WWE में अगले साल जनवरी के महीने में दो पीपीवी का आयोजन किया जाने वाला है। बता दें, 1 जनवरी (भारत में 2 जनवरी) को डे 1(Day 1) पीपीवी का आयोजन होगा। वहीं, 30 जनवरी (भारत में 31 जनवरी) को रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी देखने को मिलने वाला है। बता दें, पिछले साल Royal Rumble पीपीवी में एरीना में लाइव ऑडियंस मौजूद नहीं थे और इस पीपीवी में होने वाले Royal Rumble मैच के दौरान फैंस की काफी कमी खली थी।हालांकि, साल 2022 में इस मैच के दौरान लाइव ऑडियंस मौजूद रह सकते हैं। यही कारण है कि इस साल बेहतर Royal Rumble मैच देखने को मिल सकता है। इस मैच में पहले भी NXT सुपरस्टार्स कम्पीट करते हुए दिखाई दे चुके हैं। कई ऐसे NXT सुपरस्टार्स हैं जिन्हें अगले साल होने जा रहे Royal Rumble मैच में शामिल किये जाने की वजह से इस मैच का रोमांच बढ़ सकता है। इस आर्टिकल में हम WWE NXT के 4 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें 2022 Royal Rumble मैच में कम्पीट करने का मौका जरूर मिलना चाहिए।4- WWE NXT सुपरस्टार ब्रॉन ब्रेकर को 2022 Royal Rumble मैच में मौका मिलना चाहिए View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार ब्रॉन ब्रेकर का इसी साल NXT में डेब्यू होते हुए देखने को मिला था। हालांकि, ब्रॉन को इस ब्रांड में डेब्यू किये हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन इतने कम समय में ही उन्होंने सभी को काफी प्रभावित किया है। यही कारण है कि ब्रॉन को अगले साल Royal Rumble मैच के दौरान जरूर मौका मिलना चाहिए। View this post on Instagram Instagram Postअगर ब्रॉन इस मैच में कम्पीट करते हैं तो उनके पास बेहतरीन परफॉर्मेंस करके लाइमलाइट में आने का मौका होगा। यही नहीं, इस मैच के दौरान ब्रॉन को मेन रोस्टर के कुछ बड़े सुपरस्टार्स का सामना करने का मौका भी मिल सकता है। देखा जाए तो ब्रॉन ब्रेकर ताकतवर सुपरस्टार हैं और अगर वो इस मैच में एंट्री करते हैं तो उन्हें एलिमिनेट कर पाना काफी मुश्किल होगा।