Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं। उन्होंने Payback 2020 में यूनिवर्सल टाइटल जीता था। यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद उन्होंने रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 में WWE टाइटल भी जीत लिया था। अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद से ही वो कंपनी के सबसे डॉमिनेंट स्टार बन गए हैं। उन्होंने कई बड़े स्टार्स को मात दी है। इसके अलावा अभी कोई भी स्टार उनके करीब नज़र नहीं आ रहा है लेकिन उनके अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन होने से Raw और SmackDown दोनों ही शोज़ को नुकसान हो रहा है क्योंकि वो हर हफ्ते दोनों ही शो में नज़र नहीं आ सकते हैं। ऐसे में अब उन्हें एक टाइटल को ड्रॉप कर देना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 तरीकों को लेकर बात करेंगे जिनसे रोमन रेंस किसी एक चैंपियनशिप को छोड़ सकते हैं। 4- अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को एक टाइटल ड्रॉप करने के लिए मजबूर किया जाए𝐇𝐚𝐧𝐝𝐲 ⸜❤︎⸝‍ ᴿᵒᵐᵃⁿ ᴿᵉⁱᵍⁿˢ@_handyred_“I’ll whoop your ass you disrespect my Tribal Chief” - Paul Heyman Roman Reigns smiling when he said it62793“I’ll whoop your ass you disrespect my Tribal Chief” - Paul Heyman 😂 Roman Reigns smiling when he said it https://t.co/cS1LkCGJdsWrestleMania 38 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद से कोई भी स्टार उन्हें हरा नहीं पाया है। अब इसके लिए ट्रिपल एच कुछ अलग कर सकते हैं। इस स्टोरीलाइन में ट्रिपल एच, रेंस को एक टाइटल ड्रॉप करने के लिए मजबूर कर सकते हैं।इस स्टोरीलाइन में ट्रिपल एच उन्हें ऑफर दे सकते हैं कि अगर उन्हें WrestleMania 39 में एक बड़ा मैच चाहिए, तो उन्हें एक टाइटल ड्रॉप करना पड़ेगा, जिसके बाद रोमन रेंस अपनी चैंपियनशिप गंवा सकते हैं। इससे कोई भी स्टार रोमन रेंस को हरा नहीं पाएगा और वो आसानी से अपना टाइटल भी ड्रॉप कर सकते हैं।3- रोमन रेंस खुद ही एक टाइटल को ड्रॉप कर सकते हैं𝐇𝐚𝐧𝐝𝐲 ⸜❤︎⸝‍ ᴿᵒᵐᵃⁿ ᴿᵉⁱᵍⁿˢ@_handyred_Celebrating 850+269 days of greatness and domination at the highest level! Roman Reigns! The best there is twitter.com/i/web/status/1…11721Celebrating 850+269 days of greatness and domination at the highest level! 🔥Roman Reigns! The best there is twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/DFZM8owBejरोमन रेंस और द ब्लडलाइन के सभी सदस्य बार-बार अपने सैगमेंट में इस बात को कह रहे हैं कि वो कैसे इस बिजनेस के सबसे बड़े स्टार हैं। पॉल हेमन, द उसोज़, सोलो सिकोआ और सैमी ज़ेन कई बार इस बात को साफ कर चुके हैं कि कोई भी स्टार इस समय रोमन रेंस का सामना नहीं कर सकता है।ऐसे में रोमन रेंस Royal Rumble के दौरान अपना एक टाइटल ड्रॉप कर सकते हैं, जिससे रंबल मैच जीतने वाला स्टार उस चैंपियनशिप को हासिल कर सके। इससे रोमन रेंस के कैरेक्टर पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा बल्कि वो और ज्यादा खतरनाक नज़र आएंगे।2 सैथ रॉलिंस कर सकते हैं टाइटल पर कब्जा iso 🕷🕸@italkwrasslinRoman Reigns is the GOAT at kicking out at 2.995188453Roman Reigns is the GOAT at kicking out at 2.99 https://t.co/URTAFjUDjbRoyal Rumble 2022 में सैथ रॉलिंस का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस से हुआ था। इस मैच में रोमन रेंस ने सबमिशन के दौरान सैथ रॉलिंस को रिलीज नहीं किया था, जिस वजह से रेफरी ने उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया था।ऐसे में वो एक बार फिर से रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। इस मैच में रोमन रेंस को मात देकर वो एक बार फिर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप को Raw में वापस ला सकते हैं। इस मैच के बाद रोमन रेंस का अच्छा समय पूरी तरह से खत्म हो सकता है। 1- सैमी ज़ेन कर सकते हैं चैलेंजAni☆@UndisputedReignRoman Reigns has now surpassed 1100 Days without being pinned.21634Roman Reigns has now surpassed 1100 Days without being pinned. https://t.co/Dm679pBUyHसैमी ज़ेन इस समय द ब्लडलाइन ग्रुप का हिस्सा हैं। फैंस ने उनके इस कैरेक्टर को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में अब WWE उन्हें फेस बना सकता है, ताकि वो आने वाले समय में रोमन रेंस को चैलेंज कर पाएं। WrestleMania को देखते हुए WWE क्रिएटिव उन्हें एक बेबीफेस फेस बना सकता है, जहां द ब्लडलाइन उन्हें ग्रुप से बाहर कर सकता है। फैक्शन से बाहर होने के बाद वो रोमन रेंस को टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं। इस मैच में वो रोमन रेंस को हराकर चैंपियन बन सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।