntyreWWEI've just touched down in Mumbai and Suryakumar Yadav has just proved he's the best T20 player in the world right now. Destiny? Take a bow, Sky! HELLO INDIA! twitter.com/DMcIntyreWWE/s…Drew McIntyre@DMcIntyreWWEहेलो इंडिया 290292902हेलो इंडिया 👋🇮🇳I've just touched down in Mumbai and Suryakumar Yadav has just proved he's the best T20 player in the world right now. Destiny? Take a bow, Sky! HELLO INDIA! 🇮🇳 twitter.com/DMcIntyreWWE/s… https://t.co/iKY1OTVmR7अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था। इस बीच भारत का आखिरी लीग मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ हुआ था। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों में नाबाद रहते हुए 61 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसी वक्त मैकइंटायर भारत दौरे पर आए हुए थे और मुंबई पहुंचते ही उन्होंने मैकइंटायर की पारी की तारीफ की थी। ड्रू मैकइंटायर ने ट्वीट किया, "मैं अभी मुंबई पहुंचा और सूर्यकुमार यादव ने दिखाया कि वो मौजूदा समय में विश्व के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज हैं। सूर्यकुमार की बहुत ही जबरदस्त पारी"