WWE SummerSlam 2021 से पहले रॉ (Raw) के आखिरी एपिसोड के लिए पहले ही कई मैचों और सैगमेंट्स की घोषणा कर चुकी है। आपको बता दें, अगले हफ्ते Raw में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton), Raw टैग टीम चैंपियन ओमोस का सिंगल्स मैच में सामना करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का अगले हफ्ते Raw में अपने SummerSlam प्रतिद्वंदी गोल्डबर्ग (Goldberg) से आमना-सामना देखने को मिलेगा।वहीं, ड्रू मैकइंटायर, जिंदर महल के साथी शैंकी & वीर के खिलाफ एक बार फिर हैंडीकैप मैच में कम्पीट करते हुए दिखाई देंगे। देखा जाए तो Raw में पहले भी गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले का आमना-सामना देखने को मिल चुका है। इसके अलावा मैकइंटायर पहले भी शैंकी & वीर के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं। यही वजह है कि फैंस अगले हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए ज्यादा उत्साहित नहीं दिख रहे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 तरीकों का जिक्र करने वाले हैं जिनसे SummerSlam से पहले Raw के आखिरी एपिसोड को धमाकेदार बनाया जा सकता है।4- WWE Raw में बॉबी लैश्ले और गोल्डबर्ग के बीच जबरदस्त ब्रॉल कराकर View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)अगले हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान कंपनी बॉबी लैश्ले और गोल्डबर्ग के सैगमेंट के जरिए SummerSlam में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच को आखिरी बार हाइप करने की कोशिश करेगी। हालांकि, WWE में पहले भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सैगमेंट देखने को मिल चुका है इसलिए इस बार क्रिएटिव टीम को इस सैगमेंट के दौरान कुछ नई चीजें बुक करने की जरूरत होगी।Are you looking forward to this match? #WWE #BobbyLashley #Goldberg pic.twitter.com/zM42OTlUHn— Fighter Fans (@fighterfansite) August 13, 2021SummerSlam में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच सेटअप करने के बाद गोल्डबर्ग, MVP को स्पीयर देते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, WWE Raw में अभी तक गोल्डबर्ग और लैश्ले के बीच ब्रॉल देखने को नहीं मिला है। यही कारण है कि अगर अगले हफ्ते Raw में सैगमेंट के दौरान लैश्ले और गोल्डबर्ग एक-दूसरे पर खतरनाक हमला करते हैं तो शायद यह चीज फैंस को पसंद आ सकती है।