Royal Rumble 2023: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 इवेंट अब कुछ दिनों दूर है। इस बड़े शो का आयोजन सालों से हो रहा है और इस बार भी रंबल मैचों को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। मेंस Royal Rumble मैच का काफी बड़ा इतिहास रहा है और फैंस इस मैच के लिए हर साल उत्साहित रहते हैं। WWE ने 2023 के रंबल मैच के लिए कई बड़े नामों का ऐलान कर दिया है। इनमें से कुछ सुपरस्टार्स को जीत के लिए फेवरेट माना जा रहा है। दूसरी ओर कुछ को देखकर लग रहा है कि उनकी जीत नहीं होगी। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने Royal Rumble 2023 मैच में हिस्सा लेने का ऐलान कर दिया है लेकिन उनके जीत के चांस बहुत ज्यादा कम हैं।4- WWE Royal Rumble 2023 मैच में कोफी किंग्सटन के लिए जीतना आसान नहीं होगा View this post on Instagram Instagram Postकोफी किंग्सटन 2023 के Royal Rumble मैच के लिए नाम अनाउंस करने वाले पहले सुपरस्टार थे। किंग्सटन हर साल रंबल मैच में जबरदस्त स्पॉट्स द्वारा फैंस का दिल जीतते हैं। हालांकि, किंग्सटन इस समय टैग टीम डिवीजन में काम कर रहे हैं और उन्हें सिंगल्स स्टार के रूप में अभी पुश नहीं दिया जा रहा है।किंग्सटन के लिए अभी कंपनी के पास बड़े प्लान्स नहीं हैं और इसी कारण साफ तौर पर नज़र आ रहा है कि उनकी जीत नहीं होगी। वो मैच में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं और वो अच्छे स्पॉट्स द्वारा क्राउड को उत्साहित कर रहे हैं। हालांकि, वो इस मुकाबले को जीतने के लिए फेवरेट नहीं हैं।3- सैंटोस इस्कोबार View this post on Instagram Instagram Postसैंटोस इस्कोबार ने थोड़े समय पहले ही SmackDown ब्रांड में डेब्यू किया है। उन्हें अभी मेन रोस्टर पर ज्यादा समय नहीं हुआ है और उन्होंने अभी तक खुद को साबित नहीं किया है। इस्कोबार को इसी कारण Royal Rumble 2023 मैच को जीतने का मौका नहीं मिलना चाहिए।WWE को उन्हें थोड़े समय तक बिल्ड करना होगा और इसके बाद वो अपने टैलेंट द्वारा फैंस को प्रभावित कर पाएंगे। इसी कारण अभी उन्हें इतना बड़ा पुश देना सही चीज़ नहीं होगी। कंपनी के पास उनसे काफी ज्यादा बेहतर विकल्प इस समय मेन रोस्टर में मौजूद हैं।2- बैरन कॉर्बिन View this post on Instagram Instagram Postबैरन कॉर्बिन ने कुछ महीनों पहले एक नए गिमिक में वापसी की थी और वो JBL को अपने मैनेजर के रूप में लेकर आए थे। हालांकि, अभी तक उन्होंने अपने इस गिमिक द्वारा उतना प्रभावित नहीं किया है। कॉर्बिन इस समय हील सुपरस्टार के रूप में नज़र आ रहे हैं और रोमन भी हील हैं।ऐसे में बैरन कॉर्बिन का Royal Rumble 2023 मैच में जीतने का कोई फायदा नहीं है। कॉर्बिन जरूर रोमन को पिन करने वाले आखिरी सुपरस्टार हैं लेकिन WrestleMania जैसे बड़े शो के लिए वो ट्राइबल चीफ के प्रतिद्वंदी के रूप में बेहतर विकल्प नहीं माने जाएंगे। इसी कारण उनकी जीत के चांस कम हैं।1- रे मिस्टीरियोAustin Wrestling (-_•)@TheGarganoWayhappy birthday to one of the most beloved wrestlers the world’s blessed to still see crushing it after all these years. happy birthday, Rey Mysterio!🥳🤍263happy birthday to one of the most beloved wrestlers the world’s blessed to still see crushing it after all these years. happy birthday, Rey Mysterio!🥳🎉🎊💚🤍❤️ https://t.co/uwC4vGBXCmरे मिस्टीरियो को WWE इतिहास के सबसे पसंदीदा बेबीफेस सुपरस्टार्स में गिना जा सकता है। उन्होंने पहले Royal Rumble मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन किया और उन्हें एक बार मुकाबले में जीत भी मिली है। हालांकि, अभी वो अपने करियर के टॉप पर नहीं चल रहे हैं। मिस्टीरियो लगातार संघर्ष कर रहे हैं।डोमिनिक मिस्टीरियो उनकी इस हालत का एक बड़ा कारण हैं। मिस्टीरियो के रंबल मैच जीतने का कोई सेंस भी नहीं है क्योंकि रोमन के साथ उनका कोई स्टोरीलाइन एंगल जारी नहीं है। देखकर साफ लग रहा है कि WWE WrestleMania 39 में डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो के बीच मैच प्लान कर रहा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।