WWE WrestleMania 38 इवेंट के लिए हर कोई काफी उत्साहित नजर आ रहा है। इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) को बड़ा और खास बनाने की प्लानिंग की जा रही है। इसी वजह से कुछ शानदार मैचों का ऐलान देखने को मिल गया है और कुछ अन्य बड़े मैच भी तय होते हुए नजर आ सकते हैं। इस इवेंट में बड़े WWE सुपरस्टार्स नजर आएंगे।WrestleMania 38 के बाद सुपरस्टार्स अपनी स्टोरीलाइंस जारी रखते हुए या एक नई शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। हालांकि, कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो WrestleMania 38 में हिस्सा लेने के बाद एक ब्रेक पर जा सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो WrestleMania 38 के बाद ब्रेक पर जा सकते हैं।4- WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के पास इस समय WWE चैंपियनशिप है और वो WrestleMania में एक बड़ा मैच लड़ने वाले हैं। वो WrestleMania 38 के मेन इवेंट में रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ेंगे। इस मैच के लिए जबरदस्त तरीके से स्टोरीलाइन चली है और इसी कारण फैंस मुकाबले के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं। ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का यह मैच अच्छा रह सकता है।SummerSlam 2021 में वापसी के बाद से ब्रॉक लैसनर लगातार शोज़ में नजर आ रहे हैं। वो SmackDown और Raw के एपिसोड में दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने कई मैच भी लड़े हैं। लैसनर अमूमन ज्यादा अपीयरेंस नहीं देते थे लेकिन वापसी के बाद से वो लगातार शोज़ का हिस्सा बन रहे हैं। इसी कारण उन्हें ब्रेक पर भेजा जा सकता है।अगर रोमन रेंस के खिलाफ मैच में उनकी हार होती है तो फिर वो WrestleMania 38 के बाद आराम ले सकते हैं। वो सीधा SummerSlam के पहले वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं। इस बीच लैसनर का WWE में बड़ा किरदार नहीं रहेगा और इसी कारण वो आराम करने का निर्णय ले सकते हैं।