Royal Rumble: रॉयल रंबल (Royal Rumble) बहुत लंबे समय से WWE यूनिवर्स के लिए सबसे दिलचस्प मैचों में से एक बना रहा है। इस मैच को ये पहलू भी दिलचस्प बना रहा होता है कि इसमें 30 सुपरस्टार्स अपनी दावेदारी पेश करते हैं, जिन्हें एक-एक कर रिंग में एंट्री लेने के लिए बुक किया जाता है।ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो एक से अधिक बार रंबल मैच को जीतने का गौरव हासिल कर चुके हैं। वहीं कुछ ऐसे बड़े नाम भी हैं जो कई बार रंबल मैच में भाग लेने के बाद भी इसे जीत नहीं पाए हैं। इसलिए आइए जानते हैं उन 4 WWE दिग्गज सुपरस्टार्स के बारे में जो कभी Royal Rumble मैच को नहीं जीत पाए।#)WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल कभी Royal Rumble मैच नहीं जीत पाएPatrick Gilkerson@PrestigiousPGKurt Angle it’s a crime that he never won a Royal Rumble match It’s True It’s Damn True. twitter.com/tribal_chef/st…ethan morgan@tribal_chefIt’s a crime that these 4 will retire without a royal rumble match victory but who do you think deserved it more?57433It’s a crime that these 4 will retire without a royal rumble match victory but who do you think deserved it more? https://t.co/K8bShokyALKurt Angle it’s a crime that he never won a Royal Rumble match It’s True It’s Damn True. twitter.com/tribal_chef/st…कर्ट एंगल प्रोफेशनल रेसलिंग में आने से पहले एक ओलंपिक रेसलर रहे और आगे चलकर WWE के महान सुपरस्टार्स में से एक बने। उन्होंने अपने करियर में कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं, लेकिन Royal Rumble मैच को कभी नहीं जीत पाए। वो पहली बार साल 2002 में रंबल मैच का हिस्सा बने थे, जिसमें ट्रिपल एच ने अंत में उन्हें एलिमिनेट कर मैच में जीत दर्ज की थी।उन्हें कुल 5 बार इस मल्टी-मैन मैच का हिस्सा बनते देखा गया है। उन्होंने आखिरी बार रंबल मैच में एंट्री 2019 में ली, जहां वो शिंस्के नाकामुरा के हाथों एलिमिनेट होने से पहले एक भी सुपरस्टार को रिंग से बाहर नहीं धकेल पाए थे।#)द ग्रेट खलीNattie@NatbyNatureWatching @TheBethPhoenix kiss The Great Khali in the Royal Rumble in 2010 makes me jealous. True story... I pitched to kiss the Khali numerous times, and it never happened. There’s still time! #wweicons129288Watching @TheBethPhoenix kiss The Great Khali in the Royal Rumble in 2010 makes me jealous. True story... I pitched to kiss the Khali numerous times, and it never happened. There’s still time! ❤️ #wweicons2006 में WWE डेब्यू करने के बाद भारतीय प्रो रेसलर द ग्रेट खली ने द अंडरटेकर और बतिस्ता जैसे दिग्गज चैंपियंस की नाक में दम कर दिया था। उन्हें हरा पाना बहुत मुश्किल काम प्रतीत होता था और आखिरकार वो साल 2007 में WWE के इतिहास में सबसे पहले भारतीय वर्ल्ड चैंपियन बने।उनके करियर की शानदार शुरुआत के बाद ऐसा लगने लगा था जैसे खली आगे चलकर खूब सफलता हासिल करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वो 8 बार Royal Rumble मैच में अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं, लेकिन इस मुकाबले को जीतने का गौरव कभी हासिल नहीं कर पाए।#)मिक फोलीमिक फोली, प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे आइकॉनिक सुपरस्टार्स में से एक रहे और WWE में काम करते हुए कई बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के अलावा भी कई उपलब्धियां हासिल की थीं। उन्होंने Royal Rumble मैच में पहली बार एंट्री साल 1997 में ली, जहां उन्हें द अंडरटेकर ने एलिमिनेट कर दिया था।उसके बाद उन्हें 3 अन्य मौकों पर रंबल मैच में दावेदारी पेश करते देखा गया है, लेकिन वो कभी जीत के करीब भी नहीं आ सके। 2012 में उन्हें आखिरी बार रंबल मैच में परफॉर्म करते देखा गया, जहां उन्हें कोडी रोड्स ने एलिमिनेट करने में सफलता पाई थी।#)केनPratik@Prat1k_Since many people are discussing Royal Rumble, it's a shame that a legend like Kane never won a Rumble2001 belonged to him. Was clearly robbed16Since many people are discussing Royal Rumble, it's a shame that a legend like Kane never won a Rumble2001 belonged to him. Was clearly robbed https://t.co/gsuEqQg55rWWE के इतिहास में सबसे ज्यादा बार Royal Rumble मैच में एंट्री (20) लेने का रिकॉर्ड केन के नाम है। सबसे ज्यादा बार एंट्री ही नहीं बल्कि रंबल मैचों में कुल मिलाकर सबसे ज्यादा सुपरस्टार्स को एलिमिनेट भी उन्होंने ही किया है। 20 बार रंबल मैच में भाग लेने के बाद भी कभी जीत दर्ज नहीं कर पाना एक बेहद खराब रिकॉर्ड है, जो शायद हमेशा ऐसे ही बना रहेगा।केन का आखिरी बड़ा मैच Crown Jewel 2018 में आया था, जिसमें खराब प्रदर्शन के कारण उनकी खूब आलोचना की गई। ये साबित करता है कि उनके लिए अब रिंग में अच्छा परफॉर्मेंस दे पाना संभव नहीं है। वहीं उनका ध्यान अब अपने राजनीतिक करियर पर अधिक है, इसलिए शायद वो कभी रंबल मैच जीतने की उपलब्धि हासिल नहीं कर पाएंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।