Brock Lesnar: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने साल 2002 में WWE में अपना डेब्यू किया था और आते ही उन्हें बहुत बड़े सुपरस्टार के रूप में प्रदर्शित किया जाने लगा। 2004 में कंपनी छोड़ने तक वो मल्टी-टाइम वर्ल्ड चैंपियन होने का गौरव हासिल कर चुके थे और उसके करीब 8 साल बाद धमाकेदार अंदाज में रिटर्न किया।लैसनर ने अपने करियर में द अंडरटेकर और ट्रिपल एच जैसे दिग्गजों को मात दी है, लेकिन ऐसे कई नामी सुपरस्टार्स हैं जिनके साथ उनका मैच कभी नहीं हो पाया। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे जिनके साथ Brock Lesnar का मैच जरूर होना चाहिए था।#)WWE सुपरस्टार Batista से कभी नहीं हुआ Brock Lesnar का मैचSalil@thescousefoodie@WWE for once I had hoped to see @BrockLesnar face @DaveBautista at WM. :( These two have never faced each other 1 on 1 in the WWE.@WWE for once I had hoped to see @BrockLesnar face @DaveBautista at WM. :( These two have never faced each other 1 on 1 in the WWE.बतिस्ता और Brock Lesnar, दोनों की गिनती बहुत तगड़े सुपरस्टार्स में की जाती है और ये बात आपको चौंका सकती है कि WWE की डेवलपमेंटल ब्रांड रही OVW में उनकी सिंगल्स मैच में भिड़ंत हुई थी, लेकिन मेन रोस्टर पर फैंस कभी उन्हें एक-दूसरे से वन-ऑन-वन मैच में लड़ते नहीं देख पाए।बतिस्ता और लैसनर ने कुछ ही सालों तक WWE में एकसाथ काम किया, लेकिन उनकी स्किल्स और ताकत को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि फैंस उनके बीच मैच को किसी हालत में मिस नहीं करते। लैसनर अब भी एक रेसलर के तौर पर एक्टिव हैं, लेकिन बतिस्ता रिटायर हो चुके हैं। अगर बतिस्ता, लैसनर के खिलाफ एक मैच के लिए वापस आए होते तो उनकी ये भिड़ंत प्रो रेसलिंग यूनिवर्स में तहलका मचा सकती थी।#)स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिनJust Talk Wrestling@JustTalkWrestle20 years ago today, Stone Cold Steve Austin walked out on WWE before Monday Night Raw went on the air Frustrated with his creative direction and unhappy that he was set to face Brock Lesnar in a King of The Ring Qualifier, he left for home and didn't return for months.2703620 years ago today, Stone Cold Steve Austin walked out on WWE before Monday Night Raw went on the air Frustrated with his creative direction and unhappy that he was set to face Brock Lesnar in a King of The Ring Qualifier, he left for home and didn't return for months. https://t.co/QSlsY3RwOyस्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन एटीट्यूड एरा में WWE के हीरो रहे, लेकिन 2003 में गर्दन की चोट के कारण रिटायर हो गए थे। इस बात से शायद आप वाकिफ ना हों कि WrestleMania 19 से पहले ऑस्टिन के सामने Brock Lesnar के खिलाफ मैच का ऑफर रखा गया था, जहां दोनों को किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के क्वालिफायर मैच में आमने-सामने आना था।उस मैच में ऑस्टिन से कहा गया था कि उन्हें हार के लिए बुक किया जाएगा, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। कुछ समय बाद एक इंटरव्यू में ऑस्टिन कहा कि उन्हें उस मैच को स्वीकार कर लेना चाहिए था। दोनों उस समय प्रो रेसलिंग जगत में बहुत फेमस थे और उनका ये मैच जाहिर तौर पर आइकॉनिक बन सकता था।#)द ग्रेट खलीDwaun Marshall@DwaunM2000My answer to Who would win, Brock Lesnar or The Great Khali? quora.com/Who-would-win-…My answer to Who would win, Brock Lesnar or The Great Khali? quora.com/Who-would-win-…Brock Lesnar साल 2004 में WWE छोड़ चुके थे, जिसके करीब 2 साल बाद द ग्रेट खली का डेब्यू हुआ। भारतीय सुपरस्टार ने आते ही द अंडरटेकर समेत बड़े-बड़े दिग्गजों को डॉमिनेट करना शुरू कर दिया था, मगर 2012 में लैसनर की वापसी तक खली एक जॉबर रेसलर बन चुके थे।खली अपने करियर के चरम समय में किसी भी सुपरस्टार को मात देने का दमखम रखते थे। एक तरफ Brock Lesnar की एथलेटिक एबिलिटी और द ग्रेट खली की ताकत की टक्कर उनके मैच को बहुत धमाकेदार बना सकती थी। खली को गिराना बहुत लंबे और तगड़े सुपरस्टार्स के लिए भी बहुत मुश्किल काम हुआ करता था, इसलिए ये देखना दिलचस्प होता कि वो 7 फुट से लंबे खली की चुनौती से पार पाने के लिए क्या करते।#)ऐजAdam (Edge) Copeland@EdgeRatedRI may be vintage but I still got wheels242791326I may be vintage but I still got wheels https://t.co/0neJ5AtTvnBrock Lesnar के WWE में डेब्यू से पहले ही ऐज काफी फेम हासिल कर चुके थे। साल 2002 में उनके बीच दुश्मनी का एंगल शुरू हुआ, जहां उन्होंने एक टैग टीम मैच और हैंडीकैप मैच में रिंग शेयर की थी मगर कभी वन-ऑन-वन मैच में आमने-सामने नहीं आए।2004 में द बीस्ट ने कंपनी छोड़ने का फैसला लिया, लेकिन 2012 में उनकी वापसी के समय तक रेटेड-आर सुपरस्टार रिटायर हो चुके थे, मगर ऐज की 2020 में वापसी के बाद इस स्टोरीलाइन पर काम किया जा सकता था। ये मैच फैंस के लिए किसी ड्रीम मैच से कम नहीं है, लेकिन अब ऐज रिटायरमेंट के करीब आते जा रहे हैं, इसलिए लोगों की इच्छा को पूरा करने के लिए WWE को इस मैच के प्लान पर जरूर विचार करना चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।