WWE के चार सबसे बड़े पीपीवी में से एक समरस्लैम (SummerSlam 2020) को शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय बाकी रह गया है। 23 अगस्त (भारत में 24 अगस्त) को होने वाले WWE के इस पीपीवी के लिए कई बड़े मुकाबले बुक किए गए हैं।ये भी पढ़ें: WWE SummerSlam से जुड़ी 3 अफवाहें जो आपको जरूर जाननी चाहिएशो में फैंस को सैथ रॉलिंस बनाम डॉमिनिक, ड्रू मैकइंटायर बनाम रैंडी ऑर्टन, साशा बैंक्स बनाम असुका, ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम द फीन्ड समेत कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलेंगे। फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इस शो का इंतजार है। View this post on Instagram #StreetFight mood. @dominik_35 has the first match of his career against @wwerollins THIS SUNDAY at #SummerSlam! A post shared by WWE (@wwe) on Aug 17, 2020 at 9:30pm PDTसमरस्लैम पीपीवी के लिए अगर किसी मुकाबले की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है तो वह सैथ रॉलिंस बनाम डॉमिनिक का मैच है। रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक समरस्लैम पीपीवी से डेब्यू करने जा रहे हैं।समरस्लैम का इतिहास काफी बड़ा है और पिछले कई सालों से यह पीपीवी लगातार हो रहा है। इस समय अगर हम समरस्लैम के इतिहास के बारे में बात करें तो शायद इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा। इस ऑर्टिकल में हम समरस्लैम के उन 4 चौंकाने वाले पलों के बारे में करेंगे जो स्क्रिप्टेड नहीं थे।4. ब्रॉक लैसनर द्वारा अपने कंधे उठा लेना (WWE SummerSlam 2018)He did it - Roman Reigns defeated Brock Lesnar for the Universal Title.Are we the only ones that think one spear out of no where - after hitting him with thousands of your finisher for years - is a bit anti-climatic?#SummerSlam pic.twitter.com/Foj9MrIp9e— GiveMeSport WWE & Wrestling (@GMS_WWE) August 20, 2018समरस्लैम 2018 में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम किया था। इस मुकाबले में दोनों सुपरस्टार्स ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी, लेकिन इस दौरान एक पल ऐसा भी हुआ जो फैंस के लिए हैरान कर देने वाला था।ऊपर दिए ट्वीट में आप देख सकते हैं कि रोमन रेंस जैसे ही लैसनर को स्पीयर देते हैं और रेफरी का काउंट शुरू होता है उस दौरान स्टील चेयर रिंग से टकराकर वापस उनके मुंह पर आ जाती है और रेफरी के काउंट के दौरान उनके दोनों कंधे ऊपर उठ जाते हैं।ये भी पढ़ें: 3 बड़ी गलतियां जो WWE को SummerSlam 2020 में डॉमिनिक के डेब्यू में नहीं करनी चाहिए