WWE का अगला पीपीवी समरस्लैम (SummerSlam) है और इस पीपीवी का आयोजन 21 अगस्त (भारत में 22 अगस्त) को होने जा रहा है। इस पीपीवी के लिए अभी तक ज्यादा मैचों की घोषणा नहीं हुई है लेकिन WWE यह संकेत दे चुकी है कि वह किन-किन सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक करना चाहती है। आपको बता दें, इस वक्त WWE में मौजूद अधिकतर चैंपियंस लंबे वक्त से चैंपियन बने हुए हैं और एक चैंपियन के रूप में इन सुपरस्टार्स ने अब तक अपना दबदबा बनाए रखा है।Edge vs. Seth should be an awesome match!! #SmackDown #SummerSlam 👀🔥 pic.twitter.com/zRq2m4ccT6— Cenation - WWE Guy (@CenationMarian1) July 31, 2021हालांकि, कोई भी सुपरस्टार हमेशा के लिए चैंपियन बने नहीं रह सकता है और वर्तमान समय में कुछ चैंपियंस ऐसे हैं जिन्हें तगड़े चैलेंजर्स मिल चुके हैं। यही वजह है कि इन सुपरस्टार्स के अपना टाइटल गंवाने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ गया है। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे बड़े चैंपियंस का जिक्र करने वाले हैं जो जल्द ही अपना टाइटल हार सकते हैं।4- WWE आईसी चैंपियन अपोलो क्रूजकमांडर अजीज, आईसी चैंपियन अपोलो क्रूज और बिग ईअपोलो क्रूज WrestleMania 37 के ग्रैंडेस्ट स्टेज पर कमांडर अजीज की मदद से बिग ई को हराकर नए WWE आईसी चैंपियन बने थे। चैंपियन बनने के बाद से ही क्रूज ने ब्लू ब्रांड के मिड कार्ड डिवीजन में अपना दबदबा स्थापित किया था। हालांकि, क्रूज पिछले कुछ समय से SmackDown में संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। आपको बता दें, किंग नाकामुरा ने पिछले हफ्ते SmackDown में हुए सिक्स-मैन टैग टीम मैच में क्रूज को पिन करके ही अपनी टीम को जीत दिलाई थी।#ApolloCrews your new #IntercontintalChampion... #DabbaKato?? #WrestleMania pic.twitter.com/Nmv2p9Saya— The Closed Fist (@TheClosedFist) April 12, 2021इससे पिछले हफ्ते SmackDown में सिजेरो ने अपोलो क्रूज को सिजेरो स्विंग दे दिया था। देखा जाए तो अपोलो क्रूज के चैंपियन बने हुए लंबा वक्त बीत चुका है और पिछले कुछ समय में चैंपियन के रूप में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इस वजह से उनके टाइटल हारने का खतरा काफी बढ़ गया है। ऐसा लग रहा है कि SummerSlam 2021 वह जगह हो सकती है जहां क्रूज को अपना टाइटल हारना पड़ सकता है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि क्रूज वन-ऑन-वन मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने वाले हैं या फिर उन्हें मल्टी-मैन मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना पड़ेगा।