Roman Reigns & Cody Rhodes: WWE में इस समय रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) सबसे बड़े स्टार्स के रूप में सामने आ रहे हैं। चोट के बाद वापसी कर रहे कोडी रोड्स ने रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में जीत हासिल की थी। वो इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) में रोमन रेंस को टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे।इसमें कोई भी शक नहीं है कि फैंस इन दोनों ही स्टार्स का सामना होते हुए देखना चाहते हैं। हालांकि, अभी भी कई ऐसे स्टार्स हैं, जो रोमन रेंस का सामना किसी और से होते हुए देखना चाहते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो कोडी रोड्स के बजाय WrestleMania 39 में रोमन रेंस के लिए बेहतर विरोधी रहते। 4- WWE सुपरस्टार Gunther WrestleMania 39 में Roman Reigns का सामना कर सकते थे View this post on Instagram Instagram Postइंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर ने बेहद कम समय में WWE फैंस के दिल में अपनी जगह बनाई है। फैंस ने उनके और शेमस के बीच हार्ड-हिटिंग मुकाबलों को काफी ज्यादा पसंद किया था। इसके अलावा Royal Rumble 2023 मैच में उनके प्रदर्शन को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था।WWE कोडी की जगह गुंथर को भी रोमन रेंस के साथ स्टोरीलाइन में बुक कर सकता था। उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे दिग्गज को हराकर अपना टाइटल डिफेंड किया है। ऐसे में साफ है कि उनके और रोमन रेंस के बीच भी एक यादगार मैच हो सकता था।3- पूर्व WWE चैंपियन सैथ रॉलिंसSean Slate@slate_s42Seth Rollins’ Game of Thrones inspired entrance and gear was badass1753162Seth Rollins’ Game of Thrones inspired entrance and gear was badass https://t.co/vec42L2BYHपूर्व WWE चैंपियन सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस अपने मेन रोस्टर डेब्यू से एक-दूसरे को अच्छे से जानते हैं। दोनों ही स्टार्स ने द शील्ड ग्रुप के साथ डेब्यू किया था। हालांकि, बाद में सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस के खिलाफ हील टर्न ले लिया था।सैथ रॉलिंस इस समय बेबीफेस कैरेक्टर में नज़र आ रहे हैं और वो लगातार माइंडगेम्स खेलते रहते हैं। ऐसे में WWE उन्हें रोमन रेंस के साथ स्टोरीलाइन में शामिल कर सकता था। इस मैच में वो लगातार माइंडगेम्स खेलकर ब्लडलाइन को परेशान कर सकते थे। ये मैच WrestleMania के मेन इवेंट का हिस्सा बन सकता था।2- पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्लेwith abdullah 🎬🎭🎼🤼‍♀️@withabdullah97from the archiveJohn Cena vs Bobby Lashley for the WWE ChampionshipNote: The match was fairly normal and will not serve the career of #JohnCena or #BobbyLashley in anything.1from the archiveJohn Cena vs Bobby Lashley for the WWE ChampionshipNote: The match was fairly normal and will not serve the career of #JohnCena or #BobbyLashley in anything. https://t.co/6mKakxIH2Bबॉबी लैश्ले रिंग में सबसे खतरनाक स्टार्स में से एक हैं। वो अपने इन-रिंग वर्क से किसी भी स्टार को हरा सकते हैं। उनके और रोमन रेंस के बीच एक दमदार मैच WrestleMania के मेन इवेंट में हो सकता था।बॉबी लैश्ले और रोमन रेंस के बीच इससे पहले भी मैच हो चुका है, लेकिन ये दोनों ही स्टार्स कभी भी चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बने हैं। WWE उन्हें भी WrestleMania के मेन इवेंट में इस्तेमाल कर सकता था। ये मैच भी फैंस के लिए काफी ज्यादा यादगार हो सकता था।1- सैमी ज़ेन Public Enemies Podcast@TheEnemiesPE3This storyline has so many layers to it, but we’re not talking enough about Jimmy Uso revealing his jealousy of Jey and Sami Zayn’s newfound friendship. My man was screaming “THIS YOUR BROTHER?? NAH, I’M YOUR BROTHER”133321468This storyline has so many layers to it, but we’re not talking enough about Jimmy Uso revealing his jealousy of Jey and Sami Zayn’s newfound friendship. My man was screaming “THIS YOUR BROTHER?? NAH, I’M YOUR BROTHER” https://t.co/MPCnv2Tzcpसैमी ज़ेन और रोमन रेंस के बीच स्टोरीलाइन को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। दोनों ही स्टार्स आगामी Elimination Chamber 2023 में एक-दूसरे का सामना भी करने वाले हैं। इस मैच में रोमन रेंस अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नज़र आएंगे। अगर सैमी इस मैच में हार भी जाते हैं, तो WWE उन्हें WrestleMania के मेन इवेंट में शामिल कर सकता है।सैमी ज़ेन को शामिल होने से ये मैच ट्रिपल थ्रेट हो जाएगा और कोडी बिना रोमन रेंस को पिन किए भी चैंपियन बन सकते थे। रोमन रेंस इसके बाद सैमी ज़ेन के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा बन सकते हैं और कुछ समय के लिए टाइटल पिक्चर से भी दूर हो सकते थे। सैमी ज़ेन के होने से WrestleMania का मेन इवेंट और ज्यादा यादगार बन सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।