WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2021 का सफलतापूर्वक समापन हो गया है। इस इवेंट में कई अच्छे मैच देखने को मिले थे और अब WWE अपने अगले पीपीवी के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाना चाहेगा। Survivor Series के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और बिग ई (Big E) के बीच मैच देखने को मिला था। इस चैंपियन vs चैंपियन मैच ने काफी प्रभावित किया। दोनों सुपरस्टार्स ने मिलकर मैच को खास बनाया।WWE@WWEHis Universe.#SurvivorSeries @WWERomanReigns @WWEBigE @HeymanHustle9:59 AM · Nov 22, 20215739913His Universe.#SurvivorSeries @WWERomanReigns @WWEBigE @HeymanHustle https://t.co/zpNqU9fyE7इस मैच के अंत में रोमन रेंस ने स्पीयर लगाकर जीत दर्ज की। उन्होंने मैच में चीटिंग नहीं की और अपने दम पर WWE चैंपियन को हराया। अब वो SmackDown में अपनी अलग स्टोरीलाइन में नजर आएंगे। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो रोमन रेंस के साथ यूनिवर्सल टाइटल की दुश्मनी में नजर आ सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो रोमन रेंस के साथ Survivor Series के बाद स्टोरीलाइन की शुरुआत कर सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनरShadow Bit Gaming@ShadowBitGamin1Like this tweet if you are a big fan of Brock Lesnar.#BrockLesnar4:59 AM · Nov 12, 202130427Like this tweet if you are a big fan of Brock Lesnar.#BrockLesnar https://t.co/0m1Mr3fOo0ब्रॉक लैसनर कुछ समय पहले तक सस्पेंशन की वजह से एक्शन से दूर थे। Survivor Series 2021 के दौरान एक बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा WWE ने बताया कि लैसनर का सस्पेंशन अब खत्म हो गया है। द बीस्ट ने Crown Jewel 2021 के बाद गुस्से में आकर SmackDown के एपिसोड में तबाही मचा दी थी। बाद में इसी कारण उन्हें सस्पेंड कर दिया था और अब वो कभी भी वापसी कर सकते हैं। रोमन रेंस के साथ उनकी दुश्मनी का अंत नहीं हुआ है।SmackDown के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर वापसी कर सकते हैं। वो आकर रोमन रेंस को चैलेंज कर सकते हैं और एक बार फिर दुश्मनी की शुरुआत कर सकते हैं। दोनों के बीच हर कोई एक बार फिर मैच देखना चाहेगा क्योंकि उनके अंतिम मुकाबले का अंत थोड़ा विवादित रहा था। अगर ब्रॉक सस्पेंड नहीं होते तो उनकी रेंस के साथ दुश्मनी चलती। अब लैसनर पर से सस्पेंशन हट गया है और उनके पास आकर रोमन से बदला लेने का मौका रहेगा। वो मौके का फायदा उठाना चाहेंगे।