WWE दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है और इस रेसलिंग कंपनी में दुनिया भर के बेहतरीन टैलेंट्स मौजूद हैं। WWE में बड़ी संख्या में मौजूद सुपरस्टार्स के कैरेक्टर एक-दूसरे से काफी अलग होते हैं। कई बार ऐसा भी देखने को मिला है जहां किसी सुपरस्टार का गिमिक दूसरे सुपरस्टार को दे दिया जाता है। बता दें, कंपनी में आर-ट्रुथ जैसे कई ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद हैं जिनका कैरेक्टर काफी मजाकिया है।इसके अलावा कई ऐसे सुपरस्टार्स भी हैं जिनका कैरेक्टर काफी गंभीर है और इस वजह से वो हर वक्त गुस्से में दिखाई देते हैं। देखा जाए तो ऐसे कैरेक्टर अधिकतर हील सुपरस्टार्स ही निभाते हैं और इस वजह से वो काफी खतरनाक नजर आते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि हमेशा ही गुस्से में नजर आते हैं।4- WWE सुपरस्टार ओमोस हमेशा ही गुस्से में रहते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार ओमोस ने एजे स्टाइल्स के बॉडीगार्ड के रूप में मेन रोस्टर में अपना डेब्यू किया था। डेब्यू के बाद से ही ओमोस को मॉन्स्टर हील के रूप में पेश किया गया है और वो हमेशा ही गुस्से में दिखाई देते हैं। खासकर, अपने मैचों के दौरान वो काफी आक्रमक रूप में आ जाते हैं और अपने प्रतिद्वंदी पर जबरदस्त हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर देते हैं।बता दें, ओमोस वर्तमान समय में बॉबी लैश्ले के खिलाफ फिउड का हिस्सा हैं और इस फिउड के दौरान बॉबी लैश्ले सिंगल्स मैच और आर्म रेसलिंग मैच में ओमोस को हरा चुके हैं। इस वजह से ओमोस का गुस्सा और भी बढ़ चुका है और ओमोस अपनी इस हार का WrestleMania Backlash में होने जा रहे मैच में बदला लेना चाहेंगे।3- WWE सुपरस्टार गंथर View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार गंथर का हाल ही में SmackDown के जरिए मेन रोस्टर डेब्यू कराया गया था। डेब्यू के बाद से ही गंथर कई मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं और इन सभी मैचों में गंथर ने आसान जीत दर्ज की थी। बता दें, गंथर NXT में भी यही कैरेक्टर निभा रहे थे और उनका यह कैरेक्टर काफी गंभीर है।देखा जाए तो गंथर एरीना में एंट्री करने से लेकर मैच लड़ने तक हर समय गुस्से में रहते हैं और वो उनके खिलाफ मैच लड़ने वाले सुपरस्टार्स का बुरा हाल कर देते हैं। भले ही, गंथर का SmackDown में डेब्यू हो चुका है लेकिन अभी तक उनके फिउड की शुरुआत नहीं हुई है और यह देखना रोचक होगा कि उनका मेन रोस्टर में पहला फिउड किस सुपरस्टार के खिलाफ होने वाला है।2- WWE सुपरस्टार बच View this post on Instagram Instagram Postबच एक और WWE सुपरस्टार हैं जिनका हाल ही में SmackDown के जरिए मेन रोस्टर डेब्यू कराया गया है। बता दें, बच का कैरेक्टर काफी गुस्से वाला है और वो डेब्यू के बाद से ही हमेशा गुस्से में दिखाई दिए हैं। बच का गुस्सा इतना खतरनाक है कि वो अपने टीममेट्स शेमस और रिज हॉलैंड पर भी हमला करते हुए दिखाई दे चुके हैं।देखा जाए तो शेमस और रिज हॉलैंड ने बच के गुस्से को कंट्रोल करने की कोशिश जरूर की है लेकिन उन्हें अभी तक इस चीज़ में ज्यादा कामयाबी नहीं मिली है। बता दें, बच SmackDown में डेब्यू के बाद से ही दो मैच लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें इन दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा था और यह देखना रोचक होगा कि वो कब ब्लू ब्रांड में पहली जीत दर्ज कर पाते हैं।1- WWE सुपरस्टार वीर महान View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार वीर महान ने WrestleMania 38 के बाद हुए Raw के एपिसोड के जरिए नए कैरेक्टर में डेब्यू किया था। नए कैरेक्टर में डेब्यू के बाद से ही वीर महान का काफी गुस्से वाला रूप देखने को मिला है। बता दें, वीर महान वापसी के बाद से ही 3 मैच लड़ चुके हैं और इन तीनों मैचों में ही उन्हें जीत मिली थी।हालांकि, ऐसा लग रहा है कि वीर महान केवल मैच नहीं जीतना चाहते हैं बल्कि उन्हें उनके खिलाफ मैच लड़ने वाले रेसलर्स का बुरा हाल करने में ज्यादा मजा आ रहा है। यही कारण है कि वीर महान मैच जीतने के बाद भी अपने प्रतिद्वंदी पर हमला करना बंद नहीं करते हैं। बता दें, वीर महान ने मैच के दौरान अपने कुछ प्रतिद्वंदियों का इतना बुरा हाल कर दिया था कि उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।