WWE, Hell in a Cell प्रीमियम लाइव इवेंट के जरिए एक बार फिर फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। इवेंट के मैच कार्ड में अभी तक कई दिलचस्प मुकाबलों को जोड़ा जा चुका है, जिनमें सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), ऐज (Edge) और बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) जैसे टॉप सुपरस्टार्स इवेंट को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।ऐसे कई मैच हैं, जिन्हें फैंस किसी हालत में मिस नहीं करना चाहेंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 धमाकेदार मैचों के बारे में आपको बताएंगे जो WWE Hell in a Cell 2022 को सबसे यादगार बना सकते हैं।#)बियांका ब्लेयर vs असुका vs बैकी लिंच - WWE Raw विमेंस चैंपियनशिपWWE@WWEYOU CAN'T SIT WITH @BiancaBelairWWE#WWERaw1422262YOU 👏 CAN'T 👏 SIT 👏 WITH 👏 @BiancaBelairWWE#WWERaw https://t.co/kASFvFlctZबियांका ब्लेयर, WrestleMania 38 में बैकी लिंच को हराकर नई Raw विमेंस चैंपियन बनी थीं। अब Hell in a Cell 2022 में उनके सामने ना केवल बैकी बल्कि असुका की भी चुनौती होगी। जब कंपनी की 3 सबसे बेहतरीन विमेंस रेसलर्स एकसाथ रिंग में उतर रही हों तो भला मैच यादगार कैसे नहीं होगा।ये चैंपियनशिप स्टोरीलाइन भी शुरू से दिलचस्प बनी रही है। वहीं असुका और बैकी ने एक-दूसरे को हराकर इस Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में अपनी जगह पक्की की थी। इसलिए एक तरफ लोगों की नजरें बियांका के टाइटल डिफेंस पर टिकी होंगी, वहीं बैकी और असुका की भिड़ंत भी इस मैच को रोचक बना रही होगी।#)बॉबी लैश्ले vs ओमोस और MVP - हैंडीकैप मैचBobby Lashley@fightbobbyJune 5th. The two people I want to 𝐃𝐄𝐒𝐓𝐑𝐎𝐘 more than anyone. It ends in Chicago. #HIAC @WWE1218137June 5th. The two people I want to 𝐃𝐄𝐒𝐓𝐑𝐎𝐘 more than anyone. It ends in Chicago. #HIAC @WWE https://t.co/aPPHWZxRGuWrestleMania 38 में बॉबी लैश्ले को ओमोस पर जीत मिली थी, लेकिन WrestleMania Backlash में MVP के धोखे के कारण लैश्ले को हार का शिकार बनना पड़ा। अब Hell in a Cell 2022 में लैश्ले को ओमोस और MVP का हैंडीकैप मैच में सामना करना है।संभव है कि ये इस स्टोरीलाइन का आखिरी मैच हो सकता है, जिसके जरिए ओमोस को काफी मजबूत दिखाने की कोशिश की जा सकती है। इसलिए इस मैच में धमाकेदार एक्शन का देखा जाना लगभग तय है, वहीं ये भी देखना दिलचस्प होगा कि MVP का एंगल इस मुकाबले को कितना रोमांचक बना पाता है।#)द जजमेंट डे vs एजे स्टाइल्स, लिव मॉर्गन और फिन बैलरAJ Styles@AJStylesOrgThe scales of “justice” won’t be kind when it’s a fair fight. Count your days… #HIAC twitter.com/wwe/status/153…WWE@WWEThe team of @AJStylesOrg, @YaOnlyLivvOnce & @FinnBalor take on #TheJudgmentDay THIS SUNDAY at #HIAC!74389The team of @AJStylesOrg, @YaOnlyLivvOnce & @FinnBalor take on #TheJudgmentDay THIS SUNDAY at #HIAC! https://t.co/iMXSfpNL8dThe scales of “justice” won’t be kind when it’s a fair fight. Count your days… #HIAC twitter.com/wwe/status/153…एजे स्टाइल्स और ऐज की वन-ऑन-वन दुश्मनी अब 2 फैक्शंस की लड़ाई बन चुकी है। Hell in a Cell 2022 में एक तरफ द जजमेंट डे (ऐज, डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली) होगा और दूसरी ओर एजे स्टाइल्स, फिन बैलर और लिव मॉर्गन की टीम।इस मैच को यादगार बनाने के लिए यही तथ्य काफी है कि इस मैच में कंपनी के 6 टॉप सुपरस्टार्स और 4 पूर्व WWE चैंपियंस रिंग में परफॉर्म कर रहे होंगे। ऐज और एजे स्टाइल्स इस इंडस्ट्री के दिग्गजों में शामिल हैं, लेकिन ये भी देखना दिलचस्प होगा कि उनके जरिए WWE अन्य युवा रेसलर्स को कितना फायदा पहुंचाने की कोशिश करती है।#)कोडी रोड्स vs सैथ रॉलिंसCody Rhodes@CodyRhodesHeart is full for sure - to sell out the Dunk’ at Backlash and now to sell out @AllstateArena is outstanding 🎟#DoTheWork and let’s get violent! @WWE twitter.com/WWE/status/152…WWE@WWE#HIAC tickets are officially SOLD OUT!See you there, @WWEUniverse… 2118203#HIAC tickets are officially SOLD OUT!See you there, @WWEUniverse… 🔥 https://t.co/LveH28Ih3LHeart is full for sure - to sell out the Dunk’ at Backlash and now to sell out @AllstateArena is outstanding 🎟💥#DoTheWork and let’s get violent! @WWE twitter.com/WWE/status/152…कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस, WWE के लगातार तीसरे बड़े इवेंट में आमने-सामने आ रहे होंगे। इससे पहले WrestleMania 38 और Backlash में रॉलिंस को कोडी के खिलाफ हार मिल चुकी है। मगर इस बार उनकी भिड़ंत Hell in a Cell मैच में हो रही होगी, जिसमें किसी के पास बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं होगा।दोनों की गिनती मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स में की जाती है, इसलिए सैल के अंदर दोनों एक-दूसरे की बुरी हालत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इससे पहले कोडी रोड्स ने AEW में कई मैचों में हार्डकोर रेसलिंग की सभी सीमाओं को लांघ दिया था, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि इस Hell in a Cell मैच में वो अपनी हार्डकोर स्किल्स से फैंस को कितना प्रभावित कर पाते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।