WWE: WWE WrestleMania नाम के इवेंट का इतिहास बहुत पुराना रहा है जिसकी शुरुआत साल 1985 में की गई थी और उसके बाद हर साल ये शो फैंस का खूब मनोरंजन करता आ रहा है। द अंडरटेकर (The Undertaker), जॉन सीना (John Cena) और ट्रिपल एच (Triple H) जैसे दिग्गज रेसमेनिया (WrestleMania) के ऐसे मैचों का हिस्सा रह चुके हैं, जो 30 मिनट से भी ज्यादा समय तक चले थे।ये लंबे समय तक चलने वाले मैच बहुत मनोरंजक रहे, लेकिन कुछ ऐसे मुकाबले भी रहे जिनमें रेसलर्स ने अपने प्रतिद्वंदी को कुछ ही देर में परास्त कर दिया था। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिनका WrestleMania मैच 3 मिनट भी नहीं चल पाया।#) WWE WrestleMania 30 में द शील्ड (रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज़) vs केन और द न्यू एज आउटलॉज़ - 2 मिनट 56 सेकंडद शील्ड (रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़) ने साल 2012 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था और आते ही उन्हें दिग्गज सुपरस्टार्स की टीमों के खिलाफ मैच मिलने लगे थे। 2014 की शुरुआत में उन्होंने खुद को द अथॉरिटी के खिलाफ खड़ा पाया और इसी बीच WrestleMania 30 में उनका केन और द न्यू एज आउटलॉज़ की टीम के खिलाफ मैच तय किया गया।इस मैच में शुरू से द शील्ड का वर्चस्व देखने को मिला और दिग्गज सुपरस्टार्स की टीम के लिए मैच में टिक पाना मुश्किल हो रहा था। मुकाबले का अंत तब हुआ जब द शील्ड ने बिली गन और रोड डॉग पर एकसाथ ट्रिपल पावरबॉम्ब लगाकर उन्हें पिन किया था। ये मैच केवल 2 मिनट 56 सेकंड तक चल पाया था। शील्ड की यह मेनिया में लगातार दूसरी जीत थी और आखिरी मौका था जब साल के सबसे बड़े इवेंट में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज़ को एक साथ लड़ते हुए देखा गया था। #) WWE WrestleMania 27 में कोफी किंग्सटन, बिग शो, केन, सैंटिनो मैरेला vs द कोर (ई जैक्सन, हीथ स्लेटर, वेड बैरेट और जस्टिन गैब्रियल - 1 मिनट 32 सेकंडVladimir-Kozlov.net@VladimirKdotNetVladimir will NOT be in Wrestlemania 27, due to his injuries to his shoulder, he is being replaced in the 8-man tag by Kofi Kingston1Vladimir will NOT be in Wrestlemania 27, due to his injuries to his shoulder, he is being replaced in the 8-man tag by Kofi Kingstonकोफी किंग्सटन, WrestleMania 27 से कुछ दिन पहले ही वेड बैरेट के हाथों अपना WWE आईसी टाइटल गंवा बैठे थे। उनके पास मेनिया के लिए कोई मैच नहीं था, लेकिन आपको बता दें कि मेनिया में 8-मैन टैग टीम मैच होने वाला था जिसमें बिग शो, केन और सैंटिनो मैरेला के साथ टीम बनाकर व्लादमीर कोज़लोव, द कोर का सामना करने वाले थे।मगर मैच के होने से पहले हील टीम ने कोज़लोव को चोटिल कर दिया था, इसलिए कोफी किंग्सटन से उन्हें रिप्लेस किया गया। ये मैच केवल 1 मिनट 32 सेकंड तक चल पाया, जिसमें सभी बेबीफेस सुपरस्टार्स ने एक-एक बार अपना फिनिशर लगाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की थी।#) WWE WrestleMania 25 में रे मिस्टीरियो vs JBL (आईसी चैंपियनशिप मैच) - 21 सेकंडसाल 2009 में WrestleMania 25 से कुछ हफ्तों पहले ही JBL नए WWE आईसी चैंपियन बने थे। उस समय मेनिया में उनका रे मिस्टीरियो के साथ मैच बुक किया गया। इससे पहले मैच शुरू हो पाता, तभी डिफेंडिंग चैंपियन ने मिस्टीरियो को खतरनाक किक लगाकर धराशाई कर दिया था मगर मैच के ऑफिशियल रूप से शुरू होने के बाद स्थिति बदलने वाली थी।जैसे ही मैच ऑफिशियल रूप से शुरू हुआ, तभी मिस्टीरियो ने फुर्तीलापन दिखाते हुए 619 का सेट-अप किया और जोरदार अंदाज में अपना फिनिशर लगाकर केवल 21 सेकंड में आईसी चैंपियनशिप जीत दर्ज की। आपको याद दिला दें कि इसी मैच के बाद JBL ने अपनी रिटायरमेंट का ऐलान किया था।#)WWE WrestleMania 28 में शेमस vs डेनियल ब्रायन (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच) - 18 सेकंडTLC 2011 में डेनियल ब्रायन ने Money in the Bank ब्रीफ़केस कैश-इन कर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल अपने नाम किया था। वहीं Elimination Chamber 2012 में द केल्टिक वॉरियर द्वारा ब्रायन पर किए गए अटैक के बाद उनकी दुश्मनी शुरू हुई, जिसे WrestleMania 28 में मैच का रूप दिया गया।उस समय ब्रायन को फैंस से खूब सपोर्ट मिल रहा था। मैच की शुरुआत में ब्रायन ने अपनी स्टोरीलाइन गर्लफ्रेंड, एजे ली को किस किया मगर इससे पहले वो संभल पाते तभी शेमस ने उन्हें जबरदस्त अंदाज में ब्रोग किक लगा दी। शेमस ने पिन करते हुए केवल 18 सेकंड में इस मैच को जीता था और वो नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने में कामयाब हुए थे।