WWE का समरस्लैम (WWE SummerSlam) शो अब बस कुछ दिन दूर है। इस शो ने कई रेसलर्स के करियर बनाए हैं तो वहीं कई ऐसे रेसलर्स भी रहे हैं जिनका करियर इस शो में ही खत्म हुआ। ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्हें इस शो में गंभीर चोट लगी जिसकी वजह से वो एक साल तक रिंग से दूर रहे और उन्हें जीता हुआ टाइटल भी छोड़ना पड़ा।रिंग में एक्शन और फैंस को एंटरटेनमेंट प्रदान करने के प्रयास में रेसलर्स कई बार संभावित हदों को पार कर जाते हैं। रिंग और रिंगसाइड का एरिया अमूमन रेसलर्स पर अटैक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे भी कई रेसलर्स हैं जो मैच की शर्त के कारण रिंग के नीचे रखी चीजों का इस्तेमाल भी करते हैं।इनके कारण कई रेसलर्स को नुकसान होता है जबकि कई अन्य के लिए किसी बाहरी तत्व की जरूरत ही नहीं होती है। रेसलर्स के द्वारा की जाने वाली मूव ही कई बार बेहद खतरनाक होती है और विरोधी रेसलर्स को जीवन भर के लिए रिंग से दूर होना पड़ता है। आइए आपको बताते हैं उन 4 पलों के बारे में जब रेसलर्स को WWE SummerSlam में मैच के दौरान चोट लगी।#4 WWE SummerSlam 1997 में ओवन हार्ट के कारण स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को चोट लगीStone Cold Steve Austin vs. Owen Hart - Survivor Series 1997 (Interconti... https://t.co/zrxf9ZVoVi via @YouTube Young wrestlers Pay attention to the intensity of @steveaustinBSR That was so important. #prowrestling101 #wwe #ecw #AEWDynamite— 🔥Justin Credible🔥 (@PJPOLACO) May 23, 2020ओवन हार्ट एक ऐसे रेसलर हैं जिनके काम को दुनिया पसंद करती है। इस काम के कारण उन्हें अब भी किंग ऑफ हार्ट्स कहा जाता है। ये और बात है कि उनकी मौत एक बेहद दुखद घटना के कारण हुई लेकिन एक समय पर उनकी एक मूव से स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का करियर और जीवन खत्म होने वाला था।दरअसल इस शो में ऑस्टिन इस प्रयास में थे कि वो किसी तरह से ओवन हार्ट से WWF इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप जीत लें। ओवन हार्ट ने अपने टाइटल को बचाने के लिए मैच के दौरान पाइलड्राईवर मूव हिट की लेकिन वो मूव गलत तरह से हिट हो गई जिसकी वजह से ऑस्टिन को गर्दन में चोट आ गई और वो कई सालों के लिए रिंग से दूर हो गए।