Brock Lesnar: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 का आयोजन थोड़े दिनों बाद देखने को मिलेगा। इस शो में मेंस रंबल मैच होगा और इस मुकाबले के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस मैच में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी संभव है क्योंकि वो कुछ महीनों से एक्शन से दूर हैं।यहां से वो WrestleMania 39 के लिए अपनी स्टोरीलाइन शुरू कर सकते हैं। कई रेसलर्स हैं, जिन्हें वो कंफ्रंट कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें ब्रॉक लैसनर को वापसी करके Royal Rumble मैच में कंफ्रंट करना चाहिए।4- WWE Royal Rumble 2023 में Brock Lesnar और Gunther को आमने-सामने आना चाहिएPro Wrestling Finesse@ProWFinesse"You can tell he's one of the best to ever do it. If I get a chance to get in the ring with him, I would gladly take it."- Gunther on Brock Lesnar [Battleground Podcast]2240149"You can tell he's one of the best to ever do it. If I get a chance to get in the ring with him, I would gladly take it."- Gunther on Brock Lesnar [Battleground Podcast] https://t.co/pm0QyKiMEOगुंथर ने डेब्यू के बाद से लगातार अपने प्रदर्शन द्वारा प्रभावित किया है और उनका यह प्रदर्शन जारी रह सकता है। वो Royal Rumble मैच में एंट्री करने वाले हैं और यहां वो अपनी ताकत का प्रदर्शन करके डॉमिनेट कर सकते हैं। बाद में ब्रॉक लैसनर आकर उन्हें कंफ्रंट कर सकते हैं।ब्रॉक लैसनर और गुंथर के WrestleMania में संभावित मैच की रिपोर्ट्स भी सामने आई थी। ऐसे में दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच कंफ्रंटेशन देखने को मिल सकता है। गुंथर जैसे नए स्टार का दिग्गज के खिलाफ आना रोचक रहेगा और वो एक-दूसरे को यहां कड़ी टक्कर दे सकते हैं।3- ब्रॉन स्ट्रोमैनSheamus@WWESheamusYou wanted a Monster workout? You gettin’ The Monster of all Monsters workout!! It’s only bloody Braun Strowman’s #BraveChange this Friday!!! Sub2See.. youtube.com/@CelticWarrior…2348155You wanted a Monster workout? You gettin’ The Monster of all Monsters workout!! It’s only bloody Braun Strowman’s #BraveChange this Friday!!! Sub2See.. youtube.com/@CelticWarrior… https://t.co/XZyegKD2aLब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर पहले काफी बड़े दुश्मन रहे हैं और दोनों कई बार रिंग में एक-दूसरे के खिलाफ नज़र आ चुके हैं। दोनों ही साइज में बड़े हैं और वो अपनी ताकत का उपयोग करने के लिए मुख्य रूप से जाने जाते हैं। दोनों ही स्टार्स रंबल मैच में आमने-सामने आ सकते हैं।SmackDown के आखिरी एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है और वो आसानी से शायद ही इस मैच से एलिमिनेट होंगे। ऐसे में ब्रॉक लैसनर वापसी करके रंबल मैच का हिस्सा बन सकते हैं और यहां स्ट्रोमैन के साथ उनकी लड़ाई देखने को मिल सकती है। फैंस को यह चीज़ पसंद आएगी।2- कोडी रोड्सDiamond Dallas Page@RealDDPReady for the return of @CodyRhodes109168Ready for the return of @CodyRhodes💥💎 https://t.co/StIj5nnNnvकोडी रोड्स ने हाल ही में वापसी का ऐलान किया है। वो Royal Rumble मैच में नज़र आएंगे और यहां पर वो धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं। ब्रॉक लैसनर अगर वापसी करते हैं, तो फिर कोडी रोड्स के साथ उनका कंफ्रंटेशन देखने को मिल सकता है। रोड्स अब पहले से बेहतर हो गए हैं।वो साबित कर चुके हैं कि उनमें टॉप स्टार बनने के गुण हैं। इसी वजह से WWE उन्हें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ ला सकता है। इससे रोड्स को फायदा मिलेगा और उनका कद बढ़ेगा। साथ ही दोनों अलग-अलग रेसलिंग स्टाइल के सुपरस्टार्स को आपस में लड़ते हुए देखना खास रहेगा।1- बॉबी लैश्लेJust Talk Wrestling@JustTalkWrestleWould you want to see another Bobby Lashley WWE Championship run?3137129Would you want to see another Bobby Lashley WWE Championship run? https://t.co/czC3d2OOvNबॉबी लैश्ले ने Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान थोड़े समय पहले कर दिया था और उन्हें देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं। ब्रॉक लैसनर ने उन्हें Crown Jewel 2022 में हराया था और मैच के बाद लैश्ले ने द बीस्ट पर बुरी तरह अटैक किया था। इसका बदला वो अब लेना चाहेंगे।ब्रॉक लैसनर वापसी करके बॉबी लैश्ले का सामना कर सकते हैं और उन्हें कड़ी टक्कर दे सकते हैं। साथ ही मैच में हार के बाद हुए हमले का बदला ले सकते हैं। फैंस को यह स्टोरीलाइन एंगल पसंद आएगा और इससे दोनों के बीच की स्टोरीलाइन का आखिरी मैच बिल्ड किया जा सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।