WWE Royal Rumble 2022 के लिए सभी फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। WWE ने इस इवेंट के लिए कई सारे मैचों का ऐलान कर दिया है। रॉयल रंबल (Royal Rumble) WWE के सबसे अहम और पुराने इवेंट्स में से एक है। सालों से Royal Rumble का आयोजन हो रहा है और कई सारे शानदार इवेंट्स देखने को मिले हैं। View this post on Instagram Instagram Postकुछ ऐसे भी मौके आए हैं जब WWE ने Royal Rumble इवेंट्स द्वारा काफी ज्यादा निराश किया है। WWE शो को अच्छा बना सकता था लेकिन अलग-अलग कारणों से इवेंट खास नहीं बन पाया। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सबसे खराब Royal Rumble इवेंट्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें फैंस भूलना चाहेंगे।4- WWE Royal Rumble 2012Royal Rumble 2012 अच्छा साबित हो सकता था लेकिन मैच कार्ड उतना आकर्षक नहीं लग रहा था। दरअसल, मुख्य शो की शुरुआत में स्टील केज मैच देखने को मिला था जो यादगार बन सकता था लेकिन WWE ने इसे पर्याप्त समय नहीं दिया। इसी वजह से मुकाबला काफी जल्दी खत्म हो गया। विमेंस सुपरस्टार्स का टैग टीम मैच हुआ था और इसमें फैंस की रुचि नहीं थी। केन और जॉन सीना के मैच का अंत डबल काउंटआउट में हुआ था।इसी कारण मैच को बुक करने का अर्थ समझ नहीं आ रहा था। Royal Rumble के शुरुआती मुकाबले निराशाजनक रहे थे। इसके अलावा फैंस को ब्रोडस क्ले और ड्रू मैकइंटायर का मैच उतना पसंद नहीं आया था। WWE ने मैच कार्ड भरने के लिए उनके बीच सिंगल्स मैच बुक किया था। सीएम पंक और डॉल्फ ज़िगलर के बीच WWE टाइटल मैच हुआ था और इसमें काफी चीटिंग देखने को मिली थी।WWE ने मेन इवेंट में Royal Rumble मैच बुक किया था और इसमें शेमस की जीत हुई थी। शेमस का जीत दर्ज करना काफी अच्छी चीज़ थी क्योंकि WWE टैलेंटेड सुपरस्टार को पुश दे रहा था। हालांकि, Royal Rumble मैच की बुकिंग खराब रही। इसे WWE इतिहास के सबसे खराब Royal Rumble मैचों में गिना जाता है।