WWE का अगला पीपीवी समरस्लैम (SummerSlam) काफी नजदीक आ चुका है और इस पीपीवी के आयोजन में केवल एक हफ्ता रह गया है। आपको बता दें, इस पीपीवी का आयोजन 21 अगस्त (भारत में 22 अगस्त) को होने जा रहा है। इस पीपीवी के लिए कुल 8 मैचों की घोषणा हुई है और संभव है कि अंतिम समय में इस पीपीवी के लिए और भी मैचों की घोषणा की जा सकती है।देखा जाए तो WWE SummerSlam के लिए कुछ बेहतरीन मैच बुक कर चुकी है इसलिए इस पीपीवी के धमाकेदार होने की उम्मीद काफी ज्यादा है। खासकर, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs जॉन सीना, सैथ रॉलिंस vs ऐज जैसे कई मैच काफी शानदार साबित हो सकते हैं।SummerSlam में होने जा रहे मैचों के बिल्ड-अप के दौरान कई ऐसे संकेत मिले हैं जिनके अनुसार इस पीपीवी में होने जा रहे कई मैचों में दखल देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम SummerSlam 2021 में होने जा रहे 4 ऐसे ही बड़े मैचों का जिक्र करने वाले हैं जिनमें दखल की संभावना सबसे ज्यादा है।4- WWE SummerSlam 2021 में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में दखल की संभावना काफी ज्यादा है View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान SummerSlam के लिए साशा बैंक्स और SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिला। इस कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान कार्मेला और जेलिना वेगा गवाह के रूप में मौजूद थीं।हालांकि, कॉन्ट्रैक्ट साइन होने के बाद बैंक्स ने कार्मेला और वेगा के साथ मिलकर बियांका पर जबरदस्त तरीके से हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था। ऐसा लग रहा है कि SummerSlam में बियांका ब्लेयर के खिलाफ होने जा रहे बड़े मैच से पहले बैंक्स ने जेलिना वेगा और कार्मेला के साथ मिलकर नया फैक्शन तैयार कर लिया है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)यही वजह है कि SummerSlam में होने जा रहे SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच के दौरान कार्मेला & वेगा के दखल देने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ गई है। अगर वेगा और कार्मेला SummerSlam में होने जा रहे SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में दखल देने वाली हैं तो इससे बियांका के उनका टाइटल हारने का खतरा काफी बढ़ जाएगा।