4 धमाकेदार मुकाबले जो WWE Hell in a Cell 2022 को सबसे यादगार बना सकते हैं

WWE Hell in a Cell को यादगार बना सकते हैं ये मैच
WWE Hell in a Cell को यादगार बना सकते हैं ये मैच

WWE, Hell in a Cell प्रीमियम लाइव इवेंट के जरिए एक बार फिर फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। इवेंट के मैच कार्ड में अभी तक कई दिलचस्प मुकाबलों को जोड़ा जा चुका है, जिनमें सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), ऐज (Edge) और बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) जैसे टॉप सुपरस्टार्स इवेंट को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

Ad

ऐसे कई मैच हैं, जिन्हें फैंस किसी हालत में मिस नहीं करना चाहेंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 धमाकेदार मैचों के बारे में आपको बताएंगे जो WWE Hell in a Cell 2022 को सबसे यादगार बना सकते हैं।

#)बियांका ब्लेयर vs असुका vs बैकी लिंच - WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप

Ad

बियांका ब्लेयर, WrestleMania 38 में बैकी लिंच को हराकर नई Raw विमेंस चैंपियन बनी थीं। अब Hell in a Cell 2022 में उनके सामने ना केवल बैकी बल्कि असुका की भी चुनौती होगी। जब कंपनी की 3 सबसे बेहतरीन विमेंस रेसलर्स एकसाथ रिंग में उतर रही हों तो भला मैच यादगार कैसे नहीं होगा।

ये चैंपियनशिप स्टोरीलाइन भी शुरू से दिलचस्प बनी रही है। वहीं असुका और बैकी ने एक-दूसरे को हराकर इस Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में अपनी जगह पक्की की थी। इसलिए एक तरफ लोगों की नजरें बियांका के टाइटल डिफेंस पर टिकी होंगी, वहीं बैकी और असुका की भिड़ंत भी इस मैच को रोचक बना रही होगी।

#)बॉबी लैश्ले vs ओमोस और MVP - हैंडीकैप मैच

Ad

WrestleMania 38 में बॉबी लैश्ले को ओमोस पर जीत मिली थी, लेकिन WrestleMania Backlash में MVP के धोखे के कारण लैश्ले को हार का शिकार बनना पड़ा। अब Hell in a Cell 2022 में लैश्ले को ओमोस और MVP का हैंडीकैप मैच में सामना करना है।

संभव है कि ये इस स्टोरीलाइन का आखिरी मैच हो सकता है, जिसके जरिए ओमोस को काफी मजबूत दिखाने की कोशिश की जा सकती है। इसलिए इस मैच में धमाकेदार एक्शन का देखा जाना लगभग तय है, वहीं ये भी देखना दिलचस्प होगा कि MVP का एंगल इस मुकाबले को कितना रोमांचक बना पाता है।

#)द जजमेंट डे vs एजे स्टाइल्स, लिव मॉर्गन और फिन बैलर

Ad

एजे स्टाइल्स और ऐज की वन-ऑन-वन दुश्मनी अब 2 फैक्शंस की लड़ाई बन चुकी है। Hell in a Cell 2022 में एक तरफ द जजमेंट डे (ऐज, डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली) होगा और दूसरी ओर एजे स्टाइल्स, फिन बैलर और लिव मॉर्गन की टीम।

इस मैच को यादगार बनाने के लिए यही तथ्य काफी है कि इस मैच में कंपनी के 6 टॉप सुपरस्टार्स और 4 पूर्व WWE चैंपियंस रिंग में परफॉर्म कर रहे होंगे। ऐज और एजे स्टाइल्स इस इंडस्ट्री के दिग्गजों में शामिल हैं, लेकिन ये भी देखना दिलचस्प होगा कि उनके जरिए WWE अन्य युवा रेसलर्स को कितना फायदा पहुंचाने की कोशिश करती है।

#)कोडी रोड्स vs सैथ रॉलिंस

Ad

कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस, WWE के लगातार तीसरे बड़े इवेंट में आमने-सामने आ रहे होंगे। इससे पहले WrestleMania 38 और Backlash में रॉलिंस को कोडी के खिलाफ हार मिल चुकी है। मगर इस बार उनकी भिड़ंत Hell in a Cell मैच में हो रही होगी, जिसमें किसी के पास बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं होगा।

दोनों की गिनती मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स में की जाती है, इसलिए सैल के अंदर दोनों एक-दूसरे की बुरी हालत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इससे पहले कोडी रोड्स ने AEW में कई मैचों में हार्डकोर रेसलिंग की सभी सीमाओं को लांघ दिया था, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि इस Hell in a Cell मैच में वो अपनी हार्डकोर स्किल्स से फैंस को कितना प्रभावित कर पाते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications