WWE ने Royal Rumble 2022 के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इस इवेंट में कई धमाकेदार मैच होंगे। चैंपियनशिप मैचों पर सभी की निगाहें हैं और दो रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच भी देखने को मिलेंगे। साल में एक बार Royal Rumble मैचों का आयोजन होता है और इसी वजह से WWE पर मुकाबले को अच्छा बनाने का दबाव रहता है। सालों से इस इवेंट का आयोजन हो रहा है और अब तक ढेरों Royal Rumble मैच देखने को मिले हैं।Soa✨@Soawax_Royal rumble 2022 gonna be awesome !#SmackDown8:34 AM · Jan 8, 202213022Royal rumble 2022 gonna be awesome !#SmackDown https://t.co/MHZ43LJu98WWE के कुछ Royal Rumble मैच जबरदस्त साबित हुए हैं जिन्हें सालों तक याद रखा जाएगा। इसके अलावा कई बार WWE ने इस मैच को खराब तरीके से बुक किया और फैंस को काफी ज्यादा निराश किया। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE इतिहास के 4 सबसे निराशाजनक और खराब Royal Rumble मैचों के बारे में बात करेंगे जिन्हें फैंस भूलना चाहेंगे।4- WWE Royal Rumble 2012 मैचRoyal Rumble 2012 मैच काफी ज्यादा निराशाजनक साबित हुआ था। इस मैच की शुरुआत ही निराशाजनक तरीके से हुई थी। अक्सर बड़े सुपरस्टार्स मैच की शुरुआत करते हुए फैंस का ध्यान खींचते थे। इस मैच की शुरुआत द मिज़ (The Miz) और एलेक्स राइली ने की थी। काफी समय तक बड़े सुपरस्टार्स की एंट्री नहीं हुई।मैच में काफी अजीब चीज़ देखने को मिली जब कमेंटेटर्स जैरी लॉलर (Jerry Lawler), माइकल कोल (Michael Cole) और बुकर टी (Booker T) ने मैच में एंट्री की। WWE ने मैच में थोड़ी कॉमेडी जोड़ने की कोशिश की लेकिन यह चीज़ फैंस को उतनी पसंद नहीं आई। मुकाबले में सिर्फ मिक फोली (Mick Foley), द ग्रेट खली (The Great Khali), शेमस (Sheamus), रैंडी ऑर्टन (Randy Orton), क्रिस जैरिको (Chris Jericho) और बिग शो (Big Show) के रूप में बड़े सुपरस्टार्स मौजूद थे।मैच में स्टार पावर की कमी जरूर थी लेकिन अंत ने कुछ हद तक मैच को संभाल लिया था। WWE के इस मैच में बड़े सुपरस्टार्स का उपयोग नहीं किया और इसी वजह से कोई भी Royal Rumble 2012 को आज याद नहीं रखना चाहता। इस मुकाबले ने सही मायने में फैंस को काफी ज्यादा निराश कर दिया था।