4 तरीके जिससे Extreme Rules 2022 द्वारा WWE इतिहास बना सकता है

..
कुछ दिलचस्प मुकाबले देखने मिल सकते हैं Extreme Rules में
कुछ दिलचस्प मुकाबले देखने मिल सकते हैं Extreme Rules में

Extreme Rules: WWE कुछ ही दिनों बाद अपना अगला प्रीमियम लाइव इवेंट एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) फिलेडैल्फिया के वेल्स फॉर्गो सेंटर में आयोजित करने वाला है। कंपनी ने इवेंट के लिए फिलहाल 6 मैच अनाउंस किए हैं। WWE के नए क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच (Triple-H) के द्वारा प्रोग्रामिंग में किए बदलाव साफ तौर पर दिख रहे हैं।

Ad

इवेंट में ज्यादातर मैच लंबे समय से चली आ रही स्टोरीलाइंस का हिस्सा हैं। इन मैचों में जोड़ी गई शर्तों से मुकाबलों के दिलचस्प होने की उम्मीद है। इनमें से कई मैच ऐतिहासिक साबित हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन 4 तरीकों के बारे में जानेंगे जिनसे Extreme Rules 2022 इतिहास बना सकता है।

4- दिग्गजों के बीच पहली बार होगा ड्रीम मैच

ऐज और फिन बैलर
ऐज और फिन बैलर

पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ऐज को फिन बैलर के आने के बाद उनके द्वारा बनाए गए फैक्शन द जजमेंट डे से ही बाहर निकाल दिया गया था। तब से लेकर अब तक रेटेड-आर सुपरस्टार इस हील फैक्शन के साथ स्टोरीलाइन में हैं। Extreme Rules 2022 में ऐज और फिन बैलर के बीच "आई क्विट" मैच होगा।

Ad

फैंस लंबे समय से ऐज और बैलर के बीच ड्रीम मैच देखना चाहते थे। दोनों स्टार्स इस मैच को जीतकर रोस्टर में अपनी मजबूती बढ़ाना चाहेंगे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच के बाद ऐज और जजमेंट डे के बीच स्टोरीलाइन जारी रहेगी या यह मैच WWE दिग्गजों को Survivor Series में होने वाले WarGames मैच की ओर ले जाएगा।

3- WWE मेन रोस्टर में पहली बार होगा फाइट पिट मुकाबला

Ad

सैथ रॉलिंस और मैट रिडल के बीच लंबे समय से दुश्मनी चल रही है। यूनाइटेड किंगडम में हुए Clash at the Castle प्रीमियम लाइव इवेंट में द विशनरी ने रिडल को हराया था। Extreme Rules 2022 में रॉलिंस और रिडल के बीच फिर से एक बार जबरदस्त मुकाबला देखने मिलेगा।

सैथ और रिडल के बीच होने वाले इस मुकाबले के लिए फाइट पिट शर्त जोड़ी गई है। मेन रोस्टर में पहली बार फाइट पिट मैच होगा। इन मुकाबलों में सुपरस्टार्स नॉकआउट या सबमिशन के जरिए ही जीत सकते हैं। रिडल का MMA बैकग्राउंड उन्हें मैच में फायदा पहुंचा सकता है। हालांकि, सैथ को कम नहीं समझा जाना चाहिए।

2- सभी मुकाबले होंगे शर्तों के अनुसार

Ad

WWE Extreme Rules के पिछले 14 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि सभी मैच अलग-अलग शर्तों के अनुसार ही होंगे। कई फैंस ने कंपनी के इस कदम की प्रशंसा की है। उनका मानना है कि इससे सभी मैचों की दिलचस्पी बनी रहेगी। फिलहाल इवेंट में 6 मैचों और उनकी शर्तों की घोषणा हो चुकी है।

लिव मॉर्गन और रोंडा राउजी के बीच Extreme Rules मैच होगा। वहीं, मैट रिडल और सैथ रॉलिंस फाइट पिट मैच में आमने-सामने होंगे। ऐज और फिन बैलर के बीच "आई क्विट" मैच में होगा। इसके साथ ही कंपनी ने बेली और बियांका ब्लेयर के बीच लैडर मैच बुक किया है। ड्रू मैकइंटायर, कैरियन क्रॉस से स्ट्रैप मैच में लड़ेंगे। साथ ही इम्पीरियम और द ब्रॉलिंग ब्रूट्स Good Old Fashioned Donnybrook मैच में एक-दूसरे से टकराएंगे।

1- कई सुपरस्टार्स पहली बार Extreme Rule इवेंट का हिस्सा होंगे

कैरियन क्रॉस
कैरियन क्रॉस

कंपनी में ऐसे कई दिग्गज हैं, जो काफी बार Extreme Rules इवेंट का हिस्सा बन चुके हैं। WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज ने पहली बार हुए इस बड़े शो को मेन इवेंट किया था। वहीं, कंपनी में कई सालों से काम कर रहे शेमस, बेली और ड्रू मैकइंटायर जैसे बड़े सुपरस्टार्स बहुत बार इस इवेंट का हिस्सा बन चुके हैं।

Ad

दूसरी ओर रोंडा राउजी, कैरियन क्रॉस, मैट रिडल और गुंथर जैसे कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो पहली बार Extreme Rules का हिस्सा होंगे। WWE दिग्गज ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने के बाद यह पहला Extreme Rules इवेंट है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन से नए स्टार्स इस इवेंट में अपनी छाप छोड़ पाते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications