WWE आज दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड बन चुका है, लेकिन शुरुआत में इसे भी अन्य नई कंपनियों की भांति संघर्ष करना पड़ा था। साल 1982 में विंस मैकमैहन ने कंपनी का भार अपने कंधों पर संभाला था और उस समय उनका लक्ष्य अपने प्रोमोशन को टॉप पर पहुंचाना था।जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस समेत कई अन्य टैलेंटेड रेसलर्स को WWE ने इस इंडस्ट्री में अच्छी पहचान दिलाई है। मौजूदा समय की बात करें तो रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस , ब्रॉक लैसनर और बैकी लिंच समेत कई अन्य सुपरस्टार्स विंस मैकमैहन के प्रोमोशन में टॉप पर बने हुए हैं।मगर हर एक कंपनी को फ्यूचर प्लान भी तैयार करने होते हैं और अपने प्रोडक्ट में उस तरह के बदलाव करने होते हैं, जिससे अगली जनरेशन के लोग भी दिलचस्प भावना के साथ शोज़ को देखें। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 रेसलर्स के बारे में आपको बताएंगे, जो अगले 5 साल के अंदर WWE के टॉप सुपरस्टार बन सकते हैं।#)WWE सुपरस्टार रिडलWWE@WWE"R...K...BRO!"Making us all emotional here, @RandyOrton. Friendship is a beautiful thing.@SuperKingofBros #WWERaw6:49 AM · Feb 8, 20221458322"R...K...BRO!"Making us all emotional here, @RandyOrton. Friendship is a beautiful thing.@SuperKingofBros #WWERaw https://t.co/zNcxiciCdvअधिकतर प्रो रेसलिंग फैंस इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि रिडल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बैकग्राउंड से आते हैं। इसलिए उनकी इन रिंग स्किल्स का इतना शानदार होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं। रिडल ने साल 2020 के जून महीने में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था और शुरुआत से ही नजर आने लगा था कि वो भविष्य में कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन सकते हैं।रिडल अभी तक एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर यूएस टाइटल को जीत चुके हैं, वहीं इस समय वो रैंडी ऑर्टन के टैग टीम पार्टनर हैं और इन दोनों की टीम को RK-Bro नाम से जाना जाता है। दोनों की टीम Raw टैग टीम चैंपियन बन चुकी है और फिलहाल एक फैन-फेवरेट टीम बनी हुई है।WWE@WWE.@SuperKingofBros always has a knack to do that! #WWERaw9:18 AM · Feb 8, 2022814200.@SuperKingofBros always has a knack to do that! 😲#WWERaw https://t.co/MOWmpZUY1hचूंकि ऑर्टन और रिडल सफल सिंगल्स सुपरस्टार रहे हैं, इसलिए भविष्य में उनकी टीम का टूटना तय है। इस बात में भी कोई संदेह नहीं कि द वाइपर के खिलाफ सिंगल्स फ्यूड रिडल को एक बहुत बड़ा सुपरस्टार बनाने में अहम भूमिका निभा सकती है।