Bray Wyatt: WWE ने ब्रे वायट (Bray Wyatt) को पिछले साल रिलीज़ कर सबको चौंका दिया था, लेकिन इन दिनों उनकी वापसी की खबरें बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। वायट ने रिलीज़ होने से पहले करीब एक दशक तक WWE में काम करते हुए काफी अनुभव प्राप्त किया और अलग-अलग किरदारों में भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था।वहीं उनके "द फीन्ड" कैरेक्टर को पूरे प्रो रेसलिंग यूनिवर्स से सराहना मिल रही थी। खैर अब फैंस उनकी वापसी को लेकर उत्साहित हैं और इस आर्टिकल में हम उन 4 तरीकों के बारे में आपको बताएंगे, जिनसे ब्रे वायट Extreme Rules 2022 में वापस आ सकते हैं।#)WWE में द जजमेंट डे के लीडर बनेंOlivia 🫶@OliviaF75015328Everyone waiting on Bray Wyatt to join judgement day: #WWERaw #BrayWyatt41Everyone waiting on Bray Wyatt to join judgement day: #WWERaw #BrayWyatt https://t.co/Jrgw88Idy1इसी साल ऐज ने WrestleMania 38 के बाद द जजमेंट डे नाम के फैक्शन की शुरुआत की थी, जिसमें आगे चलकर रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट भी शामिल हुए। मगर कुछ समय बाद प्रीस्ट और रिप्ली ने फिन बैलर के साथ मिलकर रेटेड-आर सुपरस्टार को इस ग्रुप से बाहर निकाल दिया था।अब जजमेंट डे का कोई लीडर नहीं है और इस बात में भी कोई संदेह नहीं कि इस ग्रुप के सुपरस्टार्स को एक डार्क कैरेक्टर दिया गया है और वायट भी डार्क कैरेक्टर्स से अंजान नहीं हैं। इसलिए संभव है कि Extreme Rules के ऐज vs फिन बैलर मैच में जजमेंट डे की लिगेसी को मजबूती देने के लिए वायट इस ग्रुप के लीडर के तौर पर वापस आ सकते हैं।#)मैट रिडल पर अटैक कर सकते🎃 Monique 👻@TheNightmare_25@thesnakebit10PS just imagine if Bray Wyatt returns between Seth Rollins vs Matt Riddle fight pit match on Saturday at #ExtremeRules1@thesnakebit10PS just imagine if Bray Wyatt returns between Seth Rollins vs Matt Riddle fight pit match on Saturday at #ExtremeRules https://t.co/48Etxu2Xdvइस साल रैंडी ऑर्टन के ब्रेक पर जाने से पहले RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल) फैंस की सबसे फेवरेट टीमों में से एक बनी हुई थी, लेकिन ऑर्टन के ब्रेक पर जाने के बाद रिडल एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में आगे बढ़े हैं। अब अगले प्रीमियम लाइवइवेंट में उनकी भिड़ंत सैथ रॉलिंस से होगी।आपको याद दिला दें कि वायट ने अपना आखिरी मैच WrestleMania 37 में ऑर्टन के खिलाफ लड़ा था, जिसमें उन्हें एलेक्सा ब्लिस द्वारा मिले धोखे के कारण हार मिली। चूंकि उस स्टोरीलाइन का पूर्ण रूप से अंत नहीं हो सका था, इसलिए संभव है कि द वाइपर के पार्टनर रहे रिडल पर अटैक कर वायट उसी स्टोरीलाइन को जारी रख सकते हैं।#)बेबीफेस के तौर पर वापसी करेंAttack of the 50 Foot Crabman!@eltejongrandeWhat should have happened is they should have built an equal babyface in the same time frame, had a clash in which bray wyatt is neutralized in that he is just good enough to qualify for antihero status. in dbz terms he'd be a piccolo or vegita.What should have happened is they should have built an equal babyface in the same time frame, had a clash in which bray wyatt is neutralized in that he is just good enough to qualify for antihero status. in dbz terms he'd be a piccolo or vegita.WWE में ब्रे वायट बहुत कम मौकों पर बेबीफेस की भूमिका निभाते आए हैं। उनका "द फीन्ड" किरदार चाहे कितना ही डरावना क्यों ना रहा हो, लेकिन कुछ मौकों पर उन्हें बेबीफेस के रूप में दिखाया गया था और फैंस ने भी उन्हें इस रोल में पसंद किया था। जैसा कि हमने आपको बताया कि Extreme Rules में ऐज और फिन बैलर का मैच होगा, जिसे एक अन्य तरीके से भी दिलचस्प बनाया जा सकता है।एक पहलू ये है कि ब्रे वायट, द जजमेंट डे के लीडर बन सकते हैं मगर इस बात को भी नहीं भूलना चाहिए कि जजमेंट डे के 4 मेंबर्स के आगे ऐज अकेले पड़ सकते हैं और ऐसे समय में उन्हें मदद की जरूरत होगी। संभव है कि इस मैच के बाद जब हील फैक्शन के चारों मेंबर्स रेटेड-आर सुपरस्टार को पीट रहे होंगे, तभी वायट धमाकेदार अंदाज में एंट्री लेकर उनकी बुरी हालत कर सकते हैं।#)ब्रे वायट और कैरियन क्रॉस की स्टोरीलाइन बहुत मनोरंजक रह सकतीAnime Fiend@Mohamed99652008@CWrestlingUK Karrion Kross vs DREW MCINTYRE with Bray Wyatt in the background41@CWrestlingUK Karrion Kross vs DREW MCINTYRE with Bray Wyatt in the backgroundब्रे वायट हमेशा से WWE में डार्क कैरेक्टर्स में काम करते आए हैं और अपने विरोधियों के साथ माइंड गेम्स खेलने में उन्हें महारत हासिल है। दूसरी ओर हाल ही में WWE में वापसी करने वाले कैरियन क्रॉस भी इस तरह का गिमिक अपनाकर काम कर चुके हैं, जिन्हें स्कार्लेट का साथ मिलता आया है।स्कार्लेट अपने रियल लाइफ पार्टनर के किरदार को मनोरंजक बनाने का काम करती आई हैं और जैसे ब्लिस को देख वायट कमजोर पड़ जाते थे, उसी तरह स्कार्लेट को देख उनके कमजोर पड़ने वाला एंगल भी दिलचस्प रह सकता है और इसी बात का फायदा उठाकर कैरियन क्रॉस खुद को एक बड़े हील सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर पाएंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।